गोल बाजार के किराना दुकान में चोरी की वारदात, सीसीटीवी में कैद हुई घटना


शहडोल। 

जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है। नगर के गोल बाजार स्थित महेश राय के दुकान में बीते रात्रि एक अज्ञात चोर ने छत की एल्बस्टर सीट तोड़कर अंदर धावा बोला। जहां से उसने गल्ले से हजारो रुपए पार कर दिया। किराना दुकान में वारदात को अंजाम देने के साथ ही बगल में स्थित प्रकाश कासवानी के गल्लां दुकान में भी चोर ने धावा बोला। वहाँ से भी गल्ले से हजारो रुपए पार करने के बाद वह भाग गया। लेकिन उसकी यह करतूत इस बार किराना दुकान में लगे सी सी टीवी कैमरे में कैद हो गईं। उसमे दिखाई देने वाला आरोपी पूर्व में उसी किराना दुकान में काम करता था। जिसका नाम भी सामने आया है। 

विदित हो की कुछ माह पूर्व बीते 8 एवं 9 अप्रैल की दरमियानी रात भी महेश राय की किराना दुकान में चोरी की वारदात हो चुकी हैं। तब भी छत की एल्बस्टर सीट तोड़कर ही चोरों ने दुकान के अंदर प्रवेश किया था। और वहाँ से नकद समेत करीब 50 हजार रुपए से अधिक कीमत का किराना सामान पार कर दिया था। उक्त चोरी के आरोपी भी आज तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पहली घटना की शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन चोर पकड़ा नहीं गया अब दुबारा चोरी की घटना उसी दुकान में घट गई है। पता चला हैं कि किराना दुकान में पूर्व में हुईं चोरी के बाद दुकान संचालक ने वहाँ सी सी टी वी कैमरा लगवा लिया था। जिससे इस बार चोर की करतूत कैमरे में कैद हो गईं। ऐसा क्यास लगाया जा रहा हैं कि पूर्व में भी इसी आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा। 

माफी मांगे जीतू पटवारी नहीं तो बहनों के सम्मान में भाई उतरेंगे मैदान में- रामनारायण मिश्रा


शहडोल

जिले के भारतीय जनता पार्टी मंगल गोहपारू के भाजपा में कई पदों का निर्वहन कर चुके मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष तथा वर्तमान में किसान मोर्चा के जिले के महामंत्री के दायित्व का निर्वहन कर रहे रामनारायण मिश्रा ने आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के विवादित बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की, बहनों को शराबी बताने वाले जीतू पटवारी प्रदेश के सभी बहनों से माफी मांगे, अन्यथा बहनों के सम्मान में भाई भी उतरेंगे मैदान में, आपको बता दें यह वही रामनारायण मिश्रा है जिन्होंने कांग्रेस पार्टी की 15 महीना के सरकार के झूठी ऋणमाफ़ी  के विरोध में कांग्रेस सरकार के रहते किसानों के साथ वादा खिलाफी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर शहडोल में धरना प्रदर्शन कर अग्रणी भूमिका किसान मोर्चा के साथ निभाई थी, रामनारायण मिश्रा ने कहा बहनों के सम्मान में किसी  को अभद्र टिप्पणी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा जहां हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहनों के लिए नित् नई योजनाएं बनाकर उन्हें सशक्त बनाने का काम कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के जिम्मेदार लोग उन्हें शराबी बताकर उनका अपमानित करने का काम कर रहे हैं, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बुखार से पीड़ित छात्रावास के छात्र की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप


शहडोल

संभागीय मुख्यालय के पुलिस लाइन पटेल नगर के पास संचालित सीनियर अनूसूचित जाति छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे कक्षा दसवीं के छात्र राजा प्रजापति पुत्र स्व. मथुरा प्रजापति (15) निवासी बोड़री की बीमारी से उपचार के दौरान मेडिकल कालेज जबलपुर में 23 अगस्त को मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को छात्र की तबियत इतनी बिगड़ गई कि उसे जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। यहां जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया और वहां मौत हो गई। छात्र को बुखार आ रहा था, इसके बाद उसे निमोनिया हो गया, हालत ऐसी बिगड़ी की डॉक्टर भी नहीं बचा पाए।

स्वजनों का अरोप है कि यहां के अधीक्षक रमेश द्विवेदी ने छात्र के समय पर उपचार नहीं दिलाया और जब उसकी हालत बिगड़ गई, तब अस्पताल लेकर गए हैं। यहां छात्रों ने भी बताया कि राजा को कई दिन से बुखार आ रहा था और उसने बताया भी लेकिन उसे हल्के से लिया और जब हालत बिगड़ने लगी तो अस्पताल लेकर गए जिसके कारण मौत हो गई है। मृतक के माता-पिता दोनों इस दुनिया में नहीं है। एक बहन है और दोनों-भाई बहन चाचा-चाची के संरक्षण में पल रहे थे

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय वृद्धि और तकनीकी सुधार की मांग पर सौपा ज्ञापन


शहडोल

जिले के ब्यौहारी के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने कामकाज में आ रही समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहनकर ब्यौहारी तहसील कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया और मांग की कि उनके मानदेय को पोषण ट्रेकर और संपर्क ऐप से न जोड़ा जाए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पोषण ट्रेकर और मध्यप्रदेश के विशेष संपर्क ऐप में एक जैसी जानकारी दर्ज करनी पड़ती है, जिससे उन्हें दोहरा काम करना पड़ता है। इससे न सिर्फ समय और संसाधनों की बर्बादी होती है, बल्कि उनकी कार्यक्षमता और मनोबल पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुषमा शर्मा ने कहा, “हम दोनों ऐप्स में बार-बार एक ही जानकारी डालने को मजबूर हैं। इंटरनेट की धीमी गति के कारण हमें घंटों संघर्ष करना पड़ता है और कई बार वेतन में कटौती भी हो जाती है।” कार्यकर्ताओं ने बताया कि ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में यह समस्या और भी गंभीर है, जहां तेज इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। इस वजह से गणनाएं और रिपोर्टिंग सही ढंग से नहीं हो पाती।

गौरतलब है कि 9 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी केंद्र बंद हड़ताल के दौरान भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने मुद्दे उठाए थे, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने अन्य समस्याओं के साथ-साथ मानदेय में वृद्धि की मांग भी रखी और मुख्यमंत्री व महिला एवं बाल विकास मंत्री से इस पर तत्काल संज्ञान लेने की अपील की।

सीवर लाइन की खुदाई से जगह जगह गड्ढे, जनता हो रही है परेशान, ठेकेदार की लापरवाही


शहडोल

शहर के कई इलाकों में सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है, लेकिन इस काम के कारण सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। जगह-जगह खोदे गए गड्ढे, जिनमें बरसात का पानी भर गया है, आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। इन गड्ढों की वजह से आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं, जिससे लोग घायल हो रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों को जनता की इस परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। शहर की सड़कों पर बने ये गहरे गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने से इनकी गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, जिससे कई बार वाहन चालक अचानक गिर जाते हैं।

इस समस्या की सबसे बड़ी वजह जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों की लापरवाही है। सीवर लाइन का काम शुरू तो कर दिया गया, लेकिन सड़कों की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। काम पूरा होने के बाद भी गड्ढों को वैसे ही छोड़ दिया गया है। जनता की शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शहर की जनता प्रशासन से यह मांग कर रही है कि सीवर लाइन का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए और सड़कों की मरम्मत तुरंत करवाई जाए। लोग यह भी चाहते हैं कि लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।

ABVP कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी FIR की निष्पक्ष जांच करने प्रतिनिधि मण्डल ने आईजी को सौपा ज्ञापन 

*प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी का भड़काऊ भाषण वायरल, सीसीटीवी फुटेज छुपा रहा है प्रबंधन*


शहडोल

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (आईजीएनटीयू) में 14 और 15 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम पर उपद्रव हो गया। एबीवीपी का आरोप है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफेसरों के उकसावे पर संदिग्ध शोधार्थियों और असामाजिक तत्वों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं और संगठन मंत्री पर हमला कर मारपीट की।

सीसीटीवी फुटेज छुपा रहा है प्रबंधन*

एबीवीपी जिला संयोजक प्रणव मिश्रा ने पुलिस महानिरीक्षक शहडोल संभाग को लिखे पत्र में कहा है कि घटना के समय सीसीटीवी और वीडियो फुटेज मौजूद हैं, जो यह साफ करते हैं कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण था और उपद्रव संदिग्ध शोध प्रवेशार्थियों ने किया। पत्र में आरोप लगाया गया है कि इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भूमिनाथ त्रिपाठी, विकास सिंह, संतोष कुमार सोनकर और तरुण ठाकुर की भूमिका संदिग्ध है।

*प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी का भड़काऊ भाषण वायरल*

एबीवीपी ने कहा कि दुख की बात यह है कि इस घटना के बाद स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी ने भड़काऊ भाषण देकर उन असामाजिक तत्वों का महिमामंडन किया, जिन्होंने उपद्रव और मारपीट की थी, इसलिए उनपर भी उचित धाराओं के तरह रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाए। एबीवीपी का यह भी आरोप है कि पीड़ित पक्ष होने के बावजूद उन्हीं पर झूठी और निराधार एफआईआर दर्ज कर दी गई, जिसका उद्देश्य संगठन को दबाना और आंदोलन को कमजोर करना है।

एबीवीपी ने आईजी शहडोल से मांग की है कि, छात्रों और कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठी एफआईआर को तत्काल निरस्त किया जाए। मारपीट और उपद्रव में शामिल संदिग्ध प्रोफेसरों व छात्रों पर निष्पक्ष जांच कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाई जाएं। पत्र में एबीवीपी ने कहा है कि यदि इस मामले में जल्द निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन बड़ा आंदोलन करेगा।

*आखिर ये उपद्रवी तत्व वहाँ कर क्या रहे थे?*

एबीवीपी का कहना है कि 14 अगस्त की रात से ही सूचना मिल रही थी कि कुछ संदिग्ध शोधार्थी और असामाजिक तत्व एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं। आशंका के बावजूद न तो विश्वविद्यालय प्रशासन और न ही पुलिस ने उनकी रोकथाम की। एबीवीपी का आरोप है कि इन उपद्रवियों का छात्रों या संगठन से कोई संबंध नहीं था, बल्कि इन्हें पूरी तैयारी के साथ विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों द्वारा भेजा गया ताकि आंदोलन को बदनाम किया जा सके और शांतिपूर्ण प्रदर्शन को हिंसक मोड़ दिया जा सके। एबीवीपी का कहना है कि चूंकि संगठन प्रशासनिक अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चला रहा था, इसलिए सोची-समझी साज़िश के तहत इन उपद्रवियों का सहारा लिया गया।

लकड़ी काट रहा युवक पेड़ से गिरा, हुई मौत, 24 घंटे बाद मिला शव


शहडोल

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बंधाबाजार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां लकड़ी काटने पेड़ पर चढ़ा युवक गिरकर मौत का शिकार हो गया। मृतक नानदाऊ कोल (40) घर से लकड़ी लेने जंगल की ओर गया था। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन पूरी रात कोशिशों के बावजूद कुछ पता नहीं चल सका। अगली सुबह परिजन जब घर के पास स्थित प्लांटेशन पहुंचे तो नानदाऊ का शव एक पेड़ के नीचे पड़ा मिला। परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि नानदाऊ पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काट रहा था, तभी जिस डाल पर वह खड़ा था, वह अचानक टूट गई और वह नीचे गिर गया। गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस को शव के पास एक टूटी हुई सूखी डगाल भी मिली है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना से गांव और मृतक का परिवार गहरे सदमे में है।

युवक को सर्प ने ड़सा, नही पहुँची एम्बुलेंस, अस्पताल ने नही मिले डॉक्टर, हुई मौत


शहडोल

जिले के जैतपुर विकासखंड के घोघरी गांव में सांप के काटने से युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि समय पर 108 एंबुलेंस और उपचार न मिलने से युवक की जान गई। जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय बबरु बैगा को घर में सोते समय जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनों ने तत्काल 108 पर कॉल किया, लेकिन दो घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। बाद में रात करीब 12 बजे पुलिस की डायल-100 ने पहुंचकर युवक को जैतपुर अस्पताल पहुंचाया, तब तक वह बेहोश हो चुका था। परिजनों का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं थे, केवल नर्सिंग स्टाफ ने यह कहकर मदद करने से हाथ खड़े कर दिए कि इंजेक्शन डॉक्टर ही लगाएंगे। मजबूर होकर परिजन निजी वाहन से युवक को जिला अस्पताल शहडोल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जैतपुर अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर परस्ते अक्सर ड्यूटी पर अनुपस्थित रहते हैं। वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश मिश्रा ने कहा है कि मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

करंट से नवविवाहिता की मौत, पुलिस जांच मे जुटी


शहडोल

जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत झींक बिजुरी चौकी के ममरा गांव में करंट हादसे में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय माया रजक पति कृष्ण कुमार घर में साफ-सफाई कर रही थी। इस दौरान चल रहे कुलर के ऊपर रखे सामान को उठाते समय उसे करंट का तेज झटका लगा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने तुरंत बिजली का पावर बंद किया, लेकिन तब तक महिला की सांसें थम चुकी थीं। चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। झींक बिजुरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामपाल सिंह ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। चूंकि मामला नवविवाहिता की मौत से जुड़ा है, इसलिए आगे की जांच एसडीओपी स्तर पर की जाएगी।

10 स्कूली वाहनों पर पुलिस ने लगाया जुर्माना


शहडोल

यातायात पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत स्कूली वाहनों की जांच की, जिसमें 35 वाहनों की जांच के दौरान 10 वाहनों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर जुर्माना लगाया गया। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात प्रभारी शिवेंद्र राम भगत एवं सूबेदार प्रियंका शर्मा द्वारा की गई। जांच का मुख्य उद्देश्य स्कूली वाहनों की सुरक्षा मानकों और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना था। उन्होंने कहा, सीखने और जागरूकता फैलाने के लिए यह आवश्यक है कि हम नियमित जांच करें। सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। जांच के दौरान कॉन्वेंट स्कूल के सामने स्थित 35 स्कूली वैन की बारीकी से जांच की गई, जिसमें से 10 वाहनों में आवश्यक कागजात और सुरक्षा मानकों की कमी पाई गई। सूबेदार प्रियंका शर्मा ने बताया कि इस दौरान इन 10 वाहनों से कुल पांच हजार रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया है।

 आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा, घर-गए तिरंगा अभियान को सफल बनाए- दीपिका शुक्ला 


अनूपपुर

आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत दीपिका शुक्ला पेसा मोबलाइजर ग्राम करकी जनपद जयसिंहनगर ने बताया की 15 अगस्त 2025 तक हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है,  दीपिका ने लोगो से आह्वान किया है की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा  के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करे। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। सभी लोग सेल्फी विथ तिरंगा लेकर लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य करे, यह देश के लिए गौरव की बात है।

दीपिका ने कहा है हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान को लोग वार्ड, नगर व गांव-गांव जे घर-घर में पहुँचकर तिरंगा लहराने के प्रति लोगो को जागरूक करने का प्रयास करें, जिससे उनके मन मे देश प्रेम जगेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज गौरव का प्रतीक है और लोगों को इसका सम्मान करना चाहिए। यह पहल लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करेगी, जिससे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना का संचार होगा। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इस अभियान को सफल बनाने में सभी लोग साथ दे। यह हर एक नागरिक का कर्तव्य है। युवाओं की टोली बनाकर अभियान को पूरा करने में सहयोग दे। 

अनेक अत्याचारों, संघर्षों और बलिदानों के बाद मिली आज़ादी का ये 79वां वर्ष है। आइए इस वर्ष अपने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए हम इस अभियान में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग मनाए।

पानी निकालते कुएं में गिरी महिला, हुई मौत


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के रेऊसा गांव मे पानी निकलते समय कुएं मे गिर कर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम श्यामकली सिंह गोड़ पिता मक्खू सिंह गोड 72 निवासी रेउसा बताया गया है। जोकि अपने घर के कुएं से पानी निकाल रही थी, तभी वह अनियंत्रित होकर अंदर गिर गई। कुएं से तेज आवाज सुन कर परिजन दौड़ कर आये और श्यामकली को कुएं से बाहर निकलने का प्रयास किया। कुछ देर बाद वृद्धा को निकाल भी लिया गया परंतु तब तक देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

युवती की तस्वीर का दुरुपयोग कर बनाई फर्जी आईडी 2 आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

थाना सोहागपुर में एक युवती द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘इंस्टाग्राम’ पर उसकी व्यक्तिगत छवि को क्षति पहुँचाने के उद्देश्य से बनाई गई फर्जी आईडी की शिकायत की गई थी।

शिकायत में बताया गया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर युवती की तस्वीरों का दुरुपयोग करते हुए फर्जी आईडी बनाई गई, जिसमें फरियादिया की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो पोस्ट कर सामाजिक छवि को ठेस पहुँचाई गई। इन फर्जी आईडी के माध्यम से युवती के परिजनों और जान-पहचान के लोगों को जोड़ा गया और लगातार अश्लील सामग्री प्रसारित की जा रही थी। आवेदन पर थाना सोहागपुर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में मो. इमरान खान पिता वसीम खान, उम्र 23 वर्ष, निवासी पान तलैय्या, जबलपुर, श्रेय रजक पिता सुरेश रजक, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम बिलहरी, थाना अधारताल, जबलपुर, उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध आईटी एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया।

 सिंगल यूज़ प्लास्टिक जप्त, 3500 रूपए का लगा जुर्माना 


शहडोल 

जिला मुख्यालय शहडोल के वार्ड क्रमांक 12 सब्जी मंडी स्थित 15 दुकानों से लगभग 9 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जप्त कर 3500 रूपए का जुर्माना लगाया गया, साथ ही दुकानदारों को समझाईस दी गई कि सिंगल यूज़ पॉलिथीन का उपयोग नहीं करें पॉलीथिन की जगह कपड़े/ज़ूट के थैली का उपयोग करें। कार्यवाही में नगर पालिका से स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह, अनिल कुमार महोबिया, स्वच्छता उप पर्यवेक्षक भूपेश कोहरे संतोष लखेरा, आनंद यादव, विनय एवं क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से विश्वनाथ वर्मा अशोक शर्मा बालेंद्र सिंह तुलसीदास कामता प्रसाद, जिला पंचायत से दिनेश मिश्रा ज़िला समन्वयक एसबीएम की भूमिका रही।

केवाईसी में लापरवाही, 35 पंचायत सचिव व जीआरएस को नोटिस जारी


शहडोल

जनपद पंचायत ब्यौहारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय सिंह ने पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों (GRS) की कार्यशैली पर सख्त रुख अपनाते हुए समग्र ई-केवायसी कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस लापरवाही को लेकर 35 पंचायतों के सचिव और GRS को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। सीईओ विजय सिंह ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि जिन पंचायतों में समग्र ई-केवायसी कार्य में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है, उनके जिम्मेदार पदाधिकारी 2 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करें, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

जनकपुर, जमुनी, नौढ़िय, मगरदहा, दलको कोठार, कुओं, धधोकुई, चचाई, सुखाड, गोदारी, हिरवार, चरखरी, बुड़वा, समान, धरीनं.2, खड्डा, तिखवा, पपौंध, ओदरी, आखेटपुर, पपोंड, वैरिहाई, गाढ़ा, भन्नी, महदेवा, खुटेहरा, चरका, साखी, सरसी, चौरी, खैरा, तेदुआ, पपरेड़ी और देवरी शामिल है । सरकारी योजनाओं के पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए समग्र ई-केवायसी जरूरी है। अगर इसमें कोताही बरती गई तो अब कड़ी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे।

एकेडमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स व इनर व्हील के बैनर तले सीपीआर के दी ट्रेंनिंग


शहडोल

जिला अस्पताल शहडोल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील हथगेल के द्वारा इनर व्हील विराट की सदस्यों एवं शिवानी पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं व अन्य उपस्थित जनों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में इनर व्हील क्लब की सचिव ज्योतिका श्रीवास्तव ने बताया कि आज हमारी संस्था द्वारा जिला चिकित्सालय में जाकर सीपीआर के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर सुनील हथगेल ने बताया कि सीपीआर एक जीवनदान है, इसे जानना बहुत जरूरी है कि कैसे हम सीपीआर के माध्यम से किसी के जीवन को बचा सकते हैं, लेकिन सही और अच्छे तरीके से डॉक्टर हथगेल ने बताया कि सीपीआर देते समय हमारी पोजीशन कैसी होनी चाहिए, कितने समय तक कितनी बार हमें सीपीआर देना है, स्टेप बाय स्टेप उन्होंने हमें सीपीआर देने का तरीका बताया, कार्यक्रम में जिला अस्पताल के सीनियर डॉक्टर टी एन चतुर्वेदी, डॉ उमेश नामदेव, डॉ विसनदासानी, डॉ सुधा नामदेव, कपिल चतुर्वेदी एवं इनर व्हील विराट की अध्यक्ष गीतिका खोडियार, उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, सचिव ज्योतिका श्रीवास्तव, एडिटर हिमांशी गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीतू मौर्य, आइ एस ओ संध्या शर्मा, क्लब की सदस्य दीपिका निगम, रुखसाना खान, दशमीत कौर, मीना श्रीवास्तव, रत्ना गुप्ता व अन्य सम्मिलित रहे।

बागेश्वर पूजन, आस्था के महाकुंभ में 12 वैश्य जोड़े सहित हजारों कसौधन वैश्य बंधुओ ने लगाई डुबकी

*महोत्सव में शिव भक्तों ने किया अभिषेक*


शहडोल

सावन मास के इस पावन अवसर पर जहां जगह-जगह भोलेनाथ के भक्त अपने अलग-अलग अंदाज में भक्ति भाव में जुटे हुए हैं, वहीं कोलांचल नगरी बुढार के सिंधी धर्मशाला मे संभाग के वैश्य समाज द्वारा बाबा बागेश्वर का अभिषेक पूजन बड़े धूमधाम से किया गया। भोलेनाथ की भव्य झांकी सजाकर शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था, बोल बम के जयकारो के साथ निकली शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु जमकर झूमे एवं नगर के वरिष्ठ जनो ने जगह-जगह कहीं पुष्प वर्षा कर तो कहीं शोभायात्रा मे शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

बुढार मे बाबा बागेश्वर पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया, ज्ञात हो की हर वर्ष श्रावण मास में कसौधन वैश्य समाज द्वारा बागेश्वर पूजन महोत्सव का आयोजन कर महादेव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद लिया जाता है, इस वर्ष भी बुढार स्थित सिंधी धर्मशाला मे पूजन महोत्सव का भव्य आयोजन आयोजन किया गया, इस  दौरान विविध प्रकार धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

सर्वप्रथम बाबा भोले नाथ का रुद्राभिषेक किया गया जिसमें समाज के 12 जोड़ो द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग का ध्यान कर अनुष्ठान में शामिल हुए, रुद्राभिषेक एवं पूजन उपरांत भोजन प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया, उसके उपरांत सायं 4:00 बजे सिंधी धर्मशाला से शोभायात्रा निकाली गई जो की नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए धर्मशाला मे आकर शोभायात्रा पूर्ण हुई, सायं 6:00 बजे मंचीय कार्यक्रम का आगाज समाज के वरिष्ठजनो को शाल श्रीफल से सम्मानित कर किया गया, वही स्वागत गीत प्रीति गुप्ता एवं स्वागत नृत्य अनन्या गुप्ता माही व अनन्या गुप्ता पप्पू की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया, बागेश्वर पूजन महोत्सव में शिव भक्तों ने किया अभिषेक,  सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान उपरांत शाम 7:00 बजे हाई टी ,का स्वाद लेकर वैश्य बंधु ,महोत्सव से विदा लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए कार्यक्रम का सफल संचालन संभागीय उपाध्यक्ष रवि गुप्ता बुढार  एवं संभागीय सचिव बृजेंद्र गुप्ता द्वारा किया।

*इनका किया गया सम्मान*

भव्य धार्मिक अनुष्ठान में बतौर अतिथि के रूप में वैश्य समाज के बीच  शामिल होने के लिए प्रदेश भर के विभिन्न शहरों से पहुंचे कसौधन वैश्य समाज के अतिथियों का सम्मान आयोजन समिति द्वारा अतिथि देवो भव, की तर्ज पर किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से रामचंद्र गुप्ता वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, (सतना) गणेश गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष (जबलपुर) अश्वनी गुप्ता इकाई अध्यक्ष (जबलपुर) विजय गुप्ता कोषाध्यक्ष( जबलपुर) सुरेश गुप्ता इकाई सदस्य (जबलपुर) सावित्री गुप्ता महिला इकाई अध्यक्ष( सतना) मनोरमा गुप्ता महिला इकाई अध्यक्ष (कटनी) सरिका गुप्ता संयोजिका महिला इकाई (मध्य प्रदेश) अमलाई गीता गुप्ता अध्यक्ष नगर परिषद बरगवां अमलाई

*मेधावी बच्चों का हुआ सम्मान*

शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की सूची में प्रमुख रूप से अनय गुप्ता पिता रविशंकर गुप्ता क्लास 9वीं 93%.6 अन्वेष गुप्ता पिता नवीन क्लास 8वीं 95% आरोही गुप्ता पिता आशीष गुप्ता 10वीं 89% श्रेयांशी गुप्ता पिता सुरेंद्र गुप्ता 12वीं 89% स्तुति गुप्ता पिता मनीष गुप्ता 12वीं 86% आर्यवीर गुप्ता पिता अमित गुप्ता क्लास 9वीं 91% अन्वी गुप्ता पिता सचिन गुप्ता 94% शौर्य गुप्ता पिता संजय गुप्ता 11वीं 98% अलंकृत गुप्ता पिता अनिल गुप्ता एलएलएम डिग्री सिद्धांत गुप्ता पिता बृजेंद्र गुप्ता सीडीसीसी क्वालीफाई के नाम शामिल है

*इनकी रही मुख्य भूमिका*

बागेश्वर पूजन महोत्सव के सफल आयोजन के पीछे निश्चित तौर पर आयोजन समिति बुढार की कड़ी मेहनत, बेहतर रूपरेखा एवं संभागीय अध्यक्ष मनोज गुप्ता के दिशा निर्देश व कुशल नेतृत्व की छाप दिखाई देती है। आयोजन समिति में प्रमुख रूप से रवि गुप्ता संभागीय उपाध्यक्ष संजय गुप्ता देव गुप्ता पीयूष गुप्ता संतोष गुप्ता विकास गुप्ता विक्की गुप्ता मुख्य भूमिका रही।

*इनकी रही उपस्थित*

संभागीय महिला इकाई अध्यक्ष ममता गुप्ता  ,भारती गुप्ता, रंजना गुप्ता, सरला गुप्ता ,शालिनी गुप्ता  बरखा गुप्ता, शोभा गुप्ता  मीनू गुप्ता, वंदना गुप्ता ,विभा गुप्ता, संध्या गुप्ता , माया गुप्ता ,प्रीति गुप्ता ,मनीष गुप्ता ,नीलम गुप्ता, सचिन गुप्ता, बृजेंद्र गुप्ता ,प्रमोद गुप्ता  अरविंद गुप्ता ,अभिषेक गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता ,नीरज गुप्ता ,रामनरेश गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता की रही उपस्थिति।

शिक्षा को मनोरंजन से जोड़ना समय की ज़रूरत, पढ़ाई में बंधन नहीं, स्वतंत्रता जरूरी- जितेन्द्र शुक्ला 


शहडोल

रोटरी क्लब विराट के तत्वावधान में आयोजित एक प्रेरक विचार मंच पर रोटेरियन जितेन्द्र शुक्ला ने शिक्षा के स्वरूप पर एक बेहद विचारोत्तेजक और प्रगतिशील दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि पढ़ाई बंधन नहीं, बल्कि एक स्वतंत्र प्रक्रिया होनी चाहिए, और जब तक शिक्षा में मनोरंजन का तत्व नहीं होगा, तब तक वह प्रभावी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को उसका जीवन जीने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। माता-पिता अक्सर अपने अधूरे सपनों को बच्चों पर थोपते हैं, जो न केवल गलत है बल्कि बच्चों के स्वाभाविक विकास में भी बाधक बनता है।

*डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस बनने का दबाव*

श्री शुक्ला ने बताया कि आज के बच्चों पर डॉक्टर, इंजीनियर या आईएएस बनने का दबाव डाला जा रहा है, लेकिन इस दबाव ने बच्चों से उनका बचपन छीन लिया है। बच्चे अब सोच नहीं रहे, सिर्फ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले चीजें सीमित थीं, इसलिए जीवन सरल और अधिक नेचुरल हुआ करता था, लेकिन आज की प्लेटफॉर्म संस्कृति और मोबाइल की भरमार ने बच्चों को असंतुलित कर दिया है।


*मोबाइल और सोशल मीडिया पर चेताया*

बच्चों के सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य पर मोबाइल का गहरा प्रभाव पड़ रहा है। अब बच्चे खेलों या संवाद की जगह वीडियो और गेम्स में उलझ गए हैं। पहले बर्थडे पार्टीज़ में बातचीत होती थी, अब बच्चे मोबाइल पर स्टोरी पोस्ट करते हैं। उन्होंने कहा, “आज अगर मोबाइल नहीं हो, तो बच्चों को नहीं पता कि क्या करना है।”

&शिक्षा को रोचक बनाना जरूरी*

अपने वक्तव्य के अंत में रोटे. जितेन्द्र शुक्ला ने शिक्षा को मनोरंजक बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई में यदि बच्चों को आनंद आने लगे, तो वे खुद-ब-खुद सीखने लगेंगे। इसलिए आवश्यक है कि शिक्षा प्रणाली में लचीलापन, प्रयोगधर्मिता और रचनात्मकता लाई जाए।टाइम्स गुरुकुलम शहडोल के निदेशक के रूप में जितेन्द्र शुक्ला का यह विचार समाज और अभिभावकों के लिए एक जरूरी संदेश है – "बच्चे पाठ्यपुस्तकों के नहीं, अनुभवों के माध्यम से सीखते हैं। उन्हें आज़ाद सोचने और समझने का अवसर दें।

बाहर निकाले गए दोनों के शव, सीवर लाइन खुदाई के दौरान दो भाइयों की हुई थी मौत


शहडोल 

जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोनी वार्ड नंबर-1 में गुरुवार को सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मुकेश बैगा (40) और महिपाल बैगा (33) पहली बार इस कार्य में शामिल हुए थे। हादसे ने प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सुरक्षा प्रोटोकॉल की अनदेखी को उजागर कर दिया है। खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दोनों भाई गड्ढे में दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और महिपाल को निकालने की कोशिश की, लेकिन प्रशासनिक सहायता देर से पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एसडीआरएफ का कार्यालय घटनास्थल से आधे किलोमीटर दूर है, इसके बावजूद टीम दो घंटे बाद पहुंची। नगर पालिका, एसडीआरएफ और धनपुरी रेस्क्यू टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। करीब 11 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पहले महिपाल का शव निकाला गया और फिर मुकेश का शव बाहर निकाला गया। 

स्थानीय निवासी शमशीर खान ने बताया कि महिपाल की गर्दन तक मिट्टी भरी थी और वह बचने की गुहार लगा रहा था। बारिश के कारण मिट्टी भीगी हुई थी, जिससे बचाव में दिक्कत आई। लोगों का कहना है कि अगर समय पर रेस्क्यू टीम पहुंचती तो शायद महिपाल की जान बचाई जा सकती थी। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ठेकेदार और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए। सीवर प्रोजेक्ट पर काम कर रही गुजरात की कंपनी ‘स्नेहल’ ने बिना सुरक्षा उपायों के काम जारी रखा, जबकि पहले ही नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किया गया था। दुर्घटना के बाद कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

बागेश्वर पूजन महोत्सव, आस्था के महाकुंभ में 12 वैश्य जोड़े करेंगे बाबा महादेव का रुद्राभिषेक


शहडोल 

पवित्र श्रावण मास का आरंभ होते ही भगवान भोले के  भक्तों में आस्था ,भक्ति  और अपने ईस्ट के प्रति समर्पण के साथ खासा उत्साह देखा जा रहा है, नगर तथा आसपास समूचे विराट आंचल के शिवालय  हर हर महादेव के जयकारों से गुंजयमान हो रहे है, श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ भक्ति मे लीन नजर आ रहे हैं, कहीं कोई वैष्णव भोलेनाथ को कावड़ लेकर जल चढ़ाने जा रहे हैं तो कहीं  शिवालयों में अनुष्ठान तथा रुद्राभिषेक कर महादेव की सेवा में भक्त मंडली तत्पर है, इसी क्रम मे 20 जुलाई रविवार को बुढार मे होने वाले बाबा बागेश्वर पूजन महोत्सव की तैयारी में कसौधन वैश्य समाज भी जुट गया है, अपने ईस्ट देव बाबा बागेश्वर महादेव के पूजा तथा अनुष्ठान के संबंध में समाज के संभागीय सचिव बृजेंद्र गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष श्रावण मास में कसौधन वैश्य समाज द्वारा बागेश्वर पूजन महोत्सव का आयोजन कर महादेव का आशीर्वाद लिया जाता है, इस वर्ष भी बुढार स्थित सिंधी धर्मशाला मे पूजन महोत्सव का भव्य आयोजन 20 जुलाई को  किया जाना है, आयोजन  के दौरान विविध प्रकार धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे जिसमें

सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे से 12:00 बजे तक बाबा भोले नाथ का रुद्राभिषेक जिसमें समाज के 12 जोड़ो द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग का ध्यान कर अनुष्ठान में शामिल हों रुद्राभिषेक एवं पूजन करेंगे उपरांत 12:30 बजे से 1:30 तक सिंधी धर्मशाला से शोभायात्रा का आरंभ होगा, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस धर्मशाला मे समापन होगा, तत्पश्चात 1:30 बजे से 3:30 तक भोजन प्रसाद भंडारा उपरांत सायं 4:00 बजे से 5:00 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान उपरांत शाम 5:00 बजे हाई टी ,का स्वाद लेकर वैश्य बंधु ,महोत्सव से विदा लेंगे और अपने-अपने गंतव्य की  और रवाना होंगे। कसौधन वैश्य समाज के संभागीय अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने संभाग भर के सभी वैश्य बंधुओ से अपना अपना प्रतिष्ठान बंद कर वार्षिक पूजन महोत्सव मे शामिल होने की अपील की है, जिससे सभी वैश्य बंधुओ भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद मिल सके।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget