आपत्तिजनक बयान पर जताया कड़ा विरोध, भाजपा महिला मोर्चा ने फूल सिंह बरैया का फूंका पुतला 


शहडोल

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं और अनुसूचित जाति-जनजाति समुदायों पर दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला मोर्चा ने शनिवार को शहडोल नगर के न्यू गांधी चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिला कार्यकर्ताओं ने बरैया का पुतला फूंका और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने इस बयान को कांग्रेस की महिला विरोधी मानसिकता का प्रमाण बताया और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए।

जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने बताया कि कांग्रेस की भांडेर सीट से विधायक फूल सिंह बरैया ने बलात्कार जैसे अपराध को जाति और धार्मिक मान्यताओं से जोड़ते हुए अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों का जिक्र किया था, जो महिलाओं के लिए अत्यंत आपत्तिजनक था। इस बयान के विरोध में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने “कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद” और “फूल सिंह बरैया मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए पुतला दहन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और भाजपा नेता शामिल हुए।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने बरैया के बयान पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह मातृशक्ति की अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने कांग्रेस को महिला विरोधी चरित्र वाली पार्टी करार दिया और पार्टी के अन्य नेताओं के पिछले विवादास्पद बयानों का जिक्र किया।

ये कांग्रेस विधायक कभी देश और समाज को तोड़ने की बात करते हैं, कभी हिंदू धर्म के प्रति घृणात्मक बातें करते हैं फिर भी इनका शीर्ष नेतृत्व के कान में जू तक नहीं रेंगती। ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चाहे वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हों जो टंच माल बताते हैं, चाहे वो कमलनाथ हों जो महिलाओं को आईटम शब्द से अपमानित करते हैं और चाहे वे इनके प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जो महिलाओं को शराबी बताते हैं। ऐसा प्रतीत होता है इस तरह के महिला विरोधी मानसिकता वाले लोगों पर कार्यवाही नहीं होना इनके शीर्ष नेतृत्व की सहमति दर्शाता है।

बाइक सवार बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला, मारपीट कर चाकू से किया वार


शहडोल

रेलवे इंजीनियरिंग डिपो शहडोल में ड्यूटी के दौरान एक एक्स आर्मी मैन एवं वर्तमान रेलवे कर्मचारी पर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना देर रात की है, जब ड्यूटी कर रहे कर्मचारी को हेलमेट पहने बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाया। 

रेलवे कॉलोनी शहडोल के रहने वाले 57 वर्षीय  प्रह्लाद शर्मा एक्स आर्मी मैन हैं और वर्तमान में रेलवे के टीम-3 पद पर रेलवे इंजीनियरिंग डिपो शहडोल में कार्यरत हैं। उनकी ड्यूटी शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पीडब्ल्यूडीआई स्टोर डिपो में थी,रात करीब 2.30 से 3.00 बजे के बीच दो अज्ञात व्यक्ति हेलमेट पहनकर बाइक से डिपो परिसर में पहुंचे, नाम-पता और आने का कारण पूछने पर दोनों बदमाश गाली-गलौज करने लगे, विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें पकड़कर जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसों से बेरहमी से मारपीट की। इसी दौरान एक आरोपी ने चाकू निकालकर उनके दाहिने घुटने पर तीन वार किए, चौथे वार को रोकने के प्रयास में उनके बाएं हाथ में गंभीर चोट आई, जिससे खून बहने लगा।

हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए, आहत मौके पर घायल अवस्था में पड़ा रहा और चीख-पुकार करता रहा था।  इसी दौरान वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने आरपीएफ को सूचना दी, जिसके बाद आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल देवांता हॉस्पिटल शहडोल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

घटना की सूचना पर थाना कोतवाली शहडोल में आहत की रिपोर्ट पर  धारा 132, 121(1), 110, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है। रेलवे परिसर जैसे सुरक्षित क्षेत्र में इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

क्रिकेट प्रतियोगिता के एक तरफा मुकाबले में नागपुर की हुई जीत, कोरिया हुई प्रतियोगिता से बाहर


शहडोल

जिले के बुढ़ार में नगर के स्व. कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में खेली जा रही अखिल भारतीय विधायक गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल नागपुर और डीसीए कोरिया के बीच खेला गया, मैच में नागपुर की टीम ने कोरिया की टीम को हर मामले में पछाड़ते हुए शानदार जीत हासिल की ।

*टॉस जीतकर नागपुर ने चुनी बल्लेबाजी*

मैच का टॉस नागपुर ने जीता , पिच का मिजाज भांपते हुए नागपुर के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया , पगले बल्लेबाजी करते हुए नागपुर की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में छह विकटों के नुकसान पर 195 रन बनाए ,  नागपुर की तरफ से सलामी  बल्लेबाज आकिब खान ने 51 रन,हिमांशु ने 48 एवं राठी ने 37 रनों का योगदान दिया , कोरिया की ओर से गेंदबाज राज ने 2 विकेट लिए ।

*नागपुर की गेंदबाजी के सामने ढेर हुई कोरिया*

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरिया की टीम को नागपुर के गेंदबाजों ने जमकर परेशान किया और कोरिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को 15 रनों के भीतर ही पवेलियन की राह दिखा दी , शुरुआती झटकों से कोरिया की टीम पूरे मैच के दौरान नहीं उबर पाई और 16 वें ओवर में ही 100 रनों पर आल आउट हो गई , कोरिया की ओर से बल्लेबाज राज ने ही कुछ देर तक संघर्ष किया और अपनी टीम के लिए 30 रन बनाए , नागपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कुणाल ने 3 और आर्य तथा अथर्व ने 2-2 विकेट लिए  इस तरह इस मुकाबले को नागपुर की टीम ने 95 रनों ने जीत लिया नागपुर टीम की ओर से शानदार आलराउंड प्रदर्शन करने वाले कुणाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया , जिन्हें चाट दी हट्टी कैफे के प्रोपराइटर संदीप आहूजा  ने पुरस्कृत किया।

*ये रहे टीमों के प्रायोजक*

टूर्नामेंट में आज कोरिया टीम के प्रायोजक जिला पंचायत शहडोल के सभापति जगन्नाथ शर्मा रहे जबकि नागपुर टीम के प्रायोजक दीपक मांझी (लालू) एवं पवन चीनी रहे।

मैच में अंपायरिंग आनंद त्रिपाठी और नृपेंद्र सिंह ने की , जबकि मैच का आंखों देखा हाल कलाम मोहम्मद , अजय द्विवेदी और सुधीर शर्मा ने सुनाया। मैच के स्कोरिंग का दायित्व मो. याहया एवं राहुल दुबे ने संभाला । पिच क्यूरेटिंग का जिम्मा अमृतांशु मिश्रा और साहिल ताम्रकार ने संभाला।

रिश्तों का खौफनाक अंत: जिस पत्नी के लिए छोड़ा घर, उसी की शिकायत से परेशान पति ने दी जान


शहडोल

जिले के जैतपुर अंतर्गत दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पारिवारिक रिश्तों में बढ़ती कड़वाहट और मानसिक प्रताड़ना की भयावह तस्वीर उजागर कर दी है। यहां पत्नी से लगातार विवाद और पुलिस प्रकरणों से आहत एक पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

जैतपुर थाना क्षेत्र के तहसील कार्यालय के सामने स्थित एक किराए के मकान में रहने वाले राम नारायण कहार (34 वर्ष), जो एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्यून के पद पर कार्यरत था, ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। राम नारायण का अपनी पत्नी लक्ष्मी कहार से लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे और मामला कई बार थाने तक पहुंच चुका था। 

बताया जा रहा है कि 12 जनवरी, यानी घटना से ठीक एक दिन पहले, पत्नी लक्ष्मी कहार ने जैतपुर थाने में पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने राम नारायण के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया,  इसी कार्रवाई से राम नारायण मानसिक रूप से बेहद टूट गया और उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

परिजनों के अनुसार, पत्नी द्वारा पूर्व में भी कई बार पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थीं। इतना ही नहीं, सीएम हेल्पलाइन में भी कई बार शिकायत की गई थी। इससे पहले पत्नी ने पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज कराया था। इन्हीं विवादों के चलते राम नारायण ने अपने पैतृक घर और मां से अलग होकर पत्नी और बच्चों के साथ जैतपुर में किराए के मकान में रहना शुरू कर दिया था। 

मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार, 10 किलो गांजा व बाइक जप्त


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से गांजा तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए पड़ोसी जिले सीधी ले जाई जा रही गांजे की खेप को जब्त कर लिया है। ब्यौहारी पुलिस ने सोमावर शाम इस करवाई को अंजाम दिया है। बाइक से गांजा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। उनके कब्जे से लगभग 10 किलो गांजा जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार, ब्यौहारी के झरौसी क्षेत्र से दो बदमाश बाइक पर सवार होकर गांजा लेकर सीधी जिले में बिक्री के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक से गांजे की तस्करी की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए ब्यौहारी पुलिस ने तत्काल बनास धाम रोड पर नाकाबंदी की और संदिग्ध बाइक को रोक लिया।

पुलिस द्वारा बाइक की तलाशी लेने पर बाइक के बीच में रखी एक बोरी मिली, जिसमें गांजा भरा हुआ था। जब पुलिस ने बाइक सवारों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम विनोद चर्मकार एवं बिहारी चर्मकार, निवासी ब्यौहारी बताया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे झरौसी क्षेत्र से गांजा लेकर सीधी जिले में बेचने जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से कुल 9 किलो 990 ग्राम गांजा एवं एक बाइक जब्त की गई है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। जब्त मशरूका की कीमत एक लाख 60 हजार बताई गई है।

खाने के चक्कर मे दो माह से भालू की आवाजाही बढ़ी, दहशत में लोग, वन विभाग एलर्ट


शहडोल

जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत रसमोहनी बाजार में पिछले दो महीने से भालू की लगातार आवाजाही बनी हुई है। बाजार क्षेत्र में बार-बार भालू के देखे जाने से ग्रामीणों और व्यापारियों में डर का माहौल है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है और रात के समय विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है। वन विभाग की टीम बाजार क्षेत्र में तैनात रहकर गश्त कर रही है।

जानकारी के अनुसार रसमोहनी बाजार में रविवार-सोमवार की रात पवन किराना स्टोर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बार फिर भालू कैद हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले दो माह में इसी दुकान के आसपास भालू तीसरी बार नजर आया है। इस दौरान दुकान के बाहर रखी नमक की बोरियों को भालू ने नुकसान भी पहुंचाया था। इससे पहले भी भालू की गतिविधियों के वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें वह सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वाहन से दो बार कुरकुरे खाते हुए दिखाई दिया था।

भालू के बार-बार बाजार क्षेत्र में आने से स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, इसलिए वन विभाग भालू को रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ने की कार्रवाई करे। लोगों का यह भी कहना है कि बाजार क्षेत्र में खाद्य सामग्री और कचरे के कारण भालू बार-बार आकर्षित होकर आ रहा है।

इस संबंध में जैतपुर वन परिक्षेत्र के वन अधिकारी बृजलाल प्रजापति ने बताया कि रसमोहनी बाजार में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीती रात भी भालू को टॉर्च की रोशनी और सायरन की मदद से सुरक्षित रूप से बाजार क्षेत्र से भगाया गया। मौके पर वन विभाग की एक टीम स्थायी रूप से तैनात है और भालू की गतिविधियों पर नजर रख रही है।

दो युवकों में जमकर हुई मारपीट, कलेक्ट्रेट के सामने आशिक़ मिज़ाज युवकों का कारनामा


शहडोल

जिला संयुक्त कार्यालय  के ठीक सामने स्थित व्यस्त जय स्तंभ चौक सोमवार दोपहर अचानक अखाड़ा बन गया, जब कुछ आशिक़ मिज़ाज युवकों के बीच किसी इश्क़ बाज़ी को लेकर कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते मामला दे दनादन मारपीट में बदल गया। चौक पर मौजूद लोग यह समझ ही नहीं पाए कि अचानक किस बात पर माहौल गरमा गया और युवक किसके नाम पर एक-दूसरे पर हमला बोल रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक इतने उग्र हो गए कि जोश में अपने कपड़े तक उतारकर आपस में भिड़ गए। मारपीट का सिलसिला कई मिनट तक चलता रहा। तेज बहसबाजी, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की से माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों में से कई ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जबकि कुछ लोग खड़े होकर इस नजारे का तमाशा देखते रहे।

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि जय स्तंभ चौक जैसे अति-व्यस्त चौराहे पर न तो यातायात पुलिस मौजूद थी और न ही कोतवाली या सोहागपुर थाने का कोई पुलिसकर्मी। भीड़ बढ़ती रही, युवक लड़ते रहे और चौक पर खड़े राहगीर इस पूरे ड्रामे का मज़ा लेते रहे। ट्रैफिक भी कई मिनट तक बाधित रहा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झगड़ा किसी लड़की को लेकर हुए विवाद से शुरू हुआ। दावा किया जा रहा है कि दोनों युवक एक ही युवती से बातचीत और नज़दीकी को लेकर कई दिनों से उलझे हुए थे। सोमवार दोपहर आमना-सामना होते ही पुराना विवाद भड़क गया और मामला सरेआम मारपीट तक पहुंच गया।

अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट के सेमीफाइनल में नागपुर की टीम बनी विजेता


शहडोल

जिले के नगर पालिका धनपुरी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026 सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में आयोजन किया जा रहा है।

प्रथम सेमीफाइनल टीम एसईसीआर हेडक्वार्टर नागपुर के विरुद्ध न्यू स्पॉटिंग सॉकर क्लब कोरिया छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया, जिसमे  एसईसीआर हेडक्वार्टर नागपुर की टीम प्रथम सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ की टीम को 0/3 से हराकर विजेता रही। इस सेमीफाइनल की खेल में  उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने धनपुरी में आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्थानीय युवाओं को खेल कौशल एवं आधुनिक तकनीकों की जानकारी मिलती है, साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने एवं निखारने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया एवं फिट इंडिया जैसे अभियान संचालित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों से प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

उपमुख्यमंत्री के स्टेडियम पहुँचने पर रवींद्र कौर छाबड़ा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद धनपुरी ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026 का फाइनल मैच रविवार 11 जनवरी 2026 को खेला जाएगा। प्रायोजक मंडल में पूजा बुनकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी व संजय डोडवानी सुंदर एजेंसी बुढ़ार रहे।

मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ल उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन, जय सिंह मरावी विधायक जैतपुर, अमिता चपरा भाजपा जिलाध्यक्ष शहडोल, भूपेंद्र मिश्रा जिला उपाध्यक्ष , भाजपा शहडोल  अमित मिश्रा जिला महामंत्री भाजपा शहडोल, अजय शर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा धनपुरी, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा डीएफए अध्यक्ष शहडोल, रवींद्र कौर छाबड़ा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद धनपुरी, हनुमान प्रसाद खंडेलवाल उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद धनपुरी राजेश पांडे एवं समस्त सभापति गण, पार्षदगण जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

10 रुपए के कूपन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के तहत् - एनरायड मोबाइल, 32 इन्च एल0ई0डी0 टी0व्ही0, मिक्सर जूस ग्राइण्डर एवं सात्वना पुरूस्कार - 8 विजेताओं को दिया जाएगा। एवं 100 रुपए के कूपन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के तहत् - मोटर साईकल हीरो स्प्लेण्डर, मोटर साईकल हीरो एच.एफ. डीेलक्स, एवं सात्वना पुरूस्कार - 9 विजेताओं को दिया जाएगा।

उक्त लकी ड्रॉ दिनॉक-11 जनवरी 2026 (रविवार) को सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में खेल समाप्ति के पष्चात् लकी ड्रॉ सभी की उपस्थिति में खोला जावेगा , 3 बार नाम लेने पर अनुपस्थित होने पर अगली पर्ची खोली जावेगी । आप खेल प्रेमियों से आग्रह है कि सुभाष स्टेडियम धनपुरी न0-3 में 12 बजे दिन फुटबाल खेल प्रारंभ से सायं खेल समाप्ति तक उपस्थित होकर कूपन राषि जमा कर कूपन प्राप्त कर सकेगें।

तेज रफ्तार पिकप व मोटरसाइकिल की टक्कर,  बाइक सवार की घटनास्थल पर हुई मौत


शहडोल

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढोलर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जगेश्वर अहिरवार पिता स्वर्गीय ननकू अहिरवार (40 वर्ष) निवासी खांड के रूप में हुई है। जगेश्वर जयसिंहनगर की ओर अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान ढोलर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर जयसिंहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटना स्थल से बाइक और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है।

पुलिस के अनुसार हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था। उसकी तलाश की जा रही है। मामले में गुरुवार मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है। जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। यातायात पुलिस की जागरूकता केवल कागजों तक सीमित रह गई है।

अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट में बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुंबई का सेमीफाइनल में प्रवेश


शहडोल

जिले के नगर पालिका परिषद धनपुरी के तत्वाधान में सुभाष स्टेडियम में आयोजित हो रहे फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुंबई में एनएफसी इंदौर को दो गोल मारकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल मैच प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमिता चपरा उपस्थिति रही। अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रविंद्र कौर छाबड़ा ने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद प्रतिनिधि इंद्रजीत सिंह छाबड़ा उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल शोभाराम पटेल जिला महामंत्री भाजपा अमित मिश्रा भूपेंद्र मिश्रा मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा धनपुरी विनीता जयसवाल पूर्व अध्यक्ष धीरू सिंह परिहार पार्षद शोभाराम पटेल सहित अन्य पार्षद उपस्थित रहे। शुक्रवार 9 जनवरी को पहला सेमीफाइनल मैच एसईसीआर नागपुर एवं न्यू स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब चर्चा छत्तीसगढ़ के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच आगामी 11 जनवरी को खेला जाएगा।

अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026, बैंगलोर ने राजस्थान को किया पराजित 


शहडोल

नगर पालिका धनपुरी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026 सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में प्रथम पाली में एम.ई. जी. बैंगलोर ने राजस्थान पुलिस को 2-0 से पराजित किया एवं  द्वितीय पाली में महू इन्दौर विरूद्ध एस.ई. रेल्वे हेडक्वार्टर नागपुर का मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

नगर पालिका धनपुरी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026 में सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में प्रथम पाली में एम.ई. जी. बैंगलोर ने राजस्थान पुलिस को 2-0 से पराजित किया एवं द्वितीय पाली में महू इन्दौर विरूद्ध एस.ई. रेल्वे हेडक्वार्टर नागपुर का मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ ।

आज के खेल में प्रथम पाली के अतिथि इन्द्रजीत सिंह छाबड़ा, प्रेसिडेन्ट डी0एफ0ए0 शहडोल, डॉ0 साहिद कादरी, सेन्ट्रल हास्पिटल धनपुरी, एवं द्वितीय पाली घनष्याम जायसवाल, अध्यक्ष, नगर पालिका शहडोल, रविन्द्र तिवारी-शहडोल एवं सम्माननीय सभापति एवं पार्षदगण के आतिथ्य में खेला गया । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्दर कौर छाबड़ा, न0पा0परि0 धनपुरी एवं विषिष्ट अतिथि हनुमान प्रसाद खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष एवं समस्त सभापति एवं पार्षदगणों की उपस्थित में तथा सुश्री पूजा बुनकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी न0पा0परि0 धनपुरी की उपस्थित में एवं मैच की कमेन्टेटर अजय द्विवेदी एवं कलाम मोहम्मद द्वारा की गई एवं मंच संचालन पीयूष द्विवेदी के द्वारा किया गया । 

कूपन 10/- में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के तहत् - एनरायड मोबाइल, 32 इन्च एल0ई0डी0 टी0व्ही0, मिक्सर जूस ग्राइण्डर एवं सात्वना पुरूस्कार - 8 विजेताओं को 

एवं कूपन 100/- में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के तहत् - मोटर साईकल हीरो स्प्लेण्डर, मोटर साईकल हीरो एच.एफ. डीेलक्स, एवं सात्वना पुरूस्कार - 9 विजेताओं को 

उक्त लकी ड्रॉ दिनॉक-11 जनवरी 2026 (रविवार) को सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में खेल समाप्ति के पष्चात् लकी ड्रॉ सभी की उपस्थिति में खोला जावेगा , 3 बार नाम लेने पर अनुपस्थित होने पर अगली पर्ची खोली जावेगी । आप खेल प्रेमियों से आग्रह है कि सुभाष स्टेडियम धनपुरी न0-3 में 12 बजे दिन फुटबाल खेल प्रारंभ से सायं खेल समाप्ति तक उपस्थित होकर कूपन राषि जमा कर कूपन प्राप्त कर सकेगें ।

युवक का मिला कंकाल, हत्या की आशंका, ट्रक से डीजल चोरी की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम खारी से 16 दिनों से लापता युवक का शव मंगलवार को उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव कंकाल में तब्दील हो चुका था और एक हाथ गायब था, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को शव के पास तक परिजनों ने घंटों तक जाने नहीं दिया था।

मृतक की पहचान रामनारायण (38 वर्ष) निवासी ग्राम खारी के रूप में हुई है। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान की। बताया गया कि रामनारायण 20 दिसंबर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने ब्यौहारी थाने में दर्ज कराई थी।

शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन शव उठाने को लेकर परिजन और पुलिस के बीच काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। परिजनों की मांग थी कि पहले घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड बुलाया जाए और संभावित आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठाया जाए। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं शव को घेर कर खड़ी हो गई और पुलिस के अधिकारियों को भी मौके से दूर कर दिया।

इसी मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए, जिससे लाइन ऑर्डर की स्थिति बन गई। शहडोल पुलिस लाइन में डॉग स्क्वॉड उपलब्ध न होने के कारण पुलिस ने अनूपपुर जिले से डॉग स्क्वॉड बुलवाया। डॉग स्क्वॉड के पहुंचने और अन्य जांच प्रक्रियाओं के साथ-साथ परिजनों को समझाने में पुलिस को करीब 10 घंटे से अधिक समय लगा। पुलिस मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे घटनास्थल पर पहुंची थी और देर रात करीब 9 बजे शव को अपने कब्जे में लिया।

ब्यौहारी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ चारी ने मौके पर परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाया कि पहले पोस्टमार्टम कराया जाएगा, उसके बाद जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। काफी समझाइश के बाद परिजन माने, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। आज बुधवार को शव का पीएम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

*ट्रक से डीजल चोरी की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना*

शहडोल

जिले में सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों से डीजल चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के रसमोहनी पेट्रोल पंप का है, जहां मंगलवार देर रात खड़े एक ट्रक से डीजल चोरी करने पहुंचे बदमाशों की कोशिश ट्रक चालक की सतर्कता के चलते नाकाम हो गई। बदमाश दो अलग-अलग वाहनों में सवार होकर पहुंचे थे, लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही चालक जाग गया और ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

ट्रक चालक मनोज शर्मा ने बताया कि वह अनूपपुर जिले के जैतहरी का रहने वाला है। मंगलवार रात वह रसमोहनी में सीमेंट खाली करने के बाद पास ही स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने ट्रक खड़ा कर सो रहा था। रात करीब 12 बजे के बाद दो वाहनों में सवार बदमाश वहां पहुंचे। एक बोलेरो ट्रक के आगे आकर खड़ी हो गई, जबकि दूसरी ओर बदमाशों ने अपनी अर्टिगा कार ट्रक के पीछे खड़ी कर दी। इसके बाद दो बदमाश ट्रक के पास पहुंचे और डीजल टैंक तोड़ने की कोशिश करने लगे।

इसी दौरान आहट से मनोज शर्मा की नींद खुल गई। स्थिति भांपते ही उसने बिना देर किए ट्रक स्टार्ट किया और वहां से तेजी से निकल गया। चालक का कहना है कि पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है। मनोज ने बताया कि अर्टिगा में सवार बदमाशों ने लगभग 25 किलोमीटर तक उसका पीछा किया, लेकिन उसने ट्रक नहीं रोका और सीधे रामपुर खदान पहुंचकर अपने साथियों के पास ट्रक खड़ा किया, तब जाकर उसने राहत की सांस ली।

मामले को लेकर जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को मिली है। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन गश्त लगातार की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

चंदन चोर रंगे हाथ गिरफ्तार, 200 किलोमीटर दूर से आकर काटे सात पेड़, सात चंदन के पेड़ जब्त


शहडोल

जिले के सिंहपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंदन की चोरी करने वाले एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सात चंदन के पेड़ जब्त किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है। घटना सोमवार तड़के की है, जब मंडला जिले से आए चंदन चोर सिंहपुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस के अनुसार आरोपी मंडला जिले से एक बड़े वाहन में सवार होकर करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सिंहपुर गांव पहुंचे थे। रतनू कोल के खेत, जो नदी के किनारे स्थित है, वहां पहले से रेकी कर रखी गई थी। तड़के के समय आरोपी खेत में लगे सात चंदन के पेड़ों को काटने लगे। इसी दौरान आरी चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना सिंहपुर पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन को देखते ही एक आरोपी वाहन लेकर फरार हो गया, जबकि दूसरा आरोपी भागने में असफल रहा और पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशीष गोड निवासी देवरी, जिला मंडला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से कटे हुए सात चंदन के पेड़ जब्त किए हैं।

पुलिस ने पीड़ित रतनू कोल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने पहले से इलाके की रेकी कर रखी थी और दो लोग मिलकर इस चोरी को अंजाम देने आए थे।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ उप निरीक्षक आशीष झरिया की भूमिका अहम रही। उल्लेखनीय है कि शहडोल जिले का सिंहपुर क्षेत्र चंदन की खेती के लिए प्रसिद्ध है, जिसके चलते यहां चंदन चोरों की गतिविधियां सामने आती रहती हैं। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में चंदन चोरी की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगातार गश्त और निगरानी बढ़ाई जा रही है।

कन्या शिक्षा परिसर से 12वीं की छात्रा हुई लापता, दो दिन बाद मामला दर्ज, वार्डन हुई सस्पेंड


शहडोल

जिले के विकासखंड सोहागपुर अंतर्गत आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत एक नाबालिग छात्रा के गायब होने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि छात्रा रविवार को हॉस्टल से लापता हुई थी, लेकिन इसकी शिकायत दो दिन बाद सोहागपुर थाने में दर्ज कराई गई। गंभीर बात यह है कि इस पूरे मामले को दबाने और मीडिया से दूर रखने का प्रयास भी किया गया। पुलिस के अनुसार, रविवार को छात्रा हॉस्टल से अपने एक परिचित व्यक्ति के साथ बाहर निकली थी। इसके बाद वह न तो हॉस्टल लौटी और न ही अपने घर पहुंची। जब परिजन बेटी से मिलने शिक्षा परिसर पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि छात्रा अपने मामा के साथ चली गई है। हालांकि परिजनों ने जब गहराई से जानकारी ली, तो कई सवाल खड़े हो गए।

परिजनों का आरोप है कि घटना की जानकारी होने के बावजूद तत्काल पुलिस को सूचित नहीं किया गया और मामले को दबाने की कोशिश की गई। परेशान होकर परिजन स्वयं सोहागपुर थाने पहुंचे और छात्रा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सोहागपुर थाना प्रभारी टीआई भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस व्यक्ति के साथ छात्रा गई, वह खुद को उसका मामा बता रहा था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और छात्रा की तलाश जारी है।

मामले में लापरवाही सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कन्या शिक्षा परिसर की वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है। ए सी ट्राईबल के पत्र के बाद डिप्टी कमिश्नर ने वार्डन पर सस्पेंशन की कार्यवाही की है। आरोप है कि जिस व्यक्ति के साथ छात्रा गई, उसका नाम परिजनों द्वारा दी गई अधिकृत सूची में शामिल नहीं था, इसके बावजूद छात्रा को हॉस्टल से जाने की अनुमति दी गई। यह मामला न सिर्फ छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि आवासीय शिक्षा संस्थानों में निगरानी और जवाबदेही की पोल भी खोलता है।

इनका कहना है।

इस संदर्भ में मामला दर्ज कर ली गई है जांच चल रही है, बालिका के बरामद होने के पश्चात पूछताछ में जो आरोपी होंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी। शायद जिम्मेदारों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की गई है।

*भूपेंद्र मणि पांडे थाना प्रभारी, सोहागपुर*

मंदिर से शिवलिंग व चांदी के जेवर चोरो ने किया पार, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल


शहडोल

जिले के बुढार थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर में स्थित मंदिर से भगवान शिव की प्राचीन शिवलिंग चोरी कर ली। मामला बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर, वार्ड क्रमांक 15 का है। यहां निवासी अविशेक दुबे के घर के बाउंड्री परिसर में एक शिव मंदिर स्थित है। शिकायतकर्ता अविशेक दुबे ने पुलिस को बताया कि यह शिव मंदिर उनके पुरखों द्वारा बनाया गया था और इसमें स्थापित शिवलिंग सदियों पुरानी थी। मंदिर में आसपास के ग्रामीण भी नियमित रूप से पूजा-अर्चना करने आते थे। इसी कारण बाउंड्री का एक गेट हमेशा खुला रखा जाता था, ताकि श्रद्धालु आसानी से भगवान शिव के दर्शन कर सकें।

अविशेक दुबे के अनुसार, रोज की तरह रात में परिवार के सभी सदस्य घर का मुख्य दरवाजा बंद कर सो गए थे। सुबह जब वे जागे और मंदिर की ओर गए तो वहां से भगवान शिव की शिवलिंग गायब थी। मंदिर में तोड़फोड़ के कोई खास निशान नहीं मिले, जिससे अंदेशा है कि चोर बड़ी ही चालाकी से शिवलिंग को उठा ले गए।

इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले कोतवाली क्षेत्र में भी एक मंदिर में चोरी की घटना हुई थी, जहां चोर भगवान के चांदी के जेवर लेकर फरार हो गया था। उस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी है।

पुलिस ने जुआं फड़ में मारा छापा, 66 हजार रुपये हुए जप्त, नपा एआरआई सहित 9 गिरफ्तार


शहडोल

जिले में जुए के खिलाफ पुलिस की हालिया कार्रवाइयों के बीच जयसिंहनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बीते सप्ताह सिंहपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद अब जयसिंहनगर पुलिस ने झाड़ियों के बीच संचालित जुआ फड़ पर दबिश देकर 66 हजार 340 रुपये नकद के साथ 9 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है। इस मामले ने इसलिए भी ज्यादा तूल पकड़ लिया है क्योंकि पकड़े गए आरोपियों में नगर पालिका शहडोल में पदस्थ एआरआई (राजस्व निरीक्षक) पराग दुबे भी शामिल हैं।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर अंतर्गत छुलहनी पहाड़िया इलाके में सुनसान झाड़ियों के बीच लंबे समय से जुआ फड़ चल रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने रणनीतिक घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। अचानक हुई कार्रवाई से जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने सभी को मौके से दबोच लिया। तलाशी के दौरान ताश के पत्ते और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि यह जुआ फड़ कब से संचालित था, इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े थे और कहीं किसी बड़े नेटवर्क की भूमिका तो नहीं है। थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है और सभी आरोपियों पर नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

हालांकि, इस कार्रवाई के बीच एक बड़ा सवाल भी खड़ा हो रहा है। स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि सोहागपुर थाना क्षेत्र में जुआ गतिविधियां अब भी बेखौफ चल रही हैं, जहां पुलिस अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं कर सकी है। इसी तरह अनूपपुर जिले के राजेंद्र ग्राम में पिछले एक सप्ताह से बड़े पैमाने पर जुआ चलने की सूचनाएं सामने आ रही हैं, जिन पर अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

ओरिएंट पेपर मिल में भर्ती या सौदेबाज़ी, कथित सेटिंग से बढ़ती धांधली, युवाओं में आक्रोश


शहडोल

जिले के ओरिएंट पेपर मिल में चल रही भर्ती प्रक्रिया इन दिनों गंभीर सवालों के घेरे में है। स्थानीय स्तर पर यह चर्चा जोरों पर है कि भर्ती में पारदर्शिता का अभाव है और कथित तौर पर “सेटिंग” व सिफारिश के आधार पर लोगों को नौकरी दी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों — रवि, रवि शर्म और अरविंद — के नाम कथित तौर पर सामने आ रहे हैं, जिन पर अपने करीबी और पसंदीदा लोगों को नियमों को दरकिनार कर मिल में प्रवेश दिलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। हालांकि इन आरोपों की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

कई अभ्यर्थियों का कहना है कि आवेदन, इंटरव्यू और अंतिम चयन की प्रक्रिया पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। योग्य और मेहनती उम्मीदवारों को बार-बार मिल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, जबकि जिनके पास “पहचान” या सिफारिश है, उन्हें आसानी से अवसर मिल रहा है।

इस कथित प्रक्रिया को लेकर क्षेत्र के युवाओं में भारी रोष देखा जा रहा है। युवाओं का कहना है कि यदि भर्ती निष्पक्ष और नियमों के अनुसार हो, तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन मौजूदा हालात संदेह पैदा कर रहे हैं।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि— क्या ओरिएंट पेपर मिल में भर्ती योग्यता के आधार पर हो रही है या रसूख के दम पर? क्या इस पूरे मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराई जाएगी?

फिलहाल इस मामले में ओरिएंट पेपर मिल प्रबंधन या आरोपों से जुड़े लोगों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यदि समय रहते स्थिति स्पष्ट नहीं की गई, तो यह मामला और अधिक तूल पकड़ सकता है।

6वी मार्शल आर्ट्स नेशनल गेम्स में संभाग के लाठी खिलाड़ियों ने जीते 66 पदक


शहडोल

मध्यप्रदेश के महासचिव व राष्ट्रीय कोच प्रमोद विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय युद्ध कला प्राधिकरण और नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा से मान्यता प्राप्त 6वी नेशनल मार्शल आर्ट्स गेम्स 27 से 29 दिसंबर तक उज्जैन के राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्टेडियम नानाखेड़ा, उज्जैन में आयोजित हुई । 

इस प्रतियोगिता मे संभाग के 49 खिलाड़ियों ने एक लाठी चाल एवं दो लाठी चाल में हिस्सा लिया एवं अपने-अपने आयु एवं वजन वर्ग में पदक अर्जित किए । उक्त प्रतियोगिता में मुख्य कोच प्रमोद विश्वकर्मा,  संभाग के तकनीकी निर्देशक व भारत रेफरी कमीशन के सचिव किशोर साकेत, बालक दल प्रबंधक संजय सिंह कंघीकार, कोच गुरदीप सिंह , बालिका दल प्रबंधक सावित्री शर्मा, बालिका कोच शिवानी नामदेव की भूमिका रही। 

उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, राकेश मिश्रा- राष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष, एवं अन्य द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। दल प्रबंधक संजय सिंह कंघीकार ने बताया गया कि इस प्रतियोगिता में परंपरागत लाठी के सहित 14 मार्शल आर्ट्स की  विधाओं का आयोजन किया गया। आलओवर चैंपियन मध्यप्रदेश तथा गुजरात दूसरे स्थान पर रहें । साथ ही सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन हेतु शहडोल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । उक्त दल लाठी खेल संघ के संभागीय अध्यक्ष संजीव निगम "पथिक", क्रीड़ा भारती महाकौशल प्रांत के प्रांतमंत्री डॉ. राकेश त्रिपाठी एवं क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के मार्गदर्शन में शामिल हुये हैं।

महिला के पति और पुत्र की मौत के बाद टूटा हौसला, मंदिर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित चिपाड नाथ मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अधेड़ महिला ने मंदिर परिसर के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि समय रहते श्रद्धालुओं और पुजारी की सतर्कता से महिला की जान बचा ली गई। फिलहाल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार महिला मऊ गांव की रहने वाली है। उसकी पहचान सुक्रीत गोड (50 वर्ष) के रूप में हुई है। महिला ने चिपाड नाथ हनुमान मंदिर के गर्भगृह के पास अपनी साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाने का प्रयास किया। घटना के समय मंदिर के पुजारी बाहर थे, तभी मंदिर के भीतर से कुछ आहट सुनाई दी। आवाज सुनते ही पुजारी और दर्शन के लिए आए कुछ श्रद्धालु मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने महिला को फंदे से लटका हुआ देखा। तत्काल सभी ने मिलकर महिला को नीचे उतारा और उसकी जान बचाई।

घटना की सूचना तत्काल ब्यौहारी थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को पुलिस वाहन के माध्यम से अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार जारी है।

मऊ गांव के सरपंच द्वारिका प्रसाद ने बताया कि महिला पिछले कुछ वर्षों से मानसिक तनाव में चल रही थी। कुछ साल पहले सांप के काटने से उसके पति की मौत हो गई थी, वहीं करीब छह माह पूर्व सड़क हादसे में उसके पुत्र की भी जान चली गई थी। इन लगातार पारिवारिक सदमों के कारण महिला गहरे मानसिक अवसाद में थी। बताया गया कि वह अक्सर मंदिर में साफ-सफाई के लिए आती-जाती थी और संभवतः इसी दौरान उसने यह आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया। उप निरीक्षक मोहन पड़वार ने बताया कि महिला द्वारा मंदिर के अंदर फांसी लगाने की सूचना मिली थी, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया। मामले की जांच की जा रही है और महिला का इलाज अस्पताल में जारी है।

नशा के लिए इंजेक्शन लगाते वीडियो वायरल, नही हो रही कार्यवाही, पुलिस प्रशासन पर उठ रहे है सवाल


शहडोल

कोतवाली थाना क्षेत्र कल्याणपुर वार्ड नंबर 12 स्थित कोयलारी खोली मोहल्ले में रहने वाले सिराज खान पिता गुलजार खान के घर से बीती रात मोटर पंप चोरी हो गया। सुबह जब पीड़ित ने आसपास चोरी गए पंप की तलाश की, तो घर के पीछे कुछ युवक खुलेआम नशा करते नजर आए। आरोप है कि ये युवक हाथ में इंजेक्शन लगाकर नशा कर रहे थे।

पीड़ित सिराज खान ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने अनदेखी की। इसके बाद पीड़ित चोरी की शिकायत दर्ज कराने कोतवाली थाना पहुंचा। सिराज खान का आरोप है कि पुलिस ने उनका आवेदन तो ले लिया, लेकिन उसकी पावती नहीं दी। इससे पीड़ित को यह आशंका है कि मामले में गंभीरता नहीं बरती जा रही है।

पीड़ित का कहना है कि कोयलारी क्षेत्र में खुले स्थानों पर दिन में युवा नशाखोरी करते हैं और रात के समय आसपास के इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की नियमित गश्त न होने के कारण ऐसे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं और चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।

सिराज खान ने नशा करते युवकों का वीडियो भी बनाया, जिसे उन्होंने पुलिस को दिखाया। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने का आरोप पीड़ित ने लगाया है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नशाखोरी पर सख्ती से रोक लगाई जाए, नियमित गश्त बढ़ाई जाए और चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि इलाके में कानून व्यवस्था बहाल हो सके।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget