उपडाकघर का खस्ताहाल, बिजली गुल तो यूपीएस के आभाव में जनता परेशान, जिम्मेदार मौन

उपडाकघर का खस्ताहाल, बिजली गुल तो यूपीएस के आभाव में जनता परेशान, जिम्मेदार मौन


शहडोल

जिले के उप डाकघर अमलाई कालरी लगभग एक दशक से बदहाली का शिकार है और इस उपडाकघर में घंटों पावर कट होने की समस्या से इस बदहाली में चार-चांद लगते जा रहा हैं। जहां एक ओर यहां की जनता तथा डाक कर्मचारी उपडाकघर के जर्जर भवन से परेशान है उस परेशानी के साथ ही घंटों पावर कट होना और यूपीएस उपलब्ध नहीं होने के कारण समस्याओं की दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं।

ऐसा नहीं है कि उप डाकघर अमलाई कालरी में यूपीएस न होने की बात से डाक विभाग के मुखिया शहडोल डाक अधीक्षक अंजान है, उन्हें कई माध्यम से उनके अधीनस्थ कर्मचारियों और यहां की आमजनता द्वारा कई बार अवगत कराया जाता रहा है फिर भी उन्हें अपने ही कर्मचारियों और आमजनता की असुविधा को देखनेव तक की कभी फुरसत आज़  तक  नहीं मिली। 

आम लोगों की मानें तो कभी-कभी तो पांच से छह घंटे तक पावर कट रहता है और विवाद की स्थितियां तक बन जाती है। अमलाई कालरी क्षेत्र में उपडाकघर लगभग पचास से साठ सालों से संचालित है और व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण प्रतिमाह न जाने कितने करोड़ रुपयों का लेन-देन भी इस उपडाकघर से होता है लेकिन बार-बार पावर कट होने वाली गंभीर समस्या और उसके निजात में डाक विभाग द्वारा एक यूपीएस जैसी छोटी सी व्यवस्था तक न करवा पाना विभाग की कार्यशैली पर भी कई सवाल भी खड़े करता है।

*इनका कहना है*

हमने अपने वरिष्ठ अधिकारी डाक अधीक्षक शहडोल को बार-बार पावर कट होने की समस्या से अवगत कराते हुए यूपीएस दिए जाने का मांग पत्र कई बार दिया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

*पोस्ट मास्टर अमलाई कालरी*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget