घटिया निर्माण कार्य से सड़क बनने से पहले ही उखड़ने लगी, कांग्रेस ने की पुनर्निर्माण की मांग
अनूपपुर/कोतमा
नगर पालिका परिषद कोतमा के वार्ड क्रमांक 5 व 6 में निर्मित कायाकल्प योजना के तहत बनाई गई सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोतमा के अध्यक्ष मनोज सोनी ने नगर पालिका परिषद सीएमओ प्रदीप झरिया को ज्ञापन सौंपा कर निर्माण कार्य में भारी अनियमितता और घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया है। पत्र में बताया गया है कि कोतमा वार्ड नं. 05 व 06 के मध्य में बनाई गई 710 मीटर लंबी डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य हाल ही में हुआ था, जिसकी लागत दस लाख साठ हजार है,लेकिन अब वह सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है। स्थानीय रहवासियों द्वारा इसकी शिकायत लगातार की जा रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सोनी ने मांग की है कि घटिया निर्माण कार्य को तत्काल रोकते हुए सड़क की गुणवत्ता की जांच कर ठेकेदार अजय यादव उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद पसान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता को पुनर्निर्माण के निर्देश दिए जाएं। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जनता के पैसे का दुरुपयोग न हो।