सड़क किनारे दिखा बाघ, ग्रामीणों में भय का माहौल, वन विभाग एलर्ट, बढ़ाई गश्त

सड़क किनारे दिखा बाघ, ग्रामीणों में भय का माहौल, वन विभाग एलर्ट, बढ़ाई गश्त


शहडोल

शहडोल वन परिक्षेत्र के निपानिया से क्षीरसागर मार्ग पर बुधवार शाम को एक बाघ की उपस्थिति ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया। बाघ ललमटिया के पास तार की फैंसिंग के पास घंटों बैठा रहा। एक ग्रामीण ने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। इसके बाद, बाघ को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। कई लोगों ने इस मंजर को मोबाइल कैमरे में कैद किया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

एक ग्रामीण ने मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भीड़ को हटाने का प्रयास किया। वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्रकाश शुक्ला ने बताया कि हमने बाघ की गतिविधियों की सूचना प्राप्त की और एक चार सदस्यीय दल को तुरंत क्षेत्र में गश्त के लिए भेजा गया। हमें सभी नागरिकों को यह सलाह देनी पड़ी कि वे सतर्क रहें और बाघ के नजदीक जाने से बचें। उन्होंने ने कहा इस क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट लगातार बना रहता है। हमारी टीम लगातार क्षेत्र में गस्ती करती है।

स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार के वन्य जीवों की मौजूदगी उनके लिए खतरा उत्पन्न कर सकती है। बाघ घंटों तक सड़क किनारे बैठा रहा और बाद में सड़क पार करके दूसरी ओर जंगल में चला गया। वन विभाग ने बाघ के मूवमेंट की लगातार निगरानी कर रहा है। इस घटना के बाद वन विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि यदि वे बाघ को फिर से देखें तो तुरंत उन्हें सूचित करें, ताकि उचित कदम उठाए जा सकें। प्रकाश शुक्ला ने कहा हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में ध्यान दें और हमें किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधि की जानकारी दें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget