खेत में ट्रैक्टर पलटा, दो मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर, दो लोगो की।हुई मौत
*गोहपारू व केशवाही में नही घटना*
शहडोल
जिले में हुए दो दर्दनाक हादसों में दो लोगों की जान चली गई। पहले हादसे में एक बाइक सवार की मौत हुई, जबकि दूसरे हादसे में एक युवक खेत में काम कर रहे ट्रैक्टर के नीचे दबकर मारा गया।
पहली घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के असवारी मार्ग पर घटी। पुलिस के अनुसार, 52 वर्षीय उमेश पाठक अपनी बाइक से शहडोल की ओर जा रहे थे, तभी एक अन्य बाइक चालक ने लापरवाही से टक्कर मार दी। इस हादसे में पाठक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने जब दुर्घटना की आवाज सुनी, तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। गोहपारू पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं और दूसरे बाइक सवार की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान लिए जा रहे हैं ताकि पूरे घटनाक्रम की सही जानकारी मिल सके।
इसके साथ ही, दूसरी घटना केशवाही चौकी के रुपौला चितरौणी मोहल्ला में हुई जहां एक ट्रैक्टर खेत की जुताई का कार्य कर रहा था। ट्रैक्टर चालक जब तेल लेने गया, तब उसके रिश्तेदार ने ट्रैक्टर के इंजन में बैठने का प्रयास किया। अचानक ट्रैक्टर चल पड़ा और इंजन पलट गया, जिससे राकेश चौधरी (26) की मौत हो गई। चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि यह घटना अत्यंत दुखद है। राकेश ने पानी से बचने के लिए इंजन के बैठने का प्रयास किया। और तभी ट्रैक्टर का इंजन चल पड़ा जिसके नीचे दबने से युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो इंजन के नीचे युवक का शव दबा था, स्थानीय लोगों की मदद से इंजन को सीधा करवाया गया और युवक के शव को निकलवा गया। मामले में मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।