अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद की सख्त कार्रवाई, सड़क मार्ग से अवैध दुकानों को हटाया

अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद की सख्त कार्रवाई, सड़क मार्ग से अवैध दुकानों को हटाया


शहडोल

नगर परिषद ब्यौहारी ने एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ अपनी सख्ती दिखाई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शरद गौतम के निर्देश पर शहडोल-रीवा मार्ग पर सड़क किनारे स्थित छह अवैध दुकानों को हटवाया गया है। यह कार्रवाई सड़क पर आवा-गमन में बाधा डालने की शिकायतों के मद्देनजर की गई है। ब्यौहारी क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए नगर परिषद ने यह कदम उठाया है। शहडोल-रीवा मार्ग पर स्थापित लोहे की टीन से बनी दुकानों ने न केवल सड़क पर अव्यवस्था फैलाई थी, बल्कि वहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए भी खतरा उत्पन्न कर दिया था। अधिकारियों के अनुसार, इन दुकानों की वजह से क्षेत्र निवासी और यात्री दोनों ही असुविधा का सामना कर रहे थे।

नगर परिषद के अधिकारियों के अनुसार स्थानीय निवासियों से लगातार मिल रही शिकायतों के चलते यह कार्रवाई की गई है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि नगर में हर किसी को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से आवागमन की सुविधा मिले। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर कार्य सुचारू रूप से और बिना किसी रुकावट के संपन्न हो। अवैध दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि कानून के दायरे में रहकर ही व्यवसाय करना चाहिए और अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्थानीय व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा, अतिक्रमण एक गंभीर समस्या है। हमें भी अपने व्यापार के लिए समुचित स्थान चाहिए। यदि हमें अपने हितों की रक्षा करनी है, तो सभी को नियमों का पालन करना होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शरद गौतम ने कहा कि यह अतिक्रमण शहडोल रीवा मुख्य मार्ग के किनारे होने से आवाजाही में वाहनों को दिक्कत होती थी, लगातार शिकायतें सामने आ रही थी कई बार दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की गई लेकिन दुकानदार अपनी दुकानों को सड़क किनारे से हटाने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद यह कार्यवाही हमने की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget