युवक ने गाय के साथ किया आप्राकृतिक कृत्य
शहडोल
सोच कर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं, जिले के धनपुरी नगर स्थित अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान जहां बेसहारा बेजुबान गौ वंशों को रखा जाता है, वही बीती रात्रि एक युवक के द्वारा गाय के साथ आप्राकृतिक कृत्य करते नजर आया, यह पूरी घटना रात्रि की बताई जा रही, जब सुबह कामधेनु गौ सेवा संस्थान के गौ सेवकों ने देखा तो उसकी जांच पड़ताल शुरू की और सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की, वहीं आरोपी को पकेड़कर थाना धनपुरी पुलिस के हवाले किया गया, आगे की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है, वहीं इस पूरी घटना से पशु प्रेमियों में काफी आक्रोश दिखाई दिया, क्योंकि हिंदू धर्म में ऐसी घटना को अंजाम देने वाले शख्स को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार से दोबारा कृत्य करने से पहले इंसान हजार बार सोचे व उसकी रूह कांप उठे।