स्वामी हरिहरानंद ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दी जन्मदिन की बधाई
अनूपपुर
स्वामी एकरसानंद आश्रम एवं अमरकंटक मृत्युंजय आश्रम के विख्यात संत महामण्डलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती महाराज ने उत्तरप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके 53 वें जन्मदिन की शुभकामनाएँ प्रदान की हैं । लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री निवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए स्वामी एकरसानंद आश्रम, मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक के परमपूज्य संत महामण्डलेश्वर गुरुदेव स्वामी हरिहरानंद सरस्वती महाराज ने उनके माथे पर तिलक लगा कर पुष्पगुच्छ ,साल, श्रीफल एवं प्रसाद स्वरूप प्रतीक चिन्ह प्रदान करके श्री योगी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए स्वामी हरिहरानंद ने कहा कि जिनके लिए देश व राष्ट्र का हित ही सर्वोपरि है, ऐसे योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि वे आपको यशस्वी, उत्तम स्वास्थ्य युक्त और दीर्घायु जीवन प्रदान करें । वहीं दूसरी ओर इस शुभ अवसर पर मृत्युजंय आश्रम अमरकंटक में समाजसेवी योगेश दुबे के साथ अन्य लोगों ने विशेष पूजा अर्चना करके प्रसाद वितरण किया।
