पिज्जा में निकला कीड़ा, ग्राहक ने जताई आपत्ति, दुकानदार ने झाड़ा पल्ला
शहडोल
नगर में इन दिनो दूषित खाद्य पदार्थ लोगों को परोसा जा रहा है, इसका ताजा मामला बीती रात को देखने को मिला। एक युवक ने नगर के एक होटल से पिज्जा लिया और उसे लेकर युवक अपने घर पहुंचा, जब उसने परिवार के साथ उसे खोला तो वह उसे देख हैरान रह गया। क्योकि पिज्जे में कीड़े रेंग रहे थे, जिसे देख युवक व उसके परिवार के लोगों ने काफी नाराजगी जताते हुए उस दुकान पर पहुंचकर इसकी शिकायत की, लेकिन दुकानदार ने तो यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया की मौसम में परिवर्तन हुआ है, जिसकी वजह से कीड़ा अपने आप ही पिज्जा में आ गया।
बता दें कि नगर में इन दिनों दूषित खाद्य पदार्थ की बिक्री के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग का उदासीन रवैया बरकरार है। इस मामले में खाद एवं औषधि विभाग के अधिकारी आरके सोनी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। वहीं विभाग ने दिवाली के समय कुछ दिखावे की कार्रवाई की है। अगर समय पर दुकानों में पहुंचकर सेंपलिंग ली जाए तो शायद ऐसे मामले कम हो सकते हैं।