आदित्य हॉस्पिटल संभाग का पहला अस्पताल है जिसे कोल इंडिया के पैनल में रखा गया है
शहडोल
कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिये महत्वपूर्ण सूचना यह कि कोयला मजदूर सभा HMS द्वारा निरन्तर विभिन्न आद्योगिक संबंध बैठकों में शहडोल में चिकित्सालय को कोल इंडिया के पैनल हास्पिटल में रखने की मांग की जा रही थी। संघ की मांग को ध्यान में रखते हुए शहडोल के आदित्य हास्पिटल को कोल इंडिया के पैनल में रख लिया गया है। अब आप लोग रेफर कराकर शहडोल से अपना परिवार सहित उपचार करा सकते हैं। सेवा निवृत्त कर्मचारी सीधे अपने पत्नी सहित जांच व उपचार करा सकते है।
*अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :*
आदित्य हॉस्पिटल _ नए बाईपास के पास रीवा रोड कोनी शहडोल मध्य प्रदेश 4840001
मोबाइल नंबर :9770 900734