समाचार 01 फ़ोटो 01 

खदान के बारूद वाला दूषित पानी पीने से 5 गायों की हुई मौत, बड़ी लापरवाही, प्रबंधन जुटा लीपापोती में

शहडोल

जिले के रामपुर बटुरा ओसीएम में कोयला खदान से उठता धुआं अब सिर्फ कोयला नहीं, मौत उगल रहा है। अमलाई थाना क्षेत्र के कोयला खदान से निकला बारूद वाला दूषित पानी अब गौवंशों की जान का दुश्मन बन चुका है। जहां एक बार फिर पांच गायों की मौत ने SECL प्रबंधन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

जिले के अंतिम क्षेत्र अमलाई थाना अंतर्गत SECL सोहागपुर क्षेत्र की रामपुर बटुरा ओसीएम  खदान से निकलने वाले बारूद युक्त दूषित पानी ने एक बार फिर पांच गौवंशों की जान ले ली। बताया जा रहा है कि खदान से छोड़ा गया यह जहरीला पानी गोपला नाला के जरिए लगभग 500 मीटर की दूरी तय कर कटना नाला में मिलता है। आगे चलकर सोन नदी में प्रवेश कर जाता है।

मवेशी मालिक सम्हारू बैगा निवासी रामपुर बस्ती की दो गाय और गौपालक ननून्हा बैगा की दो गाय व एक बैल की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ माह पहले भी इसी तरह बारूद मिला पानी पीने से छह गायों की मौत हुई थी। लेकिन उस समय भी SECL प्रबंधन ने मामले पर लीपा-पोती कर दी थी।

ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि खदान में कोयला उत्पादन के दौरान ब्लास्टिंग की प्रक्रिया में उपयोग किए जाने वाले बारूद के रासायनिक अवशेष आसपास के नालों में बह जाते हैं। यह दूषित पानी मवेशियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि SECL द्वारा खदान से गोपला नाला में 24 घंटे पंप के माध्यम से यह गंदा पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र का जल स्रोत प्रदूषित हो चुका है।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि गौवंशों की मौत का जिम्मेदार SECL प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। हमारी गायें हमारे परिवार का हिस्सा हैं। लेकिन खदान का ज़हर धीरे-धीरे सबको मार रहा है।

खदान से छोड़ा गया जहरीला पानी गोपला नाला और कटना नाला से होते हुए सीधे सोन नदी में जा मिल रहा है। यानी ज़हर अब धीरे-धीरे प्रकृति और पशुओं दोनों को निगल रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है, लेकिन SECL प्रबंधन अब भी खामोश है।इस पूरे मामले में अमलाई थाना प्रभारी जे पी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर में मवेशियों की मौत होने का मामला आया था। मामले में की शिकायत पर मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

समाचार 02 फ़ोटो 02

माँ को उतारा मौत के घाट, 3 दिन दिनों तक शव के साथ सोता रहा, पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहडोल 

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पुत्र अपनी मां की निर्मम हत्या करने के बाद उसी कमरे में तीन दिनों तक शव के साथ सोता और खाता-पीता रहा। लगभग 72 घंटे गुजरने के बाद जब उस घर का दरवाजा नहीं खुला और मां बेटे में से कोई भी बाहर नहीं निकला, तब पड़ोसियों द्वारा संदेह के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई। जब मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घर का दरवाजा खुलवाया। और जब पुलिसकर्मी अंदर दाखिल हुए तो वहाँ का माज़रा देखकर भौचक रह गए। पुलिस ने देखा कि घर के अंदर एक महिला की लाश पड़ी हुईं है और उसका पुत्र उसी कमरे में आराम से लेटा हुआ था।

पुलिस के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरकछ निवासी सविता बाई कोल पति विनोद कोल (40) अपने एक जवान पुत्र राजकुमार कोल के साथ रहती थी। पुत्र की मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं है। इस बीच बीते 4 नवंबर को मां एवं बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिस पर बेटे ने किसी वजनी चीज से मां के सिर में वार कर दिया। वार इतना तेज था कि मां की कुछ ही देर में घर के अंदर मौत हो गई। मां की लाश देखकर घबराए हुए पुत्र ने अंदर से दरवाजा बंद लिया। इस तरह तीन दिनों तक वह मां की लाश के साथ उसी कमरे में मौजूद रहा। घर में जो कुछ था वही पकाता और ख़ाता रहा।

जब तीन दिनों तक घर का दरवाजा नहीं खुला और मां बेटे में से कोई बाहर नहीं निकला तब पड़ोसियों द्वारा शंका के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया है। ब्यौहारी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ चारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद यह खुलासा हुआ है। आरोपी पुत्र को हिरासत में लिया गया है। मौके पर एफएसएल की टीम भी आई है, मामले की हम जांच कर रहे हैं।

समाचार 03 फ़ोटो 03

टॉफी देने के बहाने घर पर बुलाकर, बुजुर्ग ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

शहडोल 

जिले के सोहागपुर थाना अन्तर्गत बुजुर्ग ने पड़ोस में रहने वाली 10 साल की बच्ची के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। टॉफी का लालच देकर अपने घर बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 65 वर्षीय आरोपी वृद्ध का बच्ची के घर आना-जाना था और वह अक्सर उसे 5-10 रुपए या टॉफी के पैसे दिया करता था।

इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए उसने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। घटना के दिन आरोपी ने बच्ची को टॉफी खरीदने के लिए पैसे दिए और बहाने से अपने घर बुलाया। वहां उसने जबरन बच्ची के साथ गलत काम किया। डरी-सहमी बच्ची ने जब पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, तो परिजन तुरंत थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

सोहागपुर थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी वृद्ध को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बच्ची की मेडिकल जांच कराई है और आगे की जांच में जुट गई है। सोहागपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

वहीं इस पूरे मामले में सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 65 वर्षीय व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची के साथ गलत काम किया है। ऐसी शिकायत आने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

जीवित महिला को पंचायत ने किया मृत घोषित, न्याय के लिए पहुँची कलेक्ट्रेट, बोली साहब मैं जिंदा हूँ

शहडोल

जिले के ब्यौहारी जनपद के ग्राम बोचरो में एक विकलांग महिला 55 वर्षीय गुलाब कली तिवारी को पंचायत ने मृत घोषित कर दिया। अब वह अपने जीवित होने का प्रमाण देने के लिए कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रही हैं। महिला का आरोप है कि उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की योजना के तहत उसे मृत दिखाया गया है और कुछ जमीन का हिस्सा दूसरे के नाम भी कर दिया गया है।

गुलाब कली तिवारी एक आंख से देख नहीं पाती हैं और अब अपनी पहचान और अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं। उनके पति रामलाल तिवारी की दो शादियां हुई थीं और उनकी मृत्यु के बाद गुलाब कली को संपत्ति का अधिकार प्राप्त होना था लेकिन आरोप है कि सरपंच, सचिव और कुछ रिश्तेदारों ने मिलकर उन्हें मृत घोषित करने की साजिश की ताकि वे उनकी जमीन पर कब्जा कर सकें। उनके नाती को जब यह पता चला तो वह कई बार पंचायत और जनपद गया लेकिन वहां न्याय नहीं मिला तो वह अब कलेक्ट्रेट में गुहार लगाई है।

अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने जब यह मामला सुना तो वे खुद हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि हमने व्यौहारी एसडीएम को निर्देशित किया है कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए। हम पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गुलाब कली के नाती राकेश तिवारी का कहना है कि हमने प्रशासन के सारे दफ्तरों में जाकर गुहार लगाई है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मेरी दादी को न्याय मिलना चाहिए। वह आदि ब्रांड शामिल थे।

समाचार 05 फ़ोटो 05

अवैध शराब परिवहन में दो आरोपी गिरफ्तार, 7.31 वाहन, शराब जप्त

अनूपपुर

जिले के थाना रामनगर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब जप्ती की कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने हेतु की गई विशेष कार्यवाही के दौरान रात्रि गश्त में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर स्टेडियम तिराहा, राजनगर के पास नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन (क्रमांक CG 16 B 3956) तेज रफ्तार से आती दिखाई दी, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते हुए सड़क किनारे पेड़ से टकराकर रुक गई। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखे 16 खाखी रंग के कार्टन से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वाहन चालक आरोपी शीतला प्रसाद गुप्ता पिता स्व. रामराज गुप्ता, उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 झीमर तथा दीपक कुमार गुप्ता पिता शीतला प्रसाद गुप्ता, उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 झीमर को गिरफ्तार किया गया है।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 301/25 पंजीबद्ध कर बोलेरो वाहन एवं शराब जप्त कर अग्रिम विवेचना की जा रही है। कुल 150.840 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, जिसकी अनुमानित कीमत  लगभग 1 लाख 31 हजार आँकी गई। जब्त वाहन व शराब का कुल मूल्य 7 लाख 31 हजार बताई गई है। 

समाचार 06 फोटोब06

अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करने वाले पर कार्यवाही,  ट्रेक्टर ट्राली जप्त

अनूपपुर 

जिले के चौकी वेकंटनगर में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की अलान नदी कुम्हरान घाट में एक लाल रंग का महेन्द्रा ट्रेक्टर अवैध रेत खनिज अलान नदी कुम्हरान घाट से ट्राली में लोड़ कर रहा है, सूचना पर अलान नदी कुम्हरान घाट लाईनपार वेंकटनगर ट्रेक्टर चालक द्वारा पुलिस को देखकर रेत खाली करके भागने लगा, पुलिस ने ट्रेक्टर एवं ट्राली एवं चालक को पकड़ा गया जो अपना नाम पारसनाथ प्रजापति पिता बारेलाल प्रजापति उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम लाईनपार वेंकटनगर थाना जैतहरी जिला अनूपपुर का होना बताया, चालक द्वारा अलान नदी कुम्हरान घाट से ट्रेक्टर मालिक पूनम पाठक के कहने पर खनिज रेत अलान नदी कुम्हरान घाट से ट्रेक्टर ट्राली में फुल ट्राली लोड़ लाईनपार वेंकटनगर ले जाने हेतु किया था,  ट्रेक्टर चालक एवं वाहन स्वामी पूनम पाठक को अवैध रेत उत्खन्न परिवहन में संलिप्त पाये जाने से महेन्द्रा यूवा लाल रंग का ट्रेक्टर जिसका इंजन नं. NSC7EGE0082 एवं चैंचिस नं. MBNPFAEBESNCO4842 कीमती 500000/- रू का जप्त किया गया । चालक द्वारा ट्रेक्टर ट्राली से फुल ट्राली 03 घन मीटर रेत खनिज ट्रेक्टर की ट्राली में लोड़ किया गया था जो खाली कर दिया गया रेत कीमत 3000/- रू  आंकी गई, जप्त शुदा ट्रेक्टर ट्राली चौकी वेंकटनगर लाकर सुरक्षार्थ चौकी परिसर में खड़ा कराया गया है। अपराध क्र.- 432/25  धारा- 303(2), 317(5), 62 बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम व 130/177(3) एम.व्ही. एक्ट  का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया

समाचार 07 फ़ोटो 07

जिले के धनगवा बीट में पहुंचा हाथी, वनविभाग कर रहा निगरानी, किसाने की फसलों को किया नुकसान

अनूपपुर

बुधवार की देर रात एक नर हाथी छत्तीसगढ़ राज्य के शिवनी बीट से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी तहसील के चोलना गांव में प्रवेश कर गुरुवार की सुबह धनगवां बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है, यह हाथी रात के समय किसानों के खेतों में लगी फसलों को खा कर नुकसान किया, वन विभाग द्वारा निरंतर हाथी की निगरानी करते हुए ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क रहने की अपील की है।

एक अकेला दांत वाला नर हाथी बुधवार के दिन छत्तीसगढ़ राज्य के वन मंडल एवं वन परिक्षेत्र मरवाही के शिवनी बीट के जंगल में दिनभर विश्राम करने बाद देर शाम शिवनी बीट के मालाडांड गांव से होकर अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चोलना के गूजर नाला को झिरिया टोला के समीप से पार करते हुए चोलना गांव से बचहाटोला,कुकुरगोड़ा होते हुए गुरुवार की सुबह धनगवां बीट के जंगल जो ग्राम पंचायत क्योंटार के कुसुमहाई गांव से लगा हुआ है पहुंचकर विश्राम कर रहा है, हाथी द्वारा देर रात तक ग्रामीणों के खेतों में लगी धान एवं अन्य तरह की फसलों को अपना आहार बनाया है, हाथी के विचरण पर वनविभाग की टीम द्वारा निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क रहने की अपील की है, लगभग दो माह बाद फिर से एक हाथी के आने पर ग्रामीण चिन्तित एवं भयभीत है ग्रामीणों की खड़ी फसल का नुकसान किए जाने से परेशान है यह हाथी अभी तक तीन वर्षों से जिस रास्ते से आवगमन कर रहा है, उसी रास्ते से एक बार फिर आ गया है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

घर के बाहर बैठी महिला व बच्ची को फोर व्हीलर ने रौंदा

अनूपपुर

जिले के कोतमा जमुना कालरी गणेश चौक पर आज शाम एक अनियंत्रित फोर व्हीलर वाहन ने सड़क किनारे अपने घर के बाहर बैठी महिला और उसकी बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। माइनस कॉलोनी में रहे वाले दिनेश पासी के घर में बाहर उनकी बेटी काजल और पत्नी राम दुलारी जो खड़ी थी और आपस में बात कर रही थी कि अचानक बोलोरो ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलते हुए घर के सामने खड़ी मां बेटी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई जिससे मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई । लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वाले गाड़ी चालक बृजेश प्रजापति द्वारा बोलोरो गाड़ी सीधे मां बेटी के ऊपर चढ़ा दिया । जिस मां बेटी को गंभीर चोट आई और उन्हें तत्काल पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर स्थिति संभाली। वाहन चालक की खिलाफ कार्यवाही जारी है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

पदयात्रा युवाओं में एकता का संदेश व यूनिटी मार्च पर प्रेस वार्ता संपन्न

अनूपपुर

विकसित भारत पदयात्रा को लेकर 6 नवंबर 2025 को अनूपपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, एकता और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को सशक्त बनाना है। कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल अन्य उपस्थित रहे। रामलाल रौतेल ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक सूत्र में पिरोया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्यभावना को जगाने का माध्यम बनेगा। श्री  रौतेल ने बताया कि “यह पदयात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं में राष्ट्र निर्माण की चेतना जगाने वाला एक जनआंदोलन है।” उन्होंने जिले के सभी युवाओं से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और इसे सफल बनाएं। मेरा युवा भारत के जिला अधिकारी आदित्य सिंह ने जानकारी दी कि 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक जिला स्तर पर पदयात्राएं आयोजित की जा रही हैं, जबकि 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक 152 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय पदयात्रा का आयोजन होगा।

समाचार 10 फ़ोटो 10

सरपंच पति की दबंगई, शासकीय हैंड पंप पर किया कब्जा

उमरिया

25 वर्ष पूर्व पी एच ई विभाग द्वारा गांव में रहने वाले आम लोगों को पानी पीने के लिये सार्वजनिक हैण्ड पम्प लगाया गया था, उससे पूरे बस्ती के लोगों का गुजारा होता था, लेकिन ज़ब नई महिला सरपंच बनी है, तब से उसका पति दबंगई करते हुये ग्रामीणों के एक मात्र पेय जल के स्त्रोत पर कब्जा करते हुये आम रास्ते पर अतिक्रमण कर हैण्ड पम्प को अपने बाउंड्री के भीतर कर लिया है। जबकि जल संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकारें आम जन के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं, जल संरक्षण और संवर्धन अभियान चलाया जाता है, गांव -गांव में पेय जल की व्यवस्था की जा रही है तो वहीं जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दुग्बार की महिला सरपंच सत्या महरा का पति कोमल महरा ग्राम डिडौड़ी में सरकारी हैण्ड पम्प एवं जमीन को अपने कब्जे मे कर बाउंड्रीवाल बना कर भीतर कर लिया है, ग्रामीण शिकायत कर परेशान हैं, कोई सुनने वाला नहीं है।

ग्राम डिडौड़ी निवासी उमेश यादव ने बताया कि हम लगातार शिकायत कर रहे हैं, यहाँ तक सी एम हेल्पलाइन में भी शिकायत किये हैं, जिस पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, हम गरीब लोग हैं, हमारे पास पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं है, ये सरपंच पति कोमल महरा अतिक्रमण कर बाउंड्रीवाल बना कर हैण्ड पम्प अपने भीतर कर लिये हैं, जाँच करने एक दिन आये थे, लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ, पानी की किल्लत है, इस पूरे एरिया में एक ही हैण्ड पम्प है उसको भी भीतर कर लिये हैं।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget