समाचार 01 फ़ोटो 01

शराब ठेकेदार प्रशांत रॉय की निकल गई हेकड़ी, गिरा घुटनों बल, एफआईआर हुई दर्ज

*पूर्व मंत्री के पुत्र जनपद उपाध्यक्ष को घर से उठवाकर जान से मारने की दी धमकी*

*जिले में गांव- गांव हो रही है अवैध पैकारी, दुगने दाम शराब की बिक्री, प्रशासन नतमस्तक*

अनूपपुर 

जिले के भालूमाड़ा और जमुना क्षेत्र में बेखौफ होकर शराब का अवैध कारोबार कर रहे ठेकेदार ने विधायक पुत्र को जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद से क्षेत्र में डर का माहौल है। जिले में अब शराब माफिया इतने बेखौफ हो चुके हैं कि जनप्रतिनिधियों को भी जान से मारने की धमकियां देने लगे हैं। हाल ही में जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब ठेकेदार ने अनूपपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री के पुत्र और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष तेजभान सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में तेजभान सिंह ने भालूमाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने शराब ठेकेदार प्रशांत रॉय के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है।

जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में अंग्रेजी व देशी कंपोजिट शराब दुकान का ठेका रॉय बंधुओ को मिला है। एक ही कंपनी को पूरे जिले का ठेका मिलने से जमकर गांव- गांव पैकारी अपने गुर्गों के माध्यम से की जा रही है। लगातार शिकायत आ रही है, मगर खानापूर्ति के लिए आबकारी विभाग व पुलिस विभाग दिखावे के लिए एक दो कार्यवाही करके खुद अपनी पीठ थपथपा लेती है, जब कि जिला प्रशासन शराब ठेकेदार के सामने पूरी तरह नतमस्तक नजर आ रही हैं। जिले के हर शराब दुकान से एमआरपी से 50 से 100 रुपये ज्यादा दामो पर शराब बेंची जा रही है, जब शराब लेने वाला ग्राहक बिल मांगता हैं तो शराब ठेकेदार के गुर्गे धमकाते है गाली गलौच करते हैं, शराब दुकानो पर ठेकेदार की जमकर गुंडागर्दी देखी जा रही है। पूरे जिले के शराब का कार्य वीरेंद्र रॉय, प्रशांत रॉय व प्रवीण रॉय के द्वारा करवाया जा रहा है। शराब ठेकेदार की गुंडागर्दी इतनी बढ़ गई कि वह पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक के जनपद उपाध्यक्ष पुत्र को मोबाइल पर गाली- गलौच करते हुए, घर से उठवाकर जान से मारने की धमकी दे डाला जिसकी शिकायत भालूमाड़ा थाना की गई, मामला भाजपा सरकार पूर्व मंत्री व जनप्रतिनिधि पुत्र के होने के कारण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यही मामला किसी साधारण व्यक्ति के साथ हुआ होता, तो शराब ठेकेदार के सामने पुलिस नतमस्तक रहती। पुलिस के सामने आगे कुआं पीछे खाई वाली कहावत के कारण मजबूरी में कार्यवाही करनी पड़ी। कुछ भी हो शराब ठेकेदार प्रशांत रॉय की हेकड़ी तो निकल गई और घुटनों के बल गिर पड़ा, पैसों की गर्मी कुछ तो कम हुई।

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष तेजभान सिंह के अनुसार भालूमाड़ा और जमुना क्षेत्र में शराब दुकानों का संचालन करने वाला ठेकेदार प्रशांत राय न केवल लाइसेंसधारी दुकानों के माध्यम से शराब बेच रहा है, बल्कि अपने कर्मचारियों से गांव-गांव में अवैध शराब पैकारी भी करवा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध कारोबार के चलते युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है और आए दिन झगड़े व जानलेवा घटनाएं सामने आ रही हैं।

ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए तेजभान सिंह ने पुलिस को इस अवैध शराब बिक्री की जानकारी दी और शराबमुक्त अभियान चलाने की पहल की। इसी बात से नाराज होकर ठेकेदार प्रशांत राय ने 24 अक्टूबर की सुबह उन्हें फोन कर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के मुताबिक उसने कहा कि दस लड़के भेजकर तुम्हें उठवा लूंगा और खत्म करवा दूंगा। इस धमकी के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। 

समाचार 02 फ़ोटो 02

भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती, हमलावर हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी

अनूपपुर

जिले के कोतमा नगर के प्रतिष्ठित बर्तन व्यापारी पन्नालाल ताम्रकार के पोता एवं घनश्याम दास ताम्रकार के पुत्र मनमोहन ताम्रकार भारतीय जनता पार्टी के नेता पर 24 अक्टूबर की रात दस बजे बस स्टैंड पर दीप शुक्ला पिता राजकुमार शुक्ला मूल निवासी देवगांव बताया जा रहा है एवं अन्य लोगों के द्वारा लोहे के राड से सिर पर वार कर जानलेवा हमला किया गया है जिससे पूरे  विधानसभा क्षेत्र में आतंक का वातावरण निर्मित बताया जा रहा है। 

घटना के बारे में बताया जाता है कि मनमोहन ताम्रकार अपने निजी पेट्रोल पंप से रात्रि करीब 10:00 बजे घर की ओर आ रहे थे तभी बस स्टैंड के पास चार पहिया वाहन कर से दीप शुक्ला एवं अन्य अपराधी वाहन से उतरकर मनमोहन ताम्रकार को रोककर लोहे के राड से सिर पर जानलेवा हमला किया गया मौका पाते ही आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए मनमोहन ताम्रकार को जब तक होश आता आसपास कि लोग एकत्र होकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाएगा गया। जहां जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मनमोहन की हालत गंभीर होने पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

थाना प्रभारी रत्नांबार शुक्ल घटना की सूचना पर टीम सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायल मनमोहन ताम्रकार से मामले की जानकारी ली और लोगों को अशास्त कराया कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।

विधानसभा क्षेत्र वासियो में लगातार क्षेत्र में हो रहे आतंकी हमले एवं जानलेवा हमले के कारण भयभीत का वातावरण निर्मित है ज्ञात रहे कि अभी हाल ही में पंचपुरा गांव में एक 45 वषीर्य महिला का शव आपत्तिजनक स्थिति पर पाया गया था जिसके आरोपी अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर बताई जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर निगवानी क्षेत्र में गौडरू के सहायक सचिव भोले जायसवाल के द्वारा निगवानी बीच बाजार में बस को खड़ा करके आतंक मचाया गया था जिस के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही न करने से क्षेत्र में आतंक का वातावरण निर्मित हो रहा है। 

समाचार 03 फ़ोटो 03

भारत विकास परिषद का प्रांतीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन आज होगा सम्पन्न

अनूपपुर

संपर्क सहयोग संस्कार सेवा और समर्पण पांच सूत्रों पर काम करने वाली भारतीय पूर्ण राष्ट्रीय सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत संचालित होने वाले राष्ट्रीय चेतना के स्वर राष्ट्रीय समूह वन प्रतियोगिता के प्रांतीय समूहन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार दिनांक 26 अक्टूबर 2025 आस्था होटल अपरान्ह 1 बजे से आयोजित होगा, जिसमें विंध्य प्रांत के समस्त 12 जिलों से टीम इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आयेंगी। जिनमें अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा,मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिले हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना के भाव को जागृत करना है ताकि

विद्यार्थियों में देशप्रेम की भावना सदैव बनी रहे और जनमानस में भी इसका प्रभाव हो। इस प्रांतीय प्रतियोगिता में जो भी टीम जीतेगी वो आगे क्षेत्रीय प्रतियोगिता में दिनाँक 23 नवंबर को  छतरपुर में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में शामिल होगी। आयोजित होने वाला इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी प्रांत अध्यक्ष भारत विकास परिषद करेंगे।

समापन एवं पुरस्कार वितरण क्षेत्र में विशिष्ट अतिथि रामलाल रौतेल अध्यक्ष कोलविकास प्राधिकरण मध्य प्रदेश शासन विशिष्ट अतिथि राज तिवारी जिलासंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला अनूपपुर जिसकी अध्यक्षता आनंद सिंह संगठन सचिव भारत विकास परिषद विंध्य प्रान्त करेंगे। यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजित की जा रही है जिसके अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी सचिव आनंद पाण्डेय कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गौतम व कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार तिवारी है। कार्यक्रम में अलग अलग विधाओं पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे उपाध्यक्ष अरविंद पाठक, सेवा प्रमुख रामप्रकाश द्विवेदी, प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख बीरेन्द्र सिंह एवं पर्यावरण प्रमुख रामभजन इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका अदा करेंगे।

समाचार 04 फ़ोटो 04

वन भूमि में रातों-रात चोरी छुपे अज्ञात लोगों ने बना दिया अवैध रास्ता, ग्रामीणों ने उठाए सवाल

अनूपपुर

जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र के लतार बीट धुरवासिन क्षेत्र में  स्थित आरएफ 442 ग्राम कोटमी फारेस्ट की भूमि पर अज्ञात लोगों ने रहस्यमय तरीके से एक रास्ता गढ़िहा टोला से लेकर सोन नदी भंवरदाह लालमन यादव के मकान तक बना दिया है, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता रात के अंधेरे में चोरी-छिपे बनाया गया है और ग्रामीणों को इसकी कोई जानकारी तक नहीं थी। ग्रामीण हैरान हैं कि आखिर किसने यह रास्ता बनवाया और क्यों बनवाया, क्योंकि यह रास्ता उनके किसी काम का नहीं है।

ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने इस पूरे मामले की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है पूर्व सरपंच उमाकांत सिंह और ग्रामीणों ने बताया कि  कुछ बाहरी व्यक्ति अपने कार से रात में यहां आते है और उन्हीं लोगों के द्वारा यह कार्य करवाया है ग्रामीणों ने चिंता जताई कि वन भूमि पर अवैध कब्जे की यह सुनियोजित कोशिश हो सकती है।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी अभी तक इस मामले में बेखबर नजर आ रहे हैं, जबकि वन भूमि का अतिक्रमण एक गंभीर मामला है। उन्होंने मांग की है कि विभाग तुरंत इस अवैध रास्ते को हटाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे। इस मामले में वन परिक्षेत्र कोतमा अधिकारी ने कहा की मैं उस मामले की जांच करवाता हूँ।

समाचार 05 फ़ोटो 05

सड़क हादसे में 2 युवकों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर से टकराई मोटरसाइकिल

शहडोल 

जिले में एक हृदय विदारक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया, सीधी थाना क्षेत्र के पतरिया पंचायत अंतर्गत दोहा डोमहार में धान से भरा ट्रैक्टर पलटने के बाद हुई दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान विश्वनाथ गोंड और रामराज सीज गोंड के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर धान की बोरियां लेकर खेतों से गुजर रहा था, बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर संतुलन खो दिया और ट्राली बीच सड़क पर पलट गई, जिससे धान की बोरियाँ सड़क पर बिखर गईं। ठीक उसी समय विपरीत दिशा से आ रही बाइक (मोटरसाइकिल) धान की ढेर और पलटे ट्रैक्टर से जा टकराई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 

स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर सीधी थाना पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर पर ओवरलोड धान भरा हुआ था और सड़क फिसलन भरी थी, जिसके कारण चालक नियंत्रण नहीं रख सका। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ समय तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, घटनास्थल पर हुई मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के पसगड़ी चौक में तेज रफ्तार सफारी वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और ब्यौहारी-सीधी मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम लगा दिया। लगभग आधे घंटे तक मार्ग बाधित रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर चक्का जाम हटवाया।

विरोध कर रहे लोगों की मांग थी कि सड़क दुर्घटना करने के बाद फरार हुए सफारी वाहन को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटे में वाहन को घटनास्थल से कुछ दूरी पर जब्त कर लिया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार युवक विष्णु पाल वैश्य, बगदरी का निवासी था और वह बाइक से अकेले घर की ओर जा रहा था कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार सफारी वाहन ने उसे ठोकर मार दी। घटना पसगड़ी चौक पर घटी और मौके पर ही विष्णु की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम किया। इसके कारण ब्यौहारी-सीधी मार्ग आधे घंटे तक बंद रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को समझाकर जाम हटवाया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

घर के आँगन में खड़ी 8 लाख की पीकप को चोरो ने उड़ाया, पुलिस ने शुरू की जांच

शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से घर में खड़ी पिकअप वाहन चोरी का मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। और वाहन चोरों की तलाश शुरू कर दी है। रात में घर के आंगन में पिकअप खड़ी कर परिवार घर के अंदर सो गया, सुबह जब लोग जागे तो आंगन में खड़ी पिकअप गायब थी, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आखेटपुर गांव से पिकअप वाहन की चोरी हुई है, शिकायतकर्ता मोहमद बकरीद मुसलमान ने पुलिस को बताया कि पिकअप क्रमांक एमपी 18 एच एफ 6747 उन्होंने अपने घर के अंदर आंगन में खड़ी करवाई थी। रात में परिवार के सभी सदस्य घर में सो गए, जब सुबह परिवार उठा तो घर के आंगन में खड़ी पिकअप गायब थी, पीड़ित ने बताया कि वाहन मेरे पुत्र सद्दाम मुसलमान के नाम पर है। पीड़ित के अनुसार घटना के दिन मेरा पुत्र रीवा में था और पिकअप वाहन घर के आंगन में खड़ा था, जो चोरी हो गया है। 

बकरीद मुसलमान ने पुलिस को बताया कि वह अपने पुत्र के नाम पर पिकअप वाहन को जनवरी महीने में 2025 में फाइनेंस करवाए थे, जिसकी हर माह किस्त भी दी जा रही थी, जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने आसपास वाहन की काफी तलाश की, आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा में भी पता लगाया गया लेकिन कैमरे खराब थे।जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। ब्यौहारी पुलिस ने मामले पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चोरी लगभग 8 लाख रुपए से अधिक की है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

नाला के पास युवक को मिर्गी का पड़ा दौरा, हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

शहडोल

जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे ग्राम झरिया में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। 35 वर्षीय रामप्रकाश बैगा पिता इंद्रजीत बैगा की अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि रामप्रकाश प्रतिदिन की तरह अपने ट्रैक्टर को ले जाकर बेलहा नाला में धोने के लिए गया था, इसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक रामप्रकाश बैगा पिछले कई वर्षों से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था।  बताया गया कि उसका इलाज लगातार चल रहा था और सावधानी के तौर पर सामान्यतः कोई न कोई व्यक्ति उसके साथ ट्रैक्टर पर रहता था, लेकिन आज सुबह वह अकेले ही चला गया। जब वह बेलहा नाले के किनारे ट्रैक्टर धोने के लिए पहुंचा, तभी अचानक उसे दौरा पड़ा और वह वहीं गिर पड़ा। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने जब देखा तो वह अचेत था, और थोड़ी ही देर में उसकी सांसें थम चुकी थीं।

घटना की सूचना मिलते ही देवलोंद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर को जप्त किया और मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि ट्रैक्टर पलटा नहीं था और न ही उसके नीचे दबने जैसी कोई बात सामने आई। ट्रैक्टर पूरी तरह खाली और धूल से भरा हुआ मिला।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget