भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती, हमलावर हुए फरार
अनूपपुर
जिले के कोतमा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता मनमोहन ताम्रकार पर जानलेवा हमला किया गया है।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने बीजेपी नेता को बुरी तरह घायल कर चार पहिया वाहन से मौके से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक, यह वारदात शुक्रवार की देर रात कोतमा बस स्टैंड चौराहे पर हुई हैं।
जहां कुछ दीप शुक्ला नामक युवक और एक अन्य युवक ने बीजेपी नेता मनमोहन ताम्रकार के साथ खुलेआम मारपीट की। हमले में घायल मनमोहन ताम्रकार को गंभीर हालत में कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हमलावर मौके से भागते हुए गाड़ी की चाबी और मोबाइल फोन भी साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतमा पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। देखना होगा कि इस मामले में पुलिस कितनी जल्दी कार्रवाई करती है।
