सड़क हादसे में 2 युवकों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर से टकराई मोटरसाइकिल
शहडोल
जिले में एक हृदय विदारक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया, सीधी थाना क्षेत्र के पतरिया पंचायत अंतर्गत दोहा डोमहार में धान से भरा ट्रैक्टर पलटने के बाद हुई दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान विश्वनाथ गोंड और रामराज सीज गोंड के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर धान की बोरियां लेकर खेतों से गुजर रहा था, बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर संतुलन खो दिया और ट्राली बीच सड़क पर पलट गई, जिससे धान की बोरियाँ सड़क पर बिखर गईं। ठीक उसी समय विपरीत दिशा से आ रही बाइक (मोटरसाइकिल) धान की ढेर और पलटे ट्रैक्टर से जा टकराई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर सीधी थाना पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर पर ओवरलोड धान भरा हुआ था और सड़क फिसलन भरी थी, जिसके कारण चालक नियंत्रण नहीं रख सका। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ समय तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
