शराब ठेकेदार प्रशांत रॉय की निकल गई हेकड़ी, गिरा घुटनों बल, एफआईआर हुई दर्ज
*पूर्व मंत्री के पुत्र जनपद उपाध्यक्ष को घर से उठवाकर जान से मारने की दी धमकी*
*जिले में गांव- गांव हो रही है अवैध पैकारी, दुगने दाम शराब की बिक्री, प्रशासन नतमस्तक*
अनूपपुर
जिले के भालूमाड़ा और जमुना क्षेत्र में बेखौफ होकर शराब का अवैध कारोबार कर रहे ठेकेदार ने विधायक पुत्र को जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद से क्षेत्र में डर का माहौल है। जिले में अब शराब माफिया इतने बेखौफ हो चुके हैं कि जनप्रतिनिधियों को भी जान से मारने की धमकियां देने लगे हैं। हाल ही में जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब ठेकेदार ने अनूपपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री के पुत्र और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष तेजभान सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में तेजभान सिंह ने भालूमाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने शराब ठेकेदार प्रशांत रॉय के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है।
जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में अंग्रेजी व देशी कंपोजिट शराब दुकान का ठेका रॉय बंधुओ को मिला है। एक ही कंपनी को पूरे जिले का ठेका मिलने से जमकर गांव- गांव पैकारी अपने गुर्गों के माध्यम से की जा रही है। लगातार शिकायत आ रही है, मगर खानापूर्ति के लिए आबकारी विभाग व पुलिस विभाग दिखावे के लिए एक दो कार्यवाही करके खुद अपनी पीठ थपथपा लेती है, जब कि जिला प्रशासन शराब ठेकेदार के सामने पूरी तरह नतमस्तक नजर आ रही हैं। जिले के हर शराब दुकान से एमआरपी से 50 से 100 रुपये ज्यादा दामो पर शराब बेंची जा रही है, जब शराब लेने वाला ग्राहक बिल मांगता हैं तो शराब ठेकेदार के गुर्गे धमकाते है गाली गलौच करते हैं, शराब दुकानो पर ठेकेदार की जमकर गुंडागर्दी देखी जा रही है। पूरे जिले के शराब का कार्य वीरेंद्र रॉय, प्रशांत रॉय व प्रवीण रॉय के द्वारा करवाया जा रहा है। शराब ठेकेदार की गुंडागर्दी इतनी बढ़ गई कि वह पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक के जनपद उपाध्यक्ष पुत्र को मोबाइल पर गाली- गलौच करते हुए, घर से उठवाकर जान से मारने की धमकी दे डाला जिसकी शिकायत भालूमाड़ा थाना की गई, मामला भाजपा सरकार पूर्व मंत्री व जनप्रतिनिधि पुत्र के होने के कारण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यही मामला किसी साधारण व्यक्ति के साथ हुआ होता, तो शराब ठेकेदार के सामने पुलिस नतमस्तक रहती। पुलिस के सामने आगे कुआं पीछे खाई वाली कहावत के कारण मजबूरी में कार्यवाही करनी पड़ी। कुछ भी हो शराब ठेकेदार प्रशांत रॉय की हेकड़ी तो निकल गई और घुटनों के बल गिर पड़ा, पैसों की गर्मी कुछ तो कम हुई।
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष तेजभान सिंह के अनुसार भालूमाड़ा और जमुना क्षेत्र में शराब दुकानों का संचालन करने वाला ठेकेदार प्रशांत राय न केवल लाइसेंसधारी दुकानों के माध्यम से शराब बेच रहा है, बल्कि अपने कर्मचारियों से गांव-गांव में अवैध शराब पैकारी भी करवा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध कारोबार के चलते युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है और आए दिन झगड़े व जानलेवा घटनाएं सामने आ रही हैं।
ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए तेजभान सिंह ने पुलिस को इस अवैध शराब बिक्री की जानकारी दी और शराबमुक्त अभियान चलाने की पहल की। इसी बात से नाराज होकर ठेकेदार प्रशांत राय ने 24 अक्टूबर की सुबह उन्हें फोन कर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के मुताबिक उसने कहा कि दस लड़के भेजकर तुम्हें उठवा लूंगा और खत्म करवा दूंगा। इस धमकी के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

