भारत विकास परिषद का प्रांतीय समूह गान प्रतियोगिता का होगा आयोजन, तैयारियां हुई पूर्ण

भारत विकास परिषद का प्रांतीय समूह गान प्रतियोगिता का होगा आयोजन, तैयारियां हुई पूर्ण


अनूपपुर

संपर्क सहयोग संस्कार सेवा और समर्पण पांच सूत्रों पर काम करने वाली भारतीय पूर्ण राष्ट्रीय सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत संचालित होने वाले राष्ट्रीय चेतना के स्वर राष्ट्रीय समूह वन प्रतियोगिता के प्रांतीय समूहन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार दिनांक 26 अक्टूबर 2025 आस्था होटल अपरान्ह 1 बजे से आयोजित होगा, जिसमें विंध्य प्रांत के समस्त 12 जिलों से टीम इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आयेंगी। जिनमें अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा,मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिले हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना के भाव को जागृत करना है ताकि

विद्यार्थियों में देशप्रेम की भावना सदैव बनी रहे और जनमानस में भी इसका प्रभाव हो। इस प्रांतीय प्रतियोगिता में जो भी टीम जीतेगी वो आगे क्षेत्रीय प्रतियोगिता में दिनाँक 23 नवंबर को  छतरपुर में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में शामिल होगी। आयोजित होने वाला इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी प्रांत अध्यक्ष भारत विकास परिषद करेंगे।

समापन एवं पुरस्कार वितरण क्षेत्र में विशिष्ट अतिथि रामलाल रौतेल अध्यक्ष कोलविकास प्राधिकरण मध्य प्रदेश शासन विशिष्ट अतिथि राज तिवारी जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला अनूपपुर जिसकी अध्यक्षता आनंद सिंह संगठन सचिव भारत विकास परिषद विंध्य प्रान्त करेंगे। यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजित की जा रही है जिसके अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी सचिव आनंद पाण्डेय कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गौतम व कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार तिवारी है। कार्यक्रम में अलग अलग विधाओं पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे उपाध्यक्ष अरविंद पाठक, सेवा प्रमुख रामप्रकाश द्विवेदी, प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख बीरेन्द्र सिंह एवं पर्यावरण प्रमुख रामभजन इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका अदा करेंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget