लकड़ी काटने के दौरान पेड़ से फिसलने से गिरा किसान, पेट मे घुसी लकड़ी, हुई मौत

लकड़ी काटने के दौरान पेड़ से फिसलने से गिरा किसान, पेट मे घुसी लकड़ी, हुई मौत


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत आखेटपुर गांव में एक किसान के साथ हुआ दर्दनाक हादसा क्षेत्र में शोक का माहौल बना रहा। 24 वर्षीय रामभुवन कोल, जो कि अपने गांव के लिए एक समर्पित किसान थे, लकड़ी काटने के दौरान पेड़ से गिर गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रामभुवन सराई के पेड़ पर चढ़कर डगाली काट रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह पेड़ से गिरते हुए एक कटी हुई डगली में फंस गए। इस घटना के कारण लकड़ी उनके पेट में घुस गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि रामभुवन एक दिन पहले लकड़ी काटने के लिए घर से महज 5 किलोमीटर दूर जंगल गए थे। शाम हो गई और रात गुजर गई , लेकिन लकड़ी काटने गया युवक घर नहीं लौटा तब परिजनों को चिंता हुई और सुबह परिजनों ने युवक की तलाश में जंगल निकल गए। परिजनों को पता था कि युवक किसी ओर गया है। तलाश के दौरान सुबह की धुंध में जब परिजनों ने जंगल की ओर कदम बढ़ाए, तो उन्हें एक पेड़ से 15 फीट ऊंचाई पर रामभुवन का शव कटी हुई डगली में लटका हुआ मिला। जिसे देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों के साथ युवक की तलाश में कुछ गांव के लोग भी मौजूद थे। जिसके बाद लोगो ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों की मदद से रस्से के सहारे युवक का शव पेड़ से नीचे उतरवाया और कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल लाया गया।व्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने कहा, हमने मामले पर मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget