पार्षद नोहर सिंह पर लगा रंगदारी, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी का आरोप
अनूपपुर/कोतमा
नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद नोहर सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए वार्ड निवासी सदन सिंह ने पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में सदन सिंह ने आरोप लगाया है कि पार्षद ने न केवल निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न किया, बल्कि 50,000 रुपये की रंगदारी मांगते हुए गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी तक दी।
शिकायत के अनुसार, सदन सिंह का मकान वर्ष 2013-14 में बना था, जब नोहर सिंह पार्षद नहीं थे। हाल ही में अधूरे बाथरूम निर्माण का कार्य शुरू किया गया था, तभी पार्षद बिना किसी वैध कारण के मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवा दिया। इस दौरान उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए 50 हजार रुपये की मांग की और धमकी दी कि यदि काम फिर शुरू किया तो जान से मार देंगे। सदन सिंह का कहना है कि पार्षद नोहर सिंह स्वयं को भाजपा से जुड़ा बताते हुए कहते हैं, "मैं भाजपा से हूँ, मेरी सरकार है, पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। तू चाहे थाना चला जा, मैं वहीं घुसकर तुझे सबक सिखा दूंगा। ज्यादा होशियारी दिखाई तो जिंदा नहीं बचेगा।
सदन सिंह ने आरोप लगाया है कि पार्षद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से 10-10 हजार रुपये और अन्य नागरिकों से निर्माण कार्य के लिए 20 से 50 हजार रुपये तक की वसूली की जाती है। जो लोग बिना भुगतान के निर्माण करना चाहते हैं, उन्हें परमिशन नहीं दी जाती। पार्षद द्वारा लगातार रास्ता रोकना, गाली-गलौज करना, पैसे मांगना और जान से मारने की धमकी दी जाती है जिससे वह और उनका परिवार मानसिक रूप से टूट चुके हैं। अब घर से बाहर निकलने में भी डर लगने लगा है। सदन सिंह ने अपने शिकायती पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है, अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी सिर्फ पार्षद नोहर सिंह की होगी। इतने गंभीर आरोप के बाद भी प्रशासन चुप बैठी हैं।