सीसी रोड पर कराया गया था डामरीकरण, बारिश में धंसी सड़कें, चलना हुआ मुश्किल
अनूपपुर/कोतमा
जिले के कोतमा नगर मे बस स्टैंड से जखीरा चौक तक जाने वाली सड़क बरसात में गुम हो गई है। लाखों रुपए की लागत से बनी सीसी रोड के ऊपर नगर पालिका द्वारा डामर कर लेप लगाया गया था जो बरसात में घुल चुका है। अब गड्ढों व पानी के बीच लोगो का चलना मुश्किल हो रहा है। लोग ढूंढ़ रहे हैं कि सड़क है कहाँ। सड़क का निर्माण पूर्व परिषद के कार्यकाल में वर्ष 2019 में करवाया गया था लेकिन ठेकेदार की मनमानी के कारण यह सड़क जनता हो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। नगर पालिका निधि से 27 लाख की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया था। यह सड़क बनते ही उखड़ने लगी थी जिस पर नागरिकों ने आपत्ति जताई तो ठेकेदार ने रातों-रात सीसी सड़क के ऊपर डामरीकारण करते हुए सड़क का निर्माण कार्य करा दिया लेकिन यह सड़क भी ज्यादा दिन नहीं चली और बनते ही सड़क में जगह-जगह गड़े हो गाए सड़क उखड़ने लगी।
माध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल को एक साल पूर्व नगर पालिका सभाकक्ष में बैठक के दौरान लोगों ने शिकायत भी सड़क की गुणवत्ता एवं निर्माण कार्य को लेकर की थी मिस पर मंत्री ने नगरीय प्रशासन विभाग शहडोल से बात की थी और उन्हें सड़क का निर्माण कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए थे, लेकिन निर्माण कार्य दोबारा से नहीं करवाया जा रहा है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि मंत्री के निर्देश पर अमल नहीं किया गया।