ठेकेदार पर लटकी कार्रवाई की तलवार लटकी, 428 मीटर सड़क निर्माण में पाई गई गंभीर अनियमितताएं
अनूपपुर/बिजुरी
जिला के बिजुरी नगर पालिका परिषद अंतर्गत क्षेत्र में चल रहे कायाकल्प मिशन योजना 1.0 के अंतर्गत हनुमान मंदिर से स्टेशन तिराहा तक सड़क निर्माण कार्य में अनियमितताएं सामने आई हैं। ठेकेदार अजय कुमार एण्ड ब्रदर्स को कार्य सौंपा गया था, लेकिन कार्य की गुणवत्ता और मानकों पर खरा न उतरने के कारण नगर पालिका द्वारा उन्हें 07 जून 2023 को पूर्व में ही नोटिस जारी किया गया था।
नगरपालिका परिषद बिजुरी द्वारा पुनः निरीक्षण में पाया गया कि 478 मीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य में तकनीकी खामियां गंभीर हैं। निर्धारित मानकों के अनुसार 6.6 प्रतिशत की दर से प्रयुक्त मेटेरियल डाला जाना था, जबकि ठेकेदार द्वारा केवल 3.7 प्रतिशत मटेरियल ही उपयोग में लाया गया। साथ ही, 428 मीटर की सड़क में उपयुक्त गिट्टी और डामर की मात्रा भी कम पाई गई।
नगरपालिका द्वारा जारी नोटिस में यह स्पष्ट किया गया है कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य की गुणवत्ता से समझौता किया गया है और तकनीकी मापदंडों का उल्लंघन हुआ है। तीन दिवस की अवधि में संतोषजनक जवाब न देने पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, किंतु लंबा समय बीत जाने के बाद भी आज तक ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही न होने के कारण लोक धन का खुला दुरुपयोग किया गया है। और सत्ता पक्ष का नेता होने के कारण आज तक कार्रवाई न होना चिंता का विषय है।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि संबंधित ठेकेदार नगर पालिका परिषद पसान में उपाध्यक्ष हैं और अब जिले में अन्य स्थानों पर भी ठेकेदारी कर रहे हैं। उन्हें मुनाफा न मिलने पर वह अलग-अलग परियोजनाओं में कार्य कर शासन को धोखा दे रहे हैं। अब देखना होगा कि नगर पालिका परिषद बिजुरी ठेकेदार के विरुद्ध कब तक ठोस कार्रवाई करती है या फिर मामला एक बार फिर ठंडे बस्ते में चला जाएगा।