समाचार 07 फ़ोटो 07
चार हाथियों के समूह कई घरो की तोडफ़ोड़, ग्रामीण चिंतित, अरझुली से खोह पहुंचे हाथी, प्रशासन एलर्ट
अनूपपुर
चार प्रवासी हाथियों का समूह शहडोल जिले के शहडोल एवं बुढार वन परिक्षेत्र की सीमा के क्षेत्रों में निरंतर विचरण करते हुए रविवार की सुबह वन परिक्षेत्र बुढार के खोह बीट के जंगल में पहुंचकर दिन में विश्राम कर रहे है, यह क्षेत्र अनूपपुर जिले के अनूपपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत बड़हर बीट एवं बड़हर गांव के जंगल से लगा हुआ है जिससे रविवार की देर रात चारों हाथियों के बडहर गांव के इलाके में पहुंचने की संभावना बन रही है, इस दौरान बुढार एवं अनूपपुर वन परिक्षेत्र के वन अधिकारी/कर्मचारी हाथियों के विचरण पर नजर बनाए रखते हुए हाथी विचरण क्षेत्र के संभावित इलाकों के ग्रामीणों को शाम होते ही सुरक्षित स्थलों पर रहने की सलाह मुनादी एवं अन्य माध्यमों से की है।
विदित है कि चार हाथियों का समूह विगत 14 जून को कई दिनों तक छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके में विचरण करने बाद एक बार फिर से अनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके में प्रवेश कर निरंतर जैतहरी,अनूपपुर,राजेंद्रग्राम से डिंडोरी जिले से उमरिया जिले के घुनघुटी,शहडोल जिले के शहडोल एवं बुढार वन परिक्षेत्र एवं तहसीलों के ग्रामीण अंचलों में दिन के समय वन एवं राजस्व के जंगलों में ठहरने बाद देर रात होने पर ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर ग्रामीणों के घरों मे तोड़फोड़ कर,खेत,बाडियों में लगे एवं रखें विभिन्न तरह के खाने की सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए शनिवार की देर रात वन परिक्षेत्र बुढार के अरझुली बीट अंतर्गत अरझुली गांव के गर्जनटोला में ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ करते हुए अंदरूनी क्षेत्र से तुर्री,दलान होकर रविवार की सुबह वन परिक्षेत्र बुढार के खोह बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं यह क्षेत्र अनूपपुर जिले के अनूपपुर तहसील एवं वन परिक्षेत्र के बड़हर गांव एवं वन बीट के जंगल से लगा हुआ है जिस कारण देर शाम एवं रात को बड़हर क्षेत्र में पहुंचकर विचरण करने की संभावना बन रही है, हाथियों के निरंतर विचरण पर वन परिक्षेत्र बुढार एवं अनूपपुर के वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी हाथियों के विचरण पर निरंतर निगरानी करते हुए देर रात के समय हाथियों के संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क एवं सावधान रहते हुए देर शाम होते ही बीच बस्ती में सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील मुनादी एवं अन्य माध्यमों से की है, एक बार फिर से हाथियों के अनूपपुर जिले में प्रवेश होने की संभावना पर प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत एवं परेशान हो रहे हैं, एक तरफ बरसात का समय होने गांव के टोला,मोहल्ला में कच्चे-कच्चे मकान होने खेतों में खेती-बांड़ी करने का समय होने पर फिर से हाथियों के द्वारा संपत्तियों के नुकसान किए जाने की आशंका को लेकर ग्रामीण चिंतित है।
समाचार
आम आदमी पार्टी का विधानसभा में बैठक संपन्न, बूथ स्तर व संगठन निर्माण का लिया गया संकल्प
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
आम आदमी पार्टी अनूपपुर की पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत करपा में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संदीप कुमार पडवारबने की तथा विशिष्ट उपस्थिति जिला प्रभारी भरत शिवहरे रहे। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, बूथ, सेक्टर,एवं नगर/ग्राम में विधानसभा स्तर की गतिविधियों की समीक्षा की गई और आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन की रणनीति भी तय की गई और जनहित के समस्त मुद्दे एवं अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा स्तरीय आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई, पुष्पराजगढ़ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त जनसमस्याओं एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आप संगठन अनूपपुर एकजुट होकर जनहित की लड़ाई को लड़ते हुए आम जनता की आवाज बनेगी, इसके लिए आप सहयोग की आवश्यकता है।
आइए हम सब मिलकर संकल्प लें कि जनता से जुड़ी प्रत्येक समस्याओं के जड़ तक पहुंचकर उसके निराकरण/हल कराना हम सभी साथियों की प्राथमिक और मूल जिम्मेदारी होगी। विधानसभा पुष्पराजगढ़ को हम सभी साथी मिलकर मजबूत और स्वस्थ्य विधानसभा बनायेंगे, विधानसभा के जिम्मेदार सक्रिय साथी एवं विधानसभा AAP कमेटी साथ मिलकर क्षेत्रों का भ्रमण करें, और यह अवलोकन करें कि क्या आम जनता को सही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रहा, क्या उस स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध है, क्या बच्चों को स्कूल में बेहतर शिक्षा मिल रहा है, क्या कोई अधिकारी/कर्मचारी जनता से जुड़े कार्यों पर अवरोध पैदा कर रहे हैं, जिससे आम जनता का हक/अधिकार प्रभावित हो रहे हैं जैसे कई महत्वपूर्ण जनता से जुड़े विषयों पर पूरी सक्रियता से और प्रतिबद्ध के साथ जनसेवा में लगना है, और जनसमस्याओं के हल के लिए पहल करना है।