कामचोरों परिषद छोड़ो, नगर की बदहाली न सड़क न नाली नाराज लोगो ने लगाए नारे, सड़क किया जाम

कामचोरों परिषद छोड़ो, नगर की बदहाली न सड़क न नाली नाराज लोगो ने लगाए नारे, सड़क किया जाम

प्रस्तावित सड़क निर्माण न होने से नाराज लोगो ने चक्का जाम, आश्वासन के बाद खुला जाम



अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोतमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड 8-9 की जनता ने सालों से प्रस्तावित सड़क निर्माण न होने के कारण हो रही समस्याओं को लेकर चक्का जाम और आंदोलन किया। वार्ड की जनता के साथ नेताओं ने भी मिलकर नगर परिषद से सड़क निर्माण कराए जाने के साथ ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करवाए जाने की मांग की। परिषद के विरोध में लोगों ने 'कामचोरो परिषद छोड़ो' का तख्ती लेकर प्रदर्शन भी किया और नारे लगाए। सुबह से चल रहे चक्का जाम पर कोतमा के तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और थाना प्रभारी पहुंचकर आम जनमानस को समझाइश दी। समझाइश के बाद ना मानने पर नगर पालिका अध्यक्ष ने जनता की मांगों पर आश्वासन देते हुए चक्का जाम हटाए जाने का आह्वान किया। जहां जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू किए जाने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद चक्का जाम हटाया।

कोतमा नगर पालिका के वार्ड 8 और 9 की मुख्य सड़क कई वर्षों से जर्जर स्थिति में थी। लोगों का आना-जाना, गाड़ियों का चलाना सड़क पर मुश्किल होता था। वहीं सड़क से उड़ने वाली धूल और डस्ट से आम जनमानस सड़क से उड़ने वाली धूल और डस्ट से आम जनमानस परेशान हो रहे थे। परिषद ने कई माह पहले कायाकल्प योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य स्वीकृत किया, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण अब तक सड़क निर्माण नहीं हुआ। इससे आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है, जो की चक्काजाम के रूप में सामने आया। चक्काजाम के बाद नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म किया। सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget