रील बनाने के लिए कार में खतरनाक स्टंटबाजी, नियम कानून की उड़ा रहे है धज्जियां, देखे वीडियो

रील बनाने के लिए कार में खतरनाक स्टंटबाजी, नियम कानून की उड़ा रहे है धज्जियां, देखे वीडियो


अनूपपुर /राजेन्द्रग्राम

रील बनाने बेखौफ स्टंटबाजी, कार का गेट खोलकर स्टैंड बाजी करते युवक युवती और दो लोग बोनट पर बैठकर शूट किया वीडियो यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  दो लड़के और लड़कियां गाड़ियों के बोनट पर बैठे दिखाई दे रहे है, वहीं और दो लोग गेट के अगल-बगल खड़े हैं। सोशल मीडिया और शॉर्ट वीडियो के चस्के में डूबे युवाओं के ऊपर रील्स और शॉर्ट वीडियो को लेकर गजब का क्रेज चढ़ा हुआ है और कुछ लोग तो लाइक्स और व्यूज़ के लिए खतरनाक वीडियो तक बनाने से भी परहेज नहीं करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है।

*देखे वायरल वीडियो*👇👇👇


बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र का है यह भी बताया जा रहा है   कुछ युवक गाड़ियों में सवार हो कर खतरनाक स्टंटबाजी करते नजर आ रहे हैं। जन्मदिवस की आड़ में नियम कानून ताक में रखकर सरे राह आजकल के युवा स्टंट करते नजर आ रहे हैं बीच सड़क पर बोलरो वाहन के बोनट पर गाने की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं और इस वाहन में सम्मानित और राष्ट्र की शान तिरंगा ध्वज लगा करके राष्ट्र और संविधान को ठेंगा दिखाते हुए अनैतिक कार्य कर रहे हैं ऐसे युवाओं को सबक सिखाने के लिए शासन प्रशासन को संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

ये स्टंट बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में किया गया, जिसमें 1 चलती कार के बीच 4 युवक युवती ने खड़े होकर इस खतरनाक स्टंट को अंजाम दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 15 सेकेंड के इस वीडियो में वाइट रंग की बोलेरो गाड़ी नंबर MP 54 C0635 के गाड़ी के  बोनट पर एक-एक लड़का  और लड़की बैठा हुआ है, जबकि तीसरा और चौथा लड़का लड़की ल गाड़ियों के बीच में खड़ा हो कर वीडियो शूट करवाता नजर आ रहा है. इस दौरान दोनों ही गाड़ियां चलती नजर आ रही हैं. पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करती है यह देखना होगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget