अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 25 डिसमिल शासकीय भूमि कराया खाली
अनूपपुर
जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक के सोनमूड़ा एवं माई की बगिया में किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाया गया है। अतिक्रमण की कार्यवाही तहसीलदार श्री शशांक शेण्डे, नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री चैन सिंह परस्ते के नेतृत्व में की गई। इस दौरान पुलिस बल तथा नगरपालिका के कर्मचारी मुस्तैद रहे। अतिक्रमण के दौरान 25 डिसमिल शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया। अमरकंटक क्षेत्र के सोनमूड़ा की लगभग 10 दुकानें तथा माई की बगिया के 2 दुकानों को अतिक्रमण अभियान के दौरान हटाया गया है। इसके पूर्व भी इस मार्ग पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए कब्जे से शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है। अतिक्रमणकारियों द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जे के साथ ही रोड पर टेबल, कुर्सियां रखी जाती थीं, जिससे आवागमन भी प्रभावित होता था।