आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास में परीक्षा के समय से छात्रों से अधीक्षक बनवा रहे रोटी

आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास में परीक्षा के समय से छात्रों से अधीक्षक बनवा रहे रोटी


अनूपपुर

आदिवासी छात्रावास में रहकर पढने वाले छात्रो से वह भी परीक्षा के दौरान छात्रावास में विभिन्न कामो के साथ रोटी बनाने का कार्य अधीक्षक के द्वारा कराया जा रहा है। आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर के अधीक्षक लाल सिंह राठौर के द्वारा छात्रो से रोटी बनवाने व अन्य काम कराने का वीडियो फ़ोटो वायरल हो रहा है जिसको लेकर अभिभावको ने नाराजगी जताते हुये छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कियेे जाने की मांग की है। इस समय कुछ परीक्षा चल रही है और कुछ शुरू होने वाली है ऐसे समय छात्रों से रसोई का काम करवाना उनके भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है। बच्चो का भविष्य अंधकार बनाया जा रहा है जबकि छात्रावास में बाकायदे रसोईया कार्यरत रहते है लेकिन सूत्रो की माने तो अधीक्षको के द्वारा अपनी जेब भरने के लिये छात्रावास में कार्य करने वालो को अनुपस्थित रखा जाता है और उनकी उपस्थिति भरकर वह रूपया डकार लिया जाता है। आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर में छात्रो से रोटी बनवाने व अन्य कार्य कराने का वीडियो सामने आने के बाद लगने लगा है कि छात्रावास में रहने वाले छात्रो का भविष्य कैसे संवरेगा यह तो उनकी मेहनत पर निर्भर है। क्योंकि अधीक्षक ने तो उनके भविष्य के साथ खिलवाड करने की शायद ठान ली है।


*इस मामले में जब प्रभारी सहायक आयुक्त अनूपपुर व एसडीएम दीपशिखा भगत से उनके मोबाइल नम्बर 9340035500 पर कॉल किया गया तो उनके द्वारा कॉल काट दिया गया।*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget