उपभोक्ता फोरम ने स्टेट बैंक को 7 लाख 50 हजार क्षतिपूर्ति भुगतान करने का दिया आदेश
अनूपपुर/जमुना
अनूपपुर जिले के जमुना कॉलरी निवासी राम लखन सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक इंडिया शाखा जमुना कॉलरी में फ्लाई ऐस ब्रिक्स निर्माण हेतु प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन योजना के तहत 25 लाख रुपए के लोन हेतु आवेदन दिया था लोन मंजूर होने पर भी बैंक मैनेजर मुकेश अग्रवाल और फील्ड ऑफिसर राजेश पटनायक ने रिश्वत ना मिलने के कारण लोन की रकम नहीं दिया तब राम लखन सिंह ने उपभोक्ता आयोग अनूपपुर में क्षतिपूर्ति दावा पेश किया और दोनों पक्षों की दलील एवं दस्तावेज अवलोकन के बाद विद्वान न्यायाधीश सोनकर ने परिवादी राम लखन सिंह के पक्ष में फैसला देते हुए स्टेट बैंक जमुना कॉलरी को 2 माह के भीतर ₹7 लाख 50 हजार भुगतान करने का आदेश दिनांक 16 मार्च 2023 को दिया है जिसमें स्टेट बैंक की तरफ से वकील संतोष अग्रवाल और परिवादी की तरफ से स्वयं राम लखन सिंह ने अपनी पैरवी की राम लखन सिंह पूर्व यूनियन लीडर ने सहारा इंडिया के विरुद्ध भी उपभोक्ता फोरम में दावा प्रस्तुत किया है साथ ही उन्होंने आम जनता से निवेदन किया है कि जिन लोगों का पैसा सहारा इंडिया में फंसा है वह श्री सिंह से संपर्क करें उनका स निशुल्क लड़कर उनकी मदद की जाएगी।