नगर में स्वछता की कार्यशाला हुई सम्पन्न रैली निकाल कर किया जागरूक
*अध्यक्ष नपा सहबिन पनिका ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया*
अनूपपुर/बिजुरी
अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर पालिका के सफाई मित्रो द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गयी स्वच्छता में जनमानस की सहभागिता का विशेष महत्व है। नगर को स्वच्छ रखने हेतु जहा भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी परीयोजना स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, इसी तारतम्य में नगर परिषद बिजुरी द्वारा अध्यक्ष सहबीन पनिका एव मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश शुक्ला के निर्देशन में सम्पूर्ण नगर में स्वच्छता सफाई कर्मचारियों द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नगर परिषद के राजस्व प्रभारी श्री लखनलाल पनिका, स्वच्छता नोडल अधिकारी श्री कमलेश त्रिपाठी, स्वच्छता प्रभारी श्री मरकाम, आई. ई. सी. संस्था नोवेसन इंडिया के प्रभारी श्री धीरज गोस्वामी के सयुक्त अगुवाई में रैली को नगर पालिका परिषद कार्यालय से रेलवे स्टेशन होते हुए बाजार क्षेत्र एव बस स्टैंड तक पूरे गाने बाजे के साथ रैली निकाली गई।
*कार्यशाला का हुआ आयोजन सहबिन पनिका ने किया दीप प्रज्वलन*
नगर पालिका परिषद् बिजुरी एव नोवेसन इंडिया के द्वारा बिजुरी के सभागार में स्वच्छता मित्रो के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन अध्यक्ष महोदया सुश्री सहबीन पनिका जी एव उपाध्यक्ष महोदया सुश्री प्रीती सतीश शर्मा जी के द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। इस अवसर पर नोवेसन इंडिया के टीम लीडर श्री धीरज गोस्वामी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश शुक्ला जी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस प्रशिक्षण की पहल की तथा स्वच्छता मित्रो को स्वच्छ सर्वेक्षण- 2023 को सफल बनाने, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, होम कम्पोस्टिंग, प्लास्टिक प्रतिबन्ध, स्वयं के प्रति सफाई बरतने और जीवन में स्वस्थ रहने के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के स्वछता प्रभारी श्री मरकाम एव 30 स्वच्छता मित्रो ने भाग लिया । धीरज गोस्वामी ने प्रशिक्षण के उद्देश्य से अवगत कराया तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को सहभागिता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद् बिजुरी को और सुन्दर शहर बनाने के लिए प्रयत्न करे एव स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अपने शहर को प्रथम स्थान प्राप्तकरने में सहयोग प्रदान करे।
*उपाध्यक्ष प्रीति सतीश शर्मा ने किया आभार*
रैली में प्रतिभागित सफाई कर्मचारियों का उपाध्यक्ष प्रीती सतीश शर्मा एव परिषद के सदस्यों ने विशेष आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए और नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया गया।