परीक्षा शुल्क वृद्धि के विरोध में ABVP ने विश्विद्यालय के कुलसचिव को सौपा ज्ञापन
शहड़ोल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल द्वारा पंडित एस एन शुक्ल विश्वविद्यालय के शहडोल कैम्पस में आंदोलनत्मक प्रदर्शन कर कुलसचिव डॉ आशीष तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनीष तिवारी द्वारा मांग की गई की की स्नातक कक्षाओं के नियमित छात्र छात्राओं की परीक्षा शुल्क 2500से बढ़ाकर 3000 कर दी गई है एवं स्वाध्यायी छात्र छात्राओं की परीक्षा शुल्क 3000 से बढ़ाकर 5000 कर दी है विश्वविद्यालय परीक्षा शुल्क विगत वर्ष की तरह ही नियमित छात्र छात्राओं का शुल्क 2500 एवं स्वाध्यायी छात्र छात्राओं का शुल्क 3000 करे । एवं पुराने कैम्पस में प्रसाधन की व्यवस्था नही है अतः छात्र छात्राओं प्राध्यापक हेतु प्रसाधन की व्यवस्था की जाय। एवं अभाविप पिछले ज्ञापन में छात्र छात्राओं को हो रही समस्याओं के विरुद्ध ज्ञापन दिया था उन विषयों में भी विवि प्रशासन का रवैया उदासीन है अतः अभाविप ने कहा कि हमारी सभी मांगे 3 दिवस के अंदर पूरी करे अन्यथा अभाविप उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। उक्त ज्ञापन देते हुए जिला संयोजक सौरभ द्विवेदी, डाक्टर सिंह मार्को, शिवम वर्मा, सुबोधिनि शुक्ला, मान्या सिंह, आकाश कुशवाहा, सौरभ उर्मालिया, अभिषेक यादव, तनिष्क ताहिया, आदि अभाविप कार्यकर्ता छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।