2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
अनूपपुर
30 मार्च 2023 को प्रकरण क्रं 1069/21, अपराध क्रं 88/20 धारा 188,269,270 ताहि, 130(3)/177 एम व्ही एक्ट के आरोपी गिरफ्तारी वारंटी संतोष श्रीवास्तव पिता रमेश प्रसाद श्रीवास्तव उम्र 34 वर्ष निवासी संजयनगर क्वाटर नं एम1492 थाना चचाई एवं प्रकरण क्रं 138/20, अपराध क्रं 42 / 20 धारा25 (बी) आमर्स एक्ट के स्थायी वारंटी महेश प्रसाद यादव पिता स्व. गणेश प्रसाद यादव उम्र 38 वर्ष निवासी बरहा टोला थाना चचाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कराया गया।