बाइक की डिग्गी तोड़कर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहड़ोल

जिले के थाना गोहपारू क्षेत्र अंतर्गत गोहपारू थाने में राजेंद्र सिंह बघेल द्वारा रिपोर्ट की थी जिसमें शिकायतकर्ता ने किसी ने अज्ञात चोर द्वारा बैंक के बाहर खड़ी फरियादी की स्कूटी की डिग्गी का लॉक तोड़कर पासबुक एवं ₹1000 नगद चोरी होने की सूचना की थी जिस पर गोहपारू पुलिस के त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध किया गया एवीएन आरोपियों की पता तलाश प्रारंभ की गई गोहपारू पुलिस द्वारा प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पता कर रही थी, तभी सूचना प्राप्त हुई की दोनों आरोपी नीरज ढाबा गोहपारू में है जिस पर गोहपारू पुलिस द्वारा तत्काल सूचना स्थान पहुंचकर दोनों संदिहों को पकड़ने का प्रयास किया गया जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं।

आरोपी अरुण सिंह कंजर पिता मान सिंह कंजर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चूवाही छादा थाना मझौली जिला सीधी सोनू कंजर पिता जगदीश कंजर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चूवाही छादा थाना मझौली जिला सीधी गिरफ्तारी उपरांत पूछताछ करने पर आरोपी अरुण एवं सोनू द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया एवं चोरी गई नगद रकम ₹1000 पासबुक भी जप्त की गई उक्त आरोपियों पर जिला रीवा अनूपपुर उमरिया एवं सीधी में पूर्व में प्रकरण पंजीबद्ध हैं।


युवा कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

*मरीजो के सुविधाओ के अभाव में मेडिकल कालेज खुद बीमार है*


शहड़ोल

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम के मार्गदर्शन एवं युवा कांग्रेस निर्वाचित महासचिव निशांत जोशी के अध्यक्षता मैं मेडिकल कॉलेज शहडोल में मूलभूत सुविधाओं को संचालित कारने एवं कार्डिलॉजिस्ट, न्योरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट एवं गेस्ट्रोलॉजिस्ट की नियुक्ति बावत् एवं सात सूत्री मांगों लेकर  ज्ञापन सौपा हैं। जो मांगे इस प्रकार है।

मेडिकल कॉलेज की शुरुआत वर्ष 2018-19 में, आदिवासी बाहुल्य जिले शहडोल में की गई थी, लेकिन आज भी मेडिकल कॉलेज में कोई भी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध नहीं है। मेडिकल कॉलेज केवल कोरम पूरा करने के लिए ही संचालित हो रहा है। पिछड़ा एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। इस क्षेत्र को मेडिकल सुविधाओं से युक्त तो किया गया है लेकिन आज भी कार्डिलॉजिस्ट, न्योरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट एवं गेस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टरों की सुविधाएँ उपलब्ध नही हैं। जिलेवासियों को उक्त डॉक्टरों से ईलाज कराने हेतु जबलपुर, नागपुर एवं मुम्बई तक जाना पड़ता है, जबकि शहडोल एक पिछड़ा क्षेत्र है और यहां के जनता उक्त मेट्रो शहर इलाज के लिए जाने में असमर्थ हैं, जिस कारण उनका समुचित रूप से ईलाज हो पाना सम्भव नहीं हैं।  संभाग में मेडिकल कॉलेज खुले लगभग 04-05 वर्ष हो चुके हैं। संभागीय मुख्यालय होने की वजह से उमरिया, अनूपपुर , डिंडोरी आदि शहरों से मरीज आते हैं, किन्तु यहां पर निम्नलिखित सुविधाओं का अभाव है। जैसे डायलिसिस, सोनोग्राफी, सिटी स्कैन, ब्लड बैंक व एम.आर.आई।

सुविधाएं न होने की बजह से मरीजों एवं उनके परिजनों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उपरोक्त कार्य हेतु उनको प्राईवेट अस्पताल में जाना पड़ता है, जिससे उनके उपर आर्थिक बोझ बढ जाता है, जिससे आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो प्रियजनों की दुःखद मृत्यु भी हो जाती है। पी.टी.आई.एन.आर. ब्लड कॉटिंग की जाब की सुविधा उपलब्ध नहीं है। मरीजों के परिजनों के रिश्तेदारों के लिए रैन वसेरा की उपलब्धता भी नहीं है। यहकि, मेडिकल कॉलेज में शाम को भी ओ.पी.डी. की शुरुआत करायी जाए।

शहडोल मेडिकल कॉलेज में इन सभी मूलभूत सुविधाओं जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन देते समय युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनुज सिंह, जुनैद खान , ब्लॉक अध्यक्ष सनी खान, जिला महासचिव सोनू चौबे , इरफान खान, शिवम गोस्वामी, शेख अकीब सोहेल आलम मोहम्मद खालिद,विजय, गौरव , रहमान खान, अनुज सेन एवं अन्य युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कमिश्नर ने शिक्षक को निलंबित व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस के दिए निर्देश 


शहडोल 

प्रभारी कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने जनपद पंचायत जयसिंहनगर के शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र खुशरवाह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला खुशरवाह में पदस्थ शिक्षक सोमनाथ सिंह को अनुपस्थित पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने व दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए। प्रभारी कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला खुशरवाह में विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजी का भी अनलोकन किया, जिसमें पाया गया कि 36 विद्यार्थियों में से 13 विद्यार्थी ही उपस्थित पाए गए, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला खुशरवाह की अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं 10 दिवस के भीतर सुधरवाना सुनिश्चित करें। 

इसी प्रकार प्रभारी कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने आंगनबाड़ी केंद्र खुशरवाह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कार्यों में लापरवाही बरतने पर नोटिस देने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभारी कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केंद्र में दी जा रही संदर्भ सेवाओं व बच्चो के टीकाकरण के संबंध में भी जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान अनु विभागीय अधिकारी राजस्व प्रगति वर्मा, तहसीलदार सुषमा धुर्वे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

नवरात्रि में 26 ट्रेनों को बंद करना आस्था के साथ खिलवाड़ तिथि परिवर्तन की मांग- कैलाश तिवारी


शहडोल

दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय द्वारा 26 सितंबर 2024 को जारी एक आदेश में हिंदुओं के महत्वपूर्ण पर्व नवरात्रि पर 2 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक शहडोल मार्ग से गुजरने वाली लगभग 26 ट्रेनों को रेलवे लाइन जोड़ने के नाम पर बंद कर देने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश तिवारी ने कहा है कि नवरात्रि के पर्व पर रेलवे लाइन जोड़ने की योजना बनाने वाले रेलवे अधिकारियों के टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ऐसे समय में जब नवरात्रि स्पेशल ट्रेन चलनी चाहिए, तो ऐसे समय में नियमित ट्रेनों को बंद किया जा रहा है। जिससे लाखों यात्रियों को दिक्कत आएगी ।रेलवे विभाग ने जो समय का चयन किया है। वह बेहद आपत्तिजनक है ।इसे पूर्व में अथवा आगे किया जा सकता था लेकिन नवरात्रि के समय का चयन करना केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश है ।

भाजपा नेता ने कहा है कि जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उसमें से कई गाड़ियों को चलाया जा सकता था। जब बिलासपुर कटनी 08747 चल सकती है तो 20 मिनट पहले चलने वाली अंबिकापुर जबलपुर 11266 को क्यों नहीं चलाया जा रहा है ।जब बिलासपुर भोपाल रात में 2:30 बजे चलती है तो उसको निरस्त कर दिया गया है जबकि उसके पहले अमरकंटक और बाद में जाने वाली सारनाथ ट्रेन को चलाया जा रहा है। इसी तरह चिरमिरी कटनी ट्रेन जो सुबह 8:30 बजे निकल जाती है वह चलाई जा सकता है क्योंकि यह एन आई काम 10:00 बजे के  बाद प्रारंभ होता है । इसी प्रकार बिलासपुर इंदौर ट्रेन को एक घंटा विलंब से चलाया जा सकता था।।नर्मदा एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रेनों में एक है। लगता है यात्री गाड़ियों को निरस्त करने में रेलवे विभाग को आनंद आ रहा है। 

पूर्व डिवीजनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य कैलाश तिवारी ने दक्षिणी पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सहित रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को  ईमेल भेजकर तत्काल इस आदेश को निरस्त कर आगामी तिथियां में एन आई काम करने की मांग की है।

सरई लकड़ी की अवैध कटाई पर कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार, नोटिस जारी


शहड़ोल

जिले के तहसीलदार तहसील ब्योहारी वृत्त आँखेटपुर अंतर्गत ग्राम खड्डा के ग्राम डंडी टोला मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी नारेन्द्र सिंह धुर्वे के निर्देशानुसार शनि द्विवेदी नायब तहसीलदार वृत्त आँखेटपुर द्वाराबलगभग 30 एकड़ शासकीय जमीन को मोती प्रजापति के कब्जे से मुक्त कराया गया है।

*अवैध कटाई का प्रकरण तैयार*

नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी द्वारा बताया गया कि वंहा लगभग 150 पेड़ सरई के काटे जाने के ठूठ मिले है और कुछ सरई की लकड़ी भी मौके से जब्त कि गयी है जिसे आज टेक्टर से उठवाया गया है। लकड़ी की अवैध कटाई का प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी को कार्यवाही हेतु दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनो से ग्राम खड्डा मे स्थित शासकीय आराजियो मे अतिक्रमणकर्ताओ द्वारा अतिक्रमण कर राजस्व वन को नष्ट किया जा कर सरई के पेड़ो की कटाई किया जा रहा था साथ ही वंहा शासकीय जमीन पर कब्जा कर जमीन को बेचने की भी खबर है जिसकी जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी द्वारा कार्यवाही करते हुए लकड़ी की अवैध कटाई का प्रकरण तैयार कर कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी को प्रतिवेदन दिया गया है।

*धारा 248 के तहत जारी हुआ नोटिस*

मिली जानकारी के अनुसार खड्डा के ग्राम डंडी टोला मे मोती प्रजापति द्वारा धीरे -धीरे लगभग 30 एकड़ शासकीय जमीन पर स्थित सरई के पेड़ो को काटते हुए वंहा अतिक्रमण कर लिया गया था। मोती प्रजापति द्वारा लकड़ी की अवैध कटाई तो की ही गयी साथ ही शासकीय जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने का कार्य किया जा रहा था जिसकी जानकारी लगने पर नायब तहसीलदार द्वारा कार्यवाही की गयी है।

दो जंगली हाथियों ने 10 एकड़ धान के खेत को किया बरबाद, किसानों में नाराजगी

*वन विभाग नही कर पा रहा है कोई कार्यवाही, विभाग के खिलाफ पीड़ितों वन की नारेबाजी*


शहड़ोल

ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में दो जंगली हाथियों ने पिछले एक माह से अपना डेरा जमाया हुआ है, जिससे खेतों में लगी धान की फसल जंगली हाथी चौपट कर रहे हैं। किसानों में काफी नाराजगी है और वन विभाग इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहा है।

ब्यौहारी के जमुनिहा के पतेरा टोला में दो जंगली हाथी बीती रात पहुंचे और खेतों में लगी धान की फसल को चौपट करने लगे, जब ग्रामीणों को मामले की जानकारी लगी तो लोग सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा हो गए, और तेज आवाज कर हाथी को भगाने की कोशिश करने लगे। तभी एक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा मामले की खबर वन विभाग को दी गई। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच हाथी की निगरानी बनाए हुए हैं।

ग्रामीण किसानों का कहना है कि पिछले एक माह से इस क्षेत्र में दो जंगली हाथी आ गए हैं। यह क्षेत्र बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं संजय गांधी टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है। जिसकी वजह से यहां ग्रामीण किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आए दिन जंगली हाथी जंगल से भटक कर गांव की ओर आ जाते हैं। जहां खेतों में लगी खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने पूर्व में भी इस मामले की कई बार वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत की है, लेकिन अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे ग्रामीण किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बीती रात दो जंगली हाथियों ने 10 एकड़ में लगी धान की फसल को चौपट कर दिया, जिससे ग्रामीण किसान इकट्ठा हो गए और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। एसडीओ फॉरेस्ट रेशम सिंह धुर्वे ने बताया कि जब हमें मामले की जानकारी लगी, हम निगरानी बनाये हुए हैं।

अभाविप ने इंजीनियरिंग कॉलेज में अनियमिताओं के विरोध में शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

*अशासकीय महाविद्यालय के अधिकारी को प्रतिनियुक्ति पर भेज कर बनाया प्राचार्य*


शहड़ोल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल के कार्यकर्ताओं द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज यूआईटी में हो रही व्याप्त अनियमिताओं के विरोध में तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के नाम अनुविभागीय अधिकारी अरविंद शाह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए नगर मंत्री अमन त्रिपाठी ने बताया कि छात्र हितों में निम्नलिखित मांग कि गई कि 10 वर्षों से लगातार इंजीनियरिंग कॉलेज संचालित हो रहा है, पर अभी तक सिर्फ दो ब्रांच ही संचालित हैं ब्रांचों में वृद्धि की जाए, कैंटीन तत्काल चालू कराई जाए, डीजी सेट जनरेटर चार नग उपलब्ध है, परंतु आज तक शुरू नही किया गया 

शहडोल यूआईटी के मैकेनिकल ब्रांच में प्राचार्य पीएल वर्मा द्वारा साक्षताकर करवाकर नियुक्ति की गई, इस प्रकार शासकीय आदेश का खुलेआम उल्लंघन किया गया। महाविद्यालय में संचालित मैकेनिकल एवं मीनिंग ब्रांच के कोई भी प्रयोगिक उपकरण छात्रों के लिए उपलब्ध नहीं है जिससे छात्रों को प्रैक्टिकल करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ना ही कभी इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा इंडस्ट्रियल विजिट कराई जाती है और ना ही कभी इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट द्वारा कभी छात्रों को कोई भी लेक्चर उपलब्ध नहीं कराए जाते। शासन द्वारा सभी महाविद्यालयों में खेल गतिविधि हेतु हर वर्ष बजट जारी किया जाता है परंतु अभी तक इंजीनियरिंग कॉलेज शहडोल में ना ही कोई खेल प्रतियोगिताएं होती हैं ना ही खेल भत्ता छात्रों को दिया जाता है। महाविद्यालय की शहर से दूरी अधिक होने के कारण छात्राओं को यातायात की सुविधा न होने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राजीव गांधी प्रौद्योगिकीय विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा मुसाईटी संस्थानों में शासन के नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए ट्रस्ट के अशासकीय महाविद्यालयों से निरतर प्रति नियुक्ति की जाती रही है एयम इन प्रतिनियुक्तिओ पर आए अशासकीय कर्मचारियों को डीडीओ पावर एवम सभी प्रकार की शासकीय सुविधाओं का लाभ दिया जाता है यह प्रतिनियुक्तिया पूर्व कुलपति डॉ. सुनील गुप्ता द्वारा गई जो की कई करोड़ों के घोटाले में दोषी पाए गए एवं जेल गए। इसी क्रम एसएटीआई अशासकीय महाविद्यालय विदिशा से यूआईटी शहडोल में डॉ. पी. एल. वर्मा को शासन के नियमों को ताक पर रखकर प्रतिनियुक्ति कर प्राचार्य बनाकर भेजा गया। जिसे तत्काल रूप से प्राचार्य पद से हटाकर उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।

शासन के नियमनुसार किसी अधिकारी के विरुद्ध उच्च न्यायालय में उनके मूल दस्तावेजो से संबंधित प्रकरण लंबित हैं तब उस स्थिति में न्यायालय के अन्तिम निर्णय आने तक संबंधित अधिकारियों को उस पद से पृथक कर दिया जाता है। अतः रेट प्रिटीसन क्रमांक 22185 वर्ष 2022 के अन्तिम निर्णय आने तक यूआईटी शहडोल के प्रभारी प्राचार्य के डीडीओ पावर को विथेल्ड किया जाए जिससे यूआईटी शहडोल में आगे कोई भी वित्तीय अनमिताए न हो सके।

आरजीपीव्ही भोपाल द्वारा अशासकीय महाविद्यालय एसएटीआई के अधिकारी डॉ. पी एल वर्मा को दिनांक 3 नवंबर 2020 से 2 नवंबर 2021 तक एक वर्ष के लिए यूआईटी शहडोल महाविद्यालय में भेजा गया था परन्तु अगले एक वर्ष के लिए इनका कार्यकाल बढ़ाया गया तो इनकी पुनः नियुक्ति 3 जनवरी 2022 को की गई जिससे यह लगभग दो माह का बैक पीरियड होने के बाद भी वेतन लिया गया इसकी जांच कराई जाए। अतः इन सभी विषयों पर 7 दिवस के अंदर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद् उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

लड़कों ने गंदे कमेंट, छेड़छाड़ कर खींचा दुपट्टा, सीधी पुलिस बोली- महिला थाने जाओ

*एफआईआर कराने 100 किमी दूर गई नाबालिग छात्रा, थाना में नही कोई महिला कर्मचारी*


शहड़ोल

आए दिन दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। अब प्रदेश के शहडोल जिले के सीधी में आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्कूल से घर लौटते वक्त दो मनचलों ने छात्रा का पीछा किया और फिर छेड़छाड़ की। छात्रा डर के कारण भागने लगी तो युवकों ने उसका दुपट्टा खींच दिया। लेकिन, हैरानी की बात यह कि छात्रा जब सीधी पुलिस के पास पहुंची तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। पीड़िता को 100 किमी दूर महिला थाने जाने के लिए कह दिया गया। जिसके बाद उसने परिजनों के साथ महिला थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 साल की छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी, इस दौरान रास्ते में दो मनचलों ने भद्दे कमेंट करते उसके साथ छेड़छाड़ शुरू की दी। छात्रा ने मनचलों से बचने के लिए उन्हें अनदेखा कर तेजी से घर की ओर कदम बढ़ाए तो दोनों मनचलो ने उसका दुपट्टा खींच दिया। घटना के बाद डरी सहमी छात्रा जैसे तैसे अपने घर पहुंची और मां को घटना की जानकारी दी। 

*मां के साथ तय किया 100 किमी. का सफर*

मां अपनी बेटी को सीधी पुलिस के पास पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसकी मदद करने से इनकार कर दिया। आरोप है कि थाना प्रभारी का कहना है कि महिला सब इंस्पेक्टर नहीं होने के कारण थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और छात्रा को महिला थाने जाने के लिए कहा गया। इसके बाद छात्रा अपने परिजनों के साथ अपने साधन से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर महिला थाने पहुंची। जहां उसने पुलिस को आपबीती बताते हुए मनचलों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। छात्रा ने पुलिस से बताया कि एक दिन पहले भी दोनों युवक उसका पीछा कर स्कूल पहुंच गए थे, जहां शिक्षक ने  डांट फटकार कर दोनों का भगा दिया था। दूसरे दिन स्कूल से घर जाते समय दोनों ने फिर पीछा किया और गंदे कमेंट कर छेड़दाड़ की।  

*दो दिन पहले युवती से हुआ था दुष्कर्म*

बता दें कि दो दिन पहले गोहपारू में एक युवती पैदल घर जा रही थी। इस दौरान युवक ने रास्ते में उसके साथ चाकू की नोक में दुष्कर्म किया था। आरोपी युवक युवती को जबरन तालाब के किनारे खींच ले गया था, जहां उसने वारदात को आंजम दिया था। इस तरह के मामले के बाद भी पुलिस ने पीड़िता की एफआईआर नहीं लिखी, बल्कि उसे 100 किमी. दूर जाने के लिए कह दिया। ऐसे में पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। 

*थाने में महिला इंस्पेक्टर नहीं*

सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि महिला सब इंस्पेक्टर नहीं होने के कारण छात्रा की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थीं। उसे महिला थाने भेजकर एफआईआर करवाई गई है। 

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस 4 नग भैंस पिक-अप किया जप्त


शहडोल

जिले के थाना गोहपारु क्षेत्रांतर्गत रात्रि में गस्त के दौरान भ्रमण पर मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिक-अप वाहन में अवैध रूप से मवेशियों को क्रूरतापूर्वक भर कर मुख्य मार्ग गोहपारु की तरफ से रीवा जा रहा हैं। सूचना पर गोहपारु पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते मुख्य मार्ग पर पहुंचकर घेराबंदी किया, कुछ समय पश्चात पिक-अप क्रमांक यूपी 70 JT 1042 आता दिखा। पुलिस को देखते ही चालक पिकअप छोड़ कर भाग गया, जिसकी तलाश कर गिरफ्तार किया गया, उक्त चालक से पूंछताछ करने पर वाहन स्वामी/चालक ने अपना नाम अकील खान पिता उस्लीम खान निवासी हर्रो, खेरहाट खुर्द, बारा, प्रयागराज (उ.प्र.) का होना बताया। पिक-अप की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 04 नग भैंस क्रूरतापूर्वक बंधे हुए बरामद हुए। जिनके संबंधित दस्तावेज मांगने पर दोनो आरोपियों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किये गए। जिस पर गोहपारु पुलिस द्वारा उक्त मवेशियों को ट्रक सहित जप्त कर आरोपियों एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध गोवंश प्रतिषेध अधिनियम, पशुक्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहपारु के नेतृत्व में सउनि. विद्यासागर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 कर्मचारी व्यापारी के साथ साठ गांठ कर अनुज्ञा पत्र को निरस्त कर करते हैं राजस्व की चोरी

*संयुक्त संचालक के आदेश को नहीं मान रहे मंडी सचिव*


 शहडोल

कृषि उपज मंडी समिति शहडोल में एक लंबे अरसे से जमे हुए मंडी उप निरीक्षक और व्यापारी के बीच साठ गांठ कर अनुज्ञा पत्र जारी किए जाते हैं तथा व्यापारी द्वारा भेजी गई गाड़ी में रखा हुआ कृषि उत्पादन अनाज एवं अन्य सामग्री के परिवहन में बॉर्डर पर होते ही अनुज्ञा पत्र को निरस्त कर दिया जाकर मध्य प्रदेश शासन के राजस्व की चोरी का खेल व्यापारी एवं मंडी कर्मचारियों के बीच बदस्तूर जारी है। विश्व सूत्रों की माने तो छोटी-मोटी शिकायत को यूं ही दबा दिया जाता है तथा शिकायतकर्ता को देख लेने लेने मंडी उपनिरीक्षक के द्वारा की जाती है इतना ही नहीं अपनी लंबी पहुंचे स्थानीय जान पहचान तथा राजनीतिक पकड़ की धमकी भी शिकायतकर्ता को दी जाती है।

ज्ञात हो कि कृषि उपज मंडी सचिव शहडोल से एक सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24मई 2024 के अनुसार अप्रैल 23 से मार्च 24 के बीच कार्यालय द्वारा महावर क्रमशः 1594ई अनुज्ञा पत्र जारी किए गए जिसमें 14 अनुज्ञा पत्र निरस्त किए गए हैं। सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पूर्व में प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 निरस्त ई अनुज्ञा पत्र की प्रमाणिक प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु एक आवेदन दिनांक 11 624 को लोक सूचना अधिकारी मंडी सचिव के कार्यालय में दिया गया था। आवेदन दिनांक से 30 दिनों के बाद भी जानकारी न मिलने की स्थिति पर प्रथम अपील संयुक्त संचालक कृषि उपज मंडी आंचलिक कार्यालय करहिया रीवा में 12 जुलाई 2024 को प्रस्तुत की गई थी। 

संयुक्त संचालक रीवा अधिकारी द्वारा अपने आदेश क्रमांक मंडी बोर्ड/सूचना का अधिकार 2023 /24/1606 दिनांक 31724 के आदेश द्वारा मंडी सचिव उक्त जानकारी प्रदा न न करने को नियम विरुद्ध तथा दंडनीय मानते हुए आवेदक को एक सप्ताह के अंदर रजिस्टर्ड एडडी डाक द्वारा अपीलकर्ता को उपलब्ध कराकर अवगत कराने हेतु आदेश के बाद भी अभी तक जानकारी प्रदान नहीं की गई है। संयुक्त संचालक के स्पष्ट आदेश के बाद भी अव मानना पूर्वक मंडी सचिव शहडोल अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बचाने हेतु संयुक्त संचालक के आदेश को नहीं मान रहे हैं? कारण स्पष्ट है कि इन 14 निरस्त ई अनुज्ञा पत्र की जानकारी उजागर होने पर सारी पोल खुलने की की संभावना है।

संभावना है कि इन 14 निरस्त की अनुज्ञा पत्र को निरस्त कर व्यापारियों को लाभ पहुंचा कर मध्य प्रदेश शासन के राजस्व की चोरी इसमें सन लिप्त कर्मचारियों के द्वारा की गई है यही कारण है की संयुक्त संचालक के आदेश की खुलेआम और अब मानना मंडी सचिव के द्वारा की जा रही है।

अतिथि शिक्षकों का सब्र टूटा, मांगों को पूरा करने को लेकर रैली निकालकर सौपा ज्ञापन

*तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वादा खिलाफी के विरुद्ध जताया विरोध*


शहड़ोल

अतिथि शिक्षकों की महापंचायत में विगत 1 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हजारों अतिथि शिक्षकों के समक्ष जो खयाली पुलाव परोसा गया था। वह कुछ इस प्रकार था। अतिथि शिक्षकों का अनुबंध कर एक वर्ष का पूरा कार्यकाल उन्हें दिया जाएगा साथ ही शिक्षा भारती में अतिथि शिक्षकों को 50% आरक्षण देने की बात शिवराज सिंह चौहान ने की थी उच्च शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष चार अंक एवं अधिकतम 20 अंक बोनस मिलेगा साथ ही निश्चित महीने की तारीख में उचित मानदेय की बात तत्कालीन मुख्यमंत्री ने की थी ने की थी ।

वह बात अलग है कि आज दिनांक तक विगत 9 महीने पूर्ण हो जाने के बाद भी अतिथि शिक्षक अवैतनिक हैं। और लगातार विद्यालयों के शैक्षणिक गतिविधियों को अतिथि शिक्षकों के माथे ही छोड़ दिया गया है। गुरु जी की भांति विभागीय परीक्षा लेकर नियमित करने की योजना बनाई जाएगी। ऐसा सपना हजारों अतिथि शिक्षकों को दिखाया गया था जिसको लेकर आज पूरे 1 वर्ष पूर्ण हो गए किंतु अब तक तत्कालीन मुख्यमंत्री के किए गए घोषणाओं में कोई स्पष्ट विस्तार देखने को नहीं मिल रहा हैं।

सवाल यह है कि जब सता में असीन पार्टी वही है जो कल थी। तो फिर क्यों इन मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है??? क्यों अतिथियों को  दिखाए गए झूठे सपने जिसको लेकर 1 वर्ष बाद अतिथि शिक्षकों का सब्र टूट गया और अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर अतिथि शिक्षकों ने आज जिला मुख्यालय में गांधी चौक से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकालकर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वादा खिलाफी के विरुद्ध स्पष्ट विरोध जताया। फिलहाल इस पूरे मामले में बड़ा सवाल यह है कि यदि सरकार कोई ऐसे वादे करें जिसको वह पूरा न कर सके। तो क्या ऐसा वादा करना उचित है।

क्योंकि अब तक तो यह वादे शेखचिल्ली के सपने सा साबित हो रहे हैं। जो नींद में तो हकीकत दिखते हैं लेकिन हकीकत में कुछ भी नहीं है। इसी के साथ अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि यदि नियमित समय सीमा में तत्कालीन मुख्यमंत्री के वादों को पूरा नहीं किया जाता तो बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक संघ प्रदेश स्तर पर शिक्षक दिवस के दिन राजधानी कूंच करेगी।

वन परिक्षेत्र के गांव में जंगली हाथी ने दी दस्तक, खेतों में लगी फसल को पहुंचाया नुकसान

*बांधवगढ़ के जंगल से भटक कर हाथी यहाँ पहुँचा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल*


शहडोल। 

जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में फिर एक बार जंगली हाथी ने उत्पात मचाया है, कई खेतों की फसल को जंगली हाथी ने नष्ट कर दिया है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। बीते कुछ महीने पहले भी जंगली हाथी ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में अपना डेरा जमाए हुए थे, और कई खेतों की फसलों को चौपट भी किया था, अब फिर एक बार जंगली हाथी ने यहां दस्तक दे दी है। बांधवगढ़ के जंगल से अपने झुंड से भटक कर एक हाथी यहां पहुंचा है। यह क्षेत्र बांधवगढ़ के जंगल से जुड़ा हुआ है।

बताया गया कि कोठिया गांव में एक जंगली हाथी बीती रात पहुंचा और खेतों में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अर्जुन दहिया, जाबिलिया गोड ,प्रेमलाल सहित कई किसानों के खेतों में धान की फसल लगी हुई थी जिसे जंगली हाथी ने पूरी तरीके से नष्ट कर आगे की ओर चला गया है। रात में किसान अपने खेत में तकवारी कर रहे थे तभी हाथी की आहट सुन लोग वहां से भागे और घरों में घुसकर अपनी जान बचाई है। गांव में हाथी होने की जानकारी के बाद ग्रामीण काफी दहशत में है और फसलों को हुए नुकसान के बाद किसान आक्रोशित भी है।

खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा हाथी को देख किसानो एवं ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को बीती रात ही दे दी थीं , जानकारी लगने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जंगली हाथी पर निगरानी बनाए हुए हैं। वन विभाग की पूरी कोशिश है कि हाथी बस्ती में न घुस पाए। गांव के आसपास में वन विभाग मुनादी भी कर रहा है,कि जंगलों की ओर लोग ना जाए हाथी गांव के जंगल में मौजूद है।

एसडीओ फॉरेस्ट रेशम सिंह धुर्वे ने बताया की जानकारी लगने के बाद अधिकारियों के साथ वन विभाग की टीम लगातार जंगली हाथी के मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं। हाथी अभी बेडरा के जंगलों में है, रात में कई खेतों की फसलों को जंगली हाथी ने नुकसान पहुंचा है। यह हाथी बांधवगढ़ जंगल से अपने झुंड से भटक कर इस क्षेत्र में आ गया है कोशिश की जा रही है कि वह अपने झुंड में वापस चला जाए।

40 किलोमीटर पीछा करने के बाद पकड़ा गया पिकअप चोर, 1 पकड़ा गया, 4 फरार

*पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी*


शहड़ोल

Facebookजिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी पिकअप को चोरों ने पार कर दिया। चालीस किलोमीटर तक वाहन मालिक ने अपने साथियों के साथ चोरों का पीछा किया और आखिरकार एक चोर को पड़ोसी जिले सीधी के एक गांव में दबोच लिया। जबकि उसके पांच अन्य साथी वाहन छोड़ भागने मे कामयाब रहे।

यह घटना ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम साखी मे घटित हुईं। चोर को पकड़ने के बाद वाहन मालिक ब्योहारी थाना पहुंचा और सारा घटनाक्रम बताते हुए शिकायत दर्ज कराई। पकड़े गए आरोपी समेत उसके पांच अन्य साथियों के खिलाफ ब्योहारी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया हैं।

जानकारी के अनुसार ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साखी निवासी ज्ञानेन्द्र कुमार बैस 27 वर्ष पिता चन्द्रमणि बैस की पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 52 जी 0145 सभापति बैस के घर के सामने खड़ी थी। बीती रात 10 बजे स्टार्ट होने की आवाज आने पर वे घर से बाहर निकले तो देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनका वाहन लेकर जा रहा है। इसके बाद वाहन मालिक ने अपनी मोटरसाइकल से चोरों का पीछा करना शुरू कर दिया। साथ हीं अपने साथियों को फोन कर घटनाक्रम बताया। इसके बाद पिकअप मालिक के कुछ साथी भी एक बोलेरो वाहन से चोरों के पीछे उन्हें पकड़ने निकल पड़े।

आखिरकार 40 किलोमीटर तक चोरों का पीछा करने के बाद चोर भी घबरा गए कि अब वे पकड़े जाएंगे। इसके बाद सीधी जिले के चमराडोल बैरियर के आगे रास्ते में चोरी किया गया पिकअप वाहन छोड़कर भाग गए। जबकि भागते समय एक चोर को वाहन मालिक व उसके साथियों ने दबोच लिया। जिसके बाद उक्त आरोपी को पकड़कर अपने साथ ब्योहारी थाना लेकर आए और मामला दर्ज कराया। जिस पर पुलिस ने उक्त पकड़े गए आरोपी संकर्षण कोरी निवासी ब्यौहारी समेत उसके पांच अन्य साथियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर शेष आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

युवक को 100 डायल ने के कर्मचारी ने गाली गलौच कर की मारपीट


शहड़ोल

ब्यौहारी में 100 डायल के कर्मचारीयों अभद्रता खुलकर सामने आई है, फरियादी चाँद मंसूरी द्वारा बताया गया की वह अपनी दुकान बंद कर रहा था तब एक अज्ञात मोटर साइकिल मेरी दुकान के पास खड़ी दिखी आसपास खड़े कुछ व्यक्तियों से मैंने उस मोटर साइकिल के बारे में पूछा जिसमें सभी ने इंकार किया, मोटर साइकिल के मालिक ना मिलने पर इसकी सूचना मैंने 100 डायल में दी जिसमें 10 मिनट में हंड्रेड डायल पहुंची जिसमें शैलेंश मिश्रा द्वारा मेरा नाम पूछा गया मेरे द्वारा नाम बताने पर उन्होंने मुझे गन्दी-गन्दी गालिया दी व थप्पड़ मारा, उस अज्ञात मोटरसाइकिल के साथ मुझे भी ब्यौहारी थाना ले जाया गया और थाने मे भी मेरे साथ अभद्रता की गई जबकि मैंने किसी व्यक्ति की मोटरसाइकल छुट जाने कि सुचना पुलिस को देनी चाही जो कि नेक का कार्य था, पर उल्टा पुलिस द्वारा मुझे ही प्रताड़ित किया गया। क्या 100 डायल पुलिस का यह रवैया देखकर कोई व्यक्ति एक दूसरे कि मदत के लिए सोच पाएगा? चाँद मंसूरी द्वारा किसी व्यक्ति की अज्ञात मोटरसाइकिल को गलत हाथों में लगने से बचाया गया है जो कि सराहनीय कार्य है, मगर सूचनाकर्ता को प्रताड़ित करके गाली देकर मारपीट की गई। 100 डायल की सेवा जनता को हर मदद पहुचाने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की थी,  मतलब है जनता को हर समय मदत पहुंच सके, मगर सरकार का प्रयास कुछ लोगों कर कारण असफल हो जा रहा है। ब्यौहारी में 100 डायल के कर्मचारियों को यह कार्य गलत व निंदनीय है।

अज्ञात वाहन ने गाय को मारी टक्कर, दो की मौत, दो घायल


शहडोल

जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से दो गाय की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गाय घायल हो गई। इस हादसे के बारे मे गौ सेवक गौरव मिश्रा ने बताया कि सुबह उनको 8 बजे करीब नगर पालिका के अमले के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क में बैठी हुई गायों को ठोकर मार दी हैं। जिससे दो गायों की स्थल पर मौत हो गई तो वहीं दो अन्य गाय घायल हो गई हैं। सूचना मिलने के बाद अटल कामधेनु गौ सेवा के गौ सेवक अमर सोनी, प्रकाश सेन तत्काल स्थल पर पहुंचकर घायल गायों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें गौ शाला में भिजवाया।

ABVP ने दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर ममता बनर्जी का पुतला दहन किया 


शहड़ोल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मेडिकल कालेज में जूनियर डॉक्टर मोमिता देवनाथ के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध को लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन एवं न्याय की मांग किए। नगर मंत्री अमन त्रिपाठी ने बताया कि बंगाल में महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार जोकि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी महिलाओं का सुरक्षित न होना दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंताजनक विषय है

विरुद्ध प्रदर्शन में सौरभ द्विवेदी, शिवम वर्मा, डाक्टर सिंह, अब्दुल कादिर, आयुष विश्वकर्मा, शिवाकांत गौतम, अभिजीत द्विवेदी, शौर्य दूबे, वाशु सिंह, उदय गुप्ता, कैफ, सोहन बैगा, सौरभ यादव, पुष्पराज सिंह, रमाकांत मिश्रा व अन्य छात्र कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

कोलकाता घटना के बाद मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में विरोध प्रदर्शन, डॉक्टर्स ने बंद रखी ओपीडी, 


शहडोल

कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुई ज्यादती के बाद हत्या की घटना के विरोध में शहडोल मेडिकल कालेज व अनूपपुर जिला अस्पताल के डाक्टर्स ने भी प्रदर्शन किया। जूनियर डॉक्टर्स शुक्रवार को कालेज कैंपस में ही विरोध प्रदर्शन किया और अपनी सेवाएं नहीं दीं। विरोध प्रदर्शन करते हुए इन डाक्टरों ने ओपीडी को पूरी तरह से बंद रखा लेकिन आकस्मिक सेवाएं चालू रखीं जिससे गंभीर मरीजों को किसी तरह की दिक्कत न हो। डॉक्टर्स ने दिन भर शुक्रवार को अपना काम बंद कर विरोध जताया और इंसाफ की मांग की। जूनियर डॉक्टर्स के इस विरोध में सीनियर डॉक्टर्स ने भी अपना समर्थन दिया।

इस क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डाक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है। इस तरह का माहौल देखकर, जिससे अंदर तक आत्मा हिल गई है। जूनियर डॉक्टर्स ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपितों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कालेज जैसी जगह पर डाक्टर्स सुरक्षित नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें। निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल दिख रहे हैं।कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर राजनैतिक दल,हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे।

वही जिला चिकित्सालय अनूपपुर के डॉक्टरो ने हाथ के कंधे पर काला रिबन बांधकर 1 घंटे की हड़ताल की और विरोध प्रदर्शन किया और नो ड्यूटी नो सेफ्टी के नारे भी लगाए। हत्या के विरोध में शाम इंदिरा तिहारी में महिला डॉक्टर की फोटो रखकर कैंडल जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं अनूपपुर जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों एवं स्टाफ नर्सों ने 1 घंटे की हड़ताल की आज जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने, नो ड्यूटी नो सेफ्टी का नारा लगाते हुए एकजुट होकर जिला चिकित्सालय में 1 घंटे की हड़ताल की और नारेबाजी कर घटना का विरोध भी किया इस दौरान जिला अस्पताल में भर्ती मरीज एवं परिजन परेशान होते दिखाई दिए।

वन विहार ढाबे पर भोजन के लिए रुका ट्रक ड्राइवर, 40 लीटर डीजल चोरी चोरो ने किया पार


शहडोल 

जिले के ब्यौहारी के वन विहार ढाबा में खड़े एक ट्रक से डीजल चोरी का मामला सामने आया है। ट्रक चालक ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। चालक जीवनलाल साकेत, जो सतना जिले का निवासी है, ने बताया कि वह सतना से खाली ट्रक लेकर ब्यौहारी पहुंचा था। रात करीब नौ बजे उसने वन विहार ढाबे के पास ट्रक खड़ा कर खाना खाया और वहीं सो गया। सुबह उठने पर उसने पाया कि ट्रक के टैंक से करीब 40 लीटर डीजल चोरी हो चुका था।

स्थानीय रहवासियों का कहना है कि ब्यौहारी और आसपास के थाना क्षेत्रों में हाईवे पर खड़े भारी वाहनों से डीजल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ट्रक चालकों द्वारा इन घटनाओं की शिकायतें अक्सर थानों में दर्ज कराई जाती हैं, लेकिन कई बार पुलिस बिना शिकायत दर्ज किए ही चालकों को भगा देती है। इस मामले में भी, जब जीवनलाल ने ढाबे के कर्मचारियों को डीजल चोरी की जानकारी दी, तो उन्होंने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया और उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद परेशान चालक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के लिए यह केस नई चुनौती बन गया है।

*ढाबे पर पहले भी हुई थी चोरी*

कुछ समय पहले इसी ढाबे पर एक यात्री बस में सवार व्यक्ति का 37 लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी का कहना है कि ट्रक से डीजल चोरी की शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ढाबों पर रात में नियमित रूप से पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी।

युवक को महिला का मोबाइल छीनना पड़ा भारी, पीटते हुए ले गई विधायक कार्यालय


शहडोल

शहडोल में एक आदिवासी महिला का मोबाइल छीनकर भागना युवक को महंगा पड़ गया। मोबाइल छीनकर भागे युवक को पकड़कर महिला ने उसकी जमकर खबर ली। महिला युवक को पीटते हुए विधायक कार्यालय लेकर पहुंची। इसके बाद विधायक के ऑफिस में भी मोबाइल चोर युवक को जमकर लताड़ा। मोबाइल पार करने वाला युवक महिला के चंगुल से भागने का प्रयास करता रहा, लेकिन महिला के हाथों की मजबूत पकड़ से खुद को छुड़ा नहीं पाया। इस दौरान किसी ने महिला का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि विधायक कार्यालय के बाद मोबाइल चोर युवक को दबंग महिला थाने भी लेकर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद गांव के लोग महिला को झांसी की रानी से भी संबोधित कर रहे है। वहीं महिला के बहादुरी का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

सरकार भ्रष्टाचार से आजादी दिलाये तभी जनता को सही आजादी मिल पाएगी- कैलाश तिवारी


शहडोल

आजादी के दीवानों ने  अपना सर्वस्व बलिदान करके 15 अगस्त 1947 को आजादी दिलाई थी। उन्होंने कभी सोचा भी ना होगा कि देश को आजादी तो मिल जाएगी लेकिन एक नई भ्रष्टाचार व्यवस्था से आम जनता बेड़ियों में जकड़ जाएगी। भ्रष्टाचार की बेड़ियों से देश ऐसा जकड़ गया है कि उससे मुक्ति मिलन असंभव सा लगने लगा है।  अब वह समाज में गृह्य होने लगा है। अब भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति वालों को समाज भी सम्मानित कर रहा है।

ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह जैसे की घर-घर तिरंगा अभियान चल रहा है ।उसी तरह भ्रष्टाचार से आजादी दिलाने के लिए हर घर भ्रष्टाचार मुक्त अभियान चलाएं। 

उक्त विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए सभी जागरूक जनों से अनुरोध किया है कि वह इस मामले पर मोन न रहकर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान अपने-अपने स्तर पर चलाएं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget