कसौधन वैश्य समाज के द्वारा बागेश्वर पूजा सम्पन्न, ओम नमः शिवाय के जयकारों से गूंजा नगर

*गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा, मेंधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान*


आयोजित 

शहडोल कसौधन वैश्य समाज के श्री बागेश्वर पूजन महोत्सव समिति द्वारा आयोजित बागेश्वर पूजा ओम नमः शिवाय के जयकारों के बीच भक्ति मय संगीतमय माहौल में बड़े हर्ष व उल्लास के साथ केसरवानी धर्मशाला मे संपन्न हुआ। गौरतलब है की वैश्य समाज द्वारा पवित्र श्रावण मास में भोलेनाथ का  रुद्राभिषेक पूजा अर्चना का आयोजन निरंतर कई वर्षों से किया जा रहा है इस वर्ष भी पूजन महोत्सव में स्वजातीय बंधुओ सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई  समाज के सभी बंधुओ ने-अपना प्रतिष्ठान बंद कर सुबह से ही आयोजन में शामिल होकर अपनी अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन किया सर्वप्रथम बाबा भोलेनाथ के रुद्राभिषेक पूजा में बैठे 7 जोड़े सारिका वीरेंद्र रंजना रवि भावना महेश बिंदु सचिन रानी अनिल नम्रता आशीष शोभा संतोष ने पूरे भक्ति भाव के बाबा का अभिषेक श्रृंगार किया उपरांत उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से  बाबा का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया तत्पश्चात पूरे नगर में बड़े ही धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हजारों की संख्या मे श्रद्धालु भक्ति रस मे  ओतप्रोत दिखे गाजे बाजे के साथ निकली इस  भव्य शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया कहीं पर पुष्प वर्षा हुई तो कहीं जलपान की व्यवस्था कराई गई पूरी शोभायात्रा के दौरान बाबा बर्फानी के भक्ति रस  में  डूबे  श्रद्धालु झूमते नजर आए उपरांत पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन  किया गया।                            

*सांस्कृतिक कार्यक्रम व हुए विभिन्न आयोजन*

जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह की गरिमामय उपस्थित मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बड़े बच्चों महिलाओं द्वारा नृत्य गायन की मनमोहन प्रस्तुति दी।                  

*इनका हुआ सम्मान*

वैश्य समाज के 7 मेघावी बच्चे अन्वी गुप्ता 94% पिता सचिन गुप्ता शहडोल, आयुष गुप्ता 92% पिता पुरुषोत्तम गुप्ता अनूपपुर, अनय गुप्ता 92% पिता रवि शंकर गुप्ता बुढार, अन्वेष गुप्ता 94% पिता नवीन गुप्ता शहडोल, शौर्य गुप्ता 95% पिता संजय गुप्ता शहडोल, आनंदित गुप्ता 90% पिता अमित गुप्ता शहडोल, आर्यवीर गुप्ता 91%पिता अमित गुप्ता शहडोल एवं यूपीएससी की परीक्षा पास कर अपने माता-पिता सहित अपने समाज का नाम रोशन दीपक गुप्ता पिता दिलीप गुप्ता व डॉक्टर अमित गुप्ता पिता हरिशंकर गुप्ता का भी विशेष सम्मान किया गया समाज के वरिष्ठजन हम सभी के मार्गदर्शक बुजुर्गों का  सम्मान भी भावनात्मक रूप से किया गया

*प्रतियोगिता में मारी बाजी*

प्रथम सिमरन गुप्ता शहडोल, द्वितीय विभा गुप्ता अमलाई तृतीय रंजना गुप्ता, प्रीति गुप्ता बुढार। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम अनय  गुप्ता बुढार  द्वितीय सानवी गुप्ता शहडोल, तृतीय संस्कार गुप्ता बुढार। फायरलैस कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम अन्वेषा गुप्ता शहडोल, द्वितीय आनंदित गुप्ता शहडोल, तृतीय अनन्या गुप्ता अमलाई, चतुर्थ अनन्या गुप्ता ,अनुष्का गुप्ता शहडोल। वेस्ट मटेरियल प्रतियोगिता में प्रथम तनिष्क गुप्ता शहडोल द्वितीय प्रीतिका गुप्ता बुढार, तृतीय अवनी गुप्ता बुढार। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मे प्रथम आकृत गुप्ता शहडोल, द्वितीय श्रेयश गुप्ता बुढार, तृतीय ओसी गुप्ता बुढार रहे।

संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकती मिली नव विवाहिता, युवक ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

*पिता ने कहा हत्या का शव को फांसी पर लटकाने का लगाया आरोप*


शहडोल

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों में दो लोगों की मौत हुई है। नव विवाहिता का फांसी के फंदे में संदिग्ध अवस्था में शव लटका मिला है। वहीं दूसरी घटना में एक युवक ने पेट दर्द से परेशान होकर कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है।

जैतपुर के रसमोहनी गांव में घर पर नव विवाहिता का संदिग्ध अवस्था में फंसी में लटकता शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस के द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार साधना माली पति राकेश माली उम्र 26 वर्ष का घर के कमरे में पंखे पर शव लटकता मिला है। पुलिस को परिवारजनों ने घटना की जानकारी दी है। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की साड़ी के दुपट्टे से महिला का शव उसके घर के कमरे पर पंखे पर लटका था। नव विवाहित के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री की हत्या कर शव को फांसी में लटका दिया गया है।

मृतका साधना माली के पिता सौखी लाल माली ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी पुत्री की हत्या कर शव को फांसी के फंदे में लटका दिया है। पिता ने यह भी बताया कि डेढ़ साल पहले ही पुत्री का विवाह किया था। नव विवाहिता का मायका रीवा जिले के मंगवा गांव में है। शादी के बाद से ही पति व ससुराल पक्ष के लोग महिला को प्रताड़ित करते थे। रविवार की देर रात महिला की मौत की जानकारी ससुराल पक्ष के लोगों ने पिता को फोन पर दी थी, जिसके बाद मायके पक्ष के लोग रसमोहनी पहुंचे तो फंसी में लटका हुआ उनकी पुत्री का शव मिला है।

थाना प्रभारी जैतपुर रामकुमार गायकवाड ने बताया कि नव विवाहित का फांसी के फंदे में शव लटका मिला है। मामले पर जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। महिला के मायके पक्ष के लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

21 पदक के साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को स्टेशन में हुआ भव्य स्वागत


शहड़ोल

अंतरराष्ट्रीय कोच व एशियन लाठी जज प्रमोद विश्वकर्मा व कोच गुरुदीप सिंह, मैनेजर राजेश सेठी के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को भूटान के थिम्पू में साउथ एशियन लाठी प्रतियोगिता में शामिल कराया गया था  जहाँ पर अपने अपने आयु वर्ग में सभी खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त करके शहडोल पहुचे वही नगर के लोगो ने स्टेसन पहुच कर सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षक को पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया जिसमे मेडलिस्ट खिलाड़ी  शुमन तिवारी,अभिषेक जैसवाल ,आँचल वर्मा ,अंश गोले,अंशिका गोले शानवी सोनी,आर्या गुप्ता,अगम दीप, भविष्य सेठी, शिवानी यादव,अनामिका यादव,,सना अंसारी, वही खिलाड़ियों ने कुल 21 पदक अपने नाम किया 9 स्वर्ण पदक 11 रजत पदक 1 कांस्य पदक की उपलब्धि रही।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष घनस्याम संजीव निगम अध्यक्ष संभागीय लाठी संघ सहित पुष्पराज सिंह,किशोर साकेत,विराट मार्शल आर्ट की प्रशिक्षक शिवानी नामदेव,अंकुश गुप्ता,संजय जैसवाल,संजय कंघिकार  सहित सभी खिलाड़ियों के अभिभावक प्रशिक्षक व नगर के लोगो सहित अन्य खेल के खिलाड़ी भी स्वागत हिट पहुंचे जहां ढोल नगाड़े सहित जोरदार तरीके से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संभागीय लाठी अध्यक्ष संजीव निगम एवं नगर पालिका अध्यक्ष एवं लाठी संघ के जिला अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुष्प कुछ देकर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

तीन साल तक झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

फरियादिया (परिवर्तित नाम) मीरा निवासी ग्राम टिहकी थाना ब्यौहारी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि राजकुमार यादव निवासी अमलई थाना रामपुर नैकिन जिसका मेरे घर मे आना-जाना बना रहता था, जो मेरे साथ शादी का झांसा देकर पहली बार गलत काम चरखरी के जंगल मे ले जाकर किया था, इसके बाद से लगातार 20 अप्रैल 2020 से 25 नवम्बर 2023 तक मेरे से गलत काम (बलात्कार) किया है, जब मेरे द्वारा शादी के लिये बोला गया तो शादी करने से मना करता है और गाली-गलौच करता है। सूचना के बाद महिला थाना मे धारा 376, 376(2) (एन) ताहि. का पंजीबद्ध किया गया एवं थाना ब्यौहारी मे महिला थाना से बिना नम्बरी अपराध असल नम्बर पर कायमी के लिए धारा 376,376(2)(एन) ताहि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी राजकुमार यादव पिता रामगोपाल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी अमलई थाना रामपुर नैकिन कायमी दिनांक से आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसे 07 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जिसे न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी ब्यौहारी अरूण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन मे उपनिरीक्षक विजेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक नारेन्द्र उपाध्याय, आरक्षक संजय द्विवेदी, त्रिलोक सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, शत्रुधन सिंह सेंगर, महिला आरक्षक सरोज बैगा द्वारा की गई ।

एसडीओ, इंजीनियर की बड़ी लापरवाही से हल्की बारिश में बही नवनिर्मित ग्रेवल सड़क


शहडोल 

जिले में हल्की बारिश के कारण 24 लाख रुपए की लागत से बनी ग्रेवल सड़क बह गई। जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते नव निर्मित सड़क बह जाने की घटना सामने आई है। यह सड़क एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ती थी और ग्राम पंचायत खम्हा से मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली शांति धाम मार्ग तक थी। जो अब पूरी तरह से बह चुकी है। घटना जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हा के ग्राम बुढनवाह की है। जहां एक किलोमीटर लंबी यह सड़क और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस घटना के लिए पंचायत और तकनीकी जिम्मेदार एसडीओ, इंजीनियर, और सचिव की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। खेतों के पानी के बहाव के कारण सड़क को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के लिए यह बड़ी समस्या बन गई है। लोगों का कहना है कि, प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है ताकि जल्द ही नई सड़क का निर्माण हो सके और लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।

मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों ने कुत्ते का किया किडनैप


शहड़ोल

शहडोल जिला मुख्यालय से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ओचानी परिवार के पालतू कुत्ते का अज्ञात बाइक सवार युवकों ने बिस्किट खिलाकर किडनैप कर लिया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कुत्ते के किडनैपिंग की इस घटना का विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायल हो रहा है। हालांकि अभी तक इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं हुई है।

मुख्यालय शहडोल के कोतवाली अंतर्गत चपरा क्वार्टर के पास रहने वाले दौलत ओचानी के पालतू कुत्ता घर के बाहर घूम रहा था। तभी एक बाइक में सवार दो युवक वहां आए और कुत्ते को बिस्किट खिलाकर बहला कर उसे साथ ले गए। वीडियो में देखा जा रहा है कि दो युवकों ने एक कुत्ते को बिस्किट खिलाया। इसके बाद वह बाइक में निकलने लगे और कुत्ता उनके पीछे-पीछे भागने लगा। जानवरों की किडनैपिंग का मामला पहली बार सामने नहीं आया है। यहां पहले भी बकरे और गधों की चोरी का मामला आ चुका है। और अब कुत्ते के अपहरण का मामला सामने आया है। फिलहाल कुत्ते के मालिक उसकी खोजबीन में जुटे हुए हैं।

नशे में धुत शिक्षक स्कूल में कुर्सी पर पैर रखकर फरमाने लगा आराम


शहडोल

जिले से शिक्षा के मंदिर में नशे में धुत शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शिक्षक आए दिन शराब पीकर स्कूल पहुंचता है। वहीं अब अभिभावकों ने अलग-अलग वीडियो बनाकर वायरल किया और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, यह मामला जिले के ब्लाॅक के शहरगढ़ गांव के बैरिहाई टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। जहां पदस्थ उदयभान सिंह नट हर रोज शराब की नशे में स्कूल पहुंचता हैं। ऐसे में वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। इतना ही नहीं शिक्षक नशे की हालत में क्लास में ही सोते रहता है। शराबी शिक्षक के इस रवैया से परेशान अभिभावकों ने अलग-अलग वीडियो बनाकर वायरल किया है और कार्रवाई की मांग की है। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है गुरुजी नशे में धुत आराम फरमा रहा है। जबकि दूसरे वीडियो में कुर्सी में बैठकर आराम फरमा रहा है। अब देखना होगा कि इस मामले में उच्च अधिकारी शिक्षक के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।

मारपीट के आरोप में विजय यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहड़ोल

बीते दिनों शहडोल कलेक्टर के निर्देशन में बटुरा अन्तर्गत अवैध कोयले की सुरंगों को खनिज विभाग व अमलाई पुलिस के सहयोग से बंद किया गया था, ज्ञात हो बटुरा में चल रहे अवैध कोयले के खेल में विजय की क्या भूमिका थी यह किसी से छिपा नही है इसके बाद एक अन्य आरोप में आरोपी विजय को कल दोपहर अमलाई पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है। राकेश कुमार यादव पिता स्व. रामप्रसाद यादव उम्र 4 वर्ष निवासी ग्राम बटुरा थाना अमलाई जिला शहडोल राजेन्द्र यादव पिता स्व. रामप्रसाद यादव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बटुरा थाना में ग्राम बटुरा का रहने वाला हैं, कृषि कार्य करता हैं। राजेन्द्र ने बताया कि 09 जुलाई 2024 की रात 9 बजे के लगभग वह अपने घर में था तभी उसका भाई विजय यादव का फोन आया फोन से बताया कि मोहल्ले का सचिन यादव उसे मोबाईल से गाली गलौज कर रहा था तो में उसके घर समझाने आया था तो वह मारपीट कर रहा है तो वह अपने लड़के क्रिस यादव व भतीजा अमन यादव को लेकर राकेश यादव के घर गया और चारों लोग मिल कर राकेश यादव व सचिन यादव को हाथ मुक्का से मारपीट कर रहे था विजय यादव राड से राकेश यादव को मारपीट किया था तब उसकी पत्नी गमता यादव व लडकी महक यादव दोनों बीच बचाव करने लगी तो राकेश यादव की पत्नी को डंडा से मारपीट किया था उस डंडा को लेकर थाना पहुँचा। पुलिस विवेचना के बाद कुछ अतिरिक्त धाराओ को अधिरोपित करते हुए विजय यादव बटुरा निवासी को इन धाराओं के तहत धारा 333.296.175(2), 351/2) 35) 117 (2), 118 (2) जेल भेज दिया गया है।

जंगल में गाड़ी खराब होने पर मदद के लिए फरिश्ता बनकर पहुंची पुलिस


शहड़ोल

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से छत्तीसगढ़ के कोरबा जा रहे एक परिवार के लिए उस समय मुसीबत खड़ी हो गई, जब वह शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे। इस दौरान सिंहपुर के आगे सूनसान जंगल में रात के लगभग तीन बजे अचानक उनकी गाड़ी खराब हो गई।

बता दें कि गाड़ी चालू करने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुई। आधी रात और घने जंगल के बीच उन्हें डर का भी एहसास हो रहा था कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए। इसके बाद परिवार के मुखिया विकास दुबे ने रात में मदद के लिए अपने कई परिचितों को उत्तर प्रदेश में फोन लगाया। लेकिन किसी से ऐसी लिंक नहीं मिल पाई, जो मीलों दूर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में उनकी मदद कर सके। इसके बाद किसी परिचित ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100 सेवा लोगों के मदद के चलती है। इसके बाद शुक्ला ने डायल 100 में काल कर अपनी परेशानी साझा की। लोकेशन के हिसाब से फिर सिंहपुर थाना क्षेत्र की डायल 100 तक इसका पॉइंट आया। उसके बाद तुरंत बिना देरी किए ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह व पायलट कमलकांत मिश्रा मौके पर रवाना हो गए।

*पुलिस वहां देखते ही मिली राहत*

जैसे ही पीड़ित परिवार को सूनसान जंगल में पुलिस का वाहन आता दिखाई दिया। उन्होंने राहत की सांस ली। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बिना देरी किए बिगड़े वाहन को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराते हुए परिवार के लिए एक किराए के वाहन की व्यवस्था कराई। उसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस और मौके पहुंचे पुलिसकर्मियों को ह्रदय से साधुवाद देते हुए परिवार के लोग कोरबा के लिए रवाना हो गए।

जमीन खाली कराने गए वनकर्मियों को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास


शहड़ोल

जिले में सरकारी अधिकारी-कर्माचारी के ऊपर गाड़ी चढ़ाना, मारपीट कर छीना-झपटी करना आम बात हो गई। ताजा मामला शहर के अमझोर वन परिक्षेत्र से सामने आया है। जहां वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर ट्रैक्टर से खेती कर रहे एक दबंग को रोकने गए वन वनकर्मियों के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया। दबंग वन कर्मियों से गाली-गलौज करते हुए हाथापाई कर मोबाइल छीन कर भाग गया। घटना के बाद से दबंग नेताओ पदाधिकारी से सिफारिश करा रहा है। इस घटना की वन अमले ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। वहीं अब मोबाइल छीनने और हाथापाई कर गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

 टेंडर प्रक्रिया में धांधली चहेतों को लाभ दिलाने डीएफओ ने नियम कायदों की उड़ाई धज्जियां

*पात्र फर्मों का टेंडर  निरस्त कर दिया गया, सीसीएफ के आदेश को नही मानतीं डीएफओ*


शहडोल

विगत दिनों दक्षिण वन मंडल शहडोल में निर्माण सामग्री की निविदा आमंत्रित की गई जिसमें कई फर्मो ने टेंडर डाला जिसमें दक्षिण वन मंडल अधिकारी द्वारा अपने चाहेतो को लाभ देने के लिए टेंडर प्रक्रिया में जमकर धांधली की गई जिसकी शिकायत कई निविदाकारो द्वारा सीसीएफ को की गई है, जैसे टेंडर प्रक्रिया में जो नियम शर्ते रखी गई थी कुछ ठेकेदारों ने उसका पूरी तरह से पालन किया लेकिन वन मंडल अधिकारी दक्षिण वन मंडल द्वारा द्वेष पूर्ण भावना से उनका टेंडर निरस्त कर दिया तथा उन लोगों को टेंडर दिया गया जिनकें मूल दस्तावेज पूरी तरह से सही नहीं थे वह लोग अपात्र् थे इससे साफ साफ जाहिर होता है कि दक्षिण वन मंडल अधिकारी द्वारा निविदा प्रक्रिया में धांधली की गई है जिसकी जांच अत्यंत आवश्यक है मुख्यमंत्री की मनसा अनुरूप सभी टेंडर में पारदर्शिता का होना अनिवार्य है वन मंडल अनूपपुर में पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ पूरी बारीकी से जांच करके टेंडर खोला गया उसमें यह पाया गया कि जिस फर्म का टेंडर शहडोल  में पास किया गया है उसके दस्तावेज पूरी तरह से सही नहीं थे इसलिए उन्हें अनूपपुर से अपात्र घोषित कर उनका टेंडर निरस्त किया गया जबकि पात्र पाए गए लोगों का टेंडर अनूपपुर में पास किया गया इसके विपरीत शहडोल में उन पात्र फर्मों का  टेंडर वन मंडल शहडोल मे  निरस्त कर दिया गया इससे जाहिर होता है कि व्यक्ति विशेष को लाभ देने के लिए   वन मंडलाधिकारी द्वारा टेंडर प्रक्रिया  में गैर कानूनी रूप से कार्य किया गया जिसकी शिकायत निविदाकरो द्वारा माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन वन मंत्री प्रमुख सचिव वन विभाग मध्य प्रदेश व उच्च अधिकारियों को की गई है।

*सीसीएफ की बातों को दरकिनार कर देती हैं डीएफओ*

हाल ही में कुछ ऐसे मामले आए हैं जिसमें सीसीएफ ने डीएफओ को मामले में संज्ञान लेने को कहा लेकिन डीएफओ द्वारा किसी भी प्रकार से कोई बात नहीं सुनी बल्कि उनकी बातों को दरकिनार कर दिया गया इससे साफ जाहिर है कि डीएफओ लगातार अपने मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं और गलत् तरीके से निविदा पास करके फंस चुके हैं ।

15 हजार के 2 इनामी शातिर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहडोल

12 जुलाई 2023 को फरियादी आर. 1581 संजय कुमार पिता अजान सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गोहन थाना गोहन जिला जालौन (उ.प्र.) मूल ईकाई 13 वीं वाहिनी ग्वालियर, हाल प्रथम वाहिनी रा.औ.सु.बल. कैम्प एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के व्दारा थाना में सूचना दी गई थी कि अज्ञात चोरों के व्दारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर, गाली गलौज तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर खदान में चोरी किये है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 201/23 धारा 294, 353, 332, 382, 506, 34 ताहि  पंजीबध्द कर विवेचना की गई दौरान विवेचना मामले के 07 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके है तथा एक अन्य आरोपी उमर उर्फ भैया खान पिता मोह. कदीर अंसारी निवासी वार्ड नंबर 39 पुरानी बस्ती शहडोल थाना कोतवाली जिला शहडोल का घटना के बाद से लगातार फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु 10000/- (दस हजार) रूपये की राशि का ईनाम की उद्घोषणा गई थी। दिनांक 05 मई 2024 को फरियादी इम्तयाज खान पिता अब्दुल शहीद खान उम्र 42 वर्ष निवासी कमरा नंबर एस.सी.एच/18 धनपुरी नंबर 03 थाना अमलाई हाल सुरक्षा प्रहरी दामिनी भूमिगत खदान के व्दारा थाना में रिपोर्ट किया गया था कि दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरों के व्दारा स्टोर रूम के पीछे दिवाल में छेद कर अंदर रखे सामान चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 156/2024 धारा 457, 380 ताहि का अपराध पंजीबध्द की जाकर मामले के 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके है तथा एक अन्य आरोपी इकरार खान पिता शहरयार खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खैरहा थाना खैरहा जिला शहडोल (म.प्र.) का घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु हेतु 5000/- (पांच हजार) रूपये की राशि का ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक शहडोल के व्दारा चलाये जा रहे स्थाई / गिरफ्तारी वारंटी एवं फरार आरोपियों के गिरफ्तारी की विशेष अभियान एवं निर्देशन में उपरोक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, एवं दोनो प्रकरणों में चोरी गया मशरूका बिल्डिंग मशीन, बाकेट चैन घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, लोहे की नुकीली राड कुल कीमती करीब 50000/- रूपये का जप्त किया गया है। आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है, जो न्यायिक अभिरक्षा में है।

रुपए छीनकर भाग रहे लुटेरों को युवक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले


शहडोल 

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के समीप एक युवक से दो युवक पांच हज़ार की लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद लुटे हुए युवक ने आरोपियों का पीछा किया और उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया गया कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामूली धाराओं में केस दर्ज कर लूट के पैसे फरयादी को वापस कर दिए और मामला रफा दफा कर दिया।

जानकारी के अनुसार संदीप यादव अपने एक रिश्तेदार के साथ बिजली ऑफिस के पास खड़ा था, तभी दो युवक वहां पहुंचे और संदीप से पांच हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद संदीप एवं उसके साथी ने आरोपी युवकों का पीछा किया और उन्हें ग्राम साखी से पकड़ लिया। संदीप यादव का कहना कि बिजली ऑफिस के पास वह अपने एक रिश्तेदार के साथ खड़ा था, तभी प्रिंस एवं ध्रुव वहां पहुंचे और रुपए छीन कर खेत के रास्ते से भागने लगे। इसके बाद संदीप और उसके रिश्तेदार ने दोनों आरोपियों का पीछा किया और ग्राम साखी से दोनों युवकों को पकड़ लिया। पुलिस को मामले की खबर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के हवाले दोनों आरोपियों को किया गया। आरोप है कि थाने लाने के बाद पुलिस ने लूट की वजह आरोपियों के विरुद्ध मामूली धारा में कार्रवाई की और फरियादी युवक के लुटे हुए पैसे वापस करवा दिए। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान का कहना कि मामले की मुझे जानकारी नहीं है, अगर लूट की घटना घटी है तो उसमें अपराध दर्ज किया जाएगा। मैं जानकारी थाना प्रभारी से लेकर कार्रवाई करने को कहता हूं।

पुलिस ने 5 चोरियों का किया खुलासा, सोना, चांदी जेवर व अन्य सामग्री बरामद

*चोरी के अन्य आरोपियों की पुलिस कर रही हैं तलाश*


शहडोल

जिले के थाना ब्यौहारी द्वारा को 5 चोरियो का खुलासा किया गया। चोरी गये 1 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवर व अन्य सामग्री को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। फरियादी चिराग चंचलानी पिता शिवदास उम्र 17 वर्ष निवासी बनसुकली चौराहा ब्यौहारी के द्वारा 23 जुलाई को सूचना दी गई की, उसका परिवार घर से बाहर तीर्थ यात्रा पर चला गया था, इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा घर का ताला तोडक़र घर मे घुसकर 19 जुलाई से 21 जुलाई के मध्य चोरी कर ली गई है, रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम किया गया। आरोपी सुमित सेन को के कब्जे से चोरी गये मशरुका मे से 01 सोने की लाकेट, 02 नग सोने की गुरिया, 01 जोड़ी घुंघरु वाली चांदी का पायल, एक लकड़ी की बनी गुलक जिसके अन्दर पाँच एव दस रुपये का सिक्का रखा हुआ कीमती 930 रुपये, पान मसाला, सिगरेट आदि कुल कीमती 80 हजार रुपये की सामग्री बरामद की गई है।

*चोरी का माल बरामद*

फरियादी अभय चतुर्वेदी पिता मनोज चतुर्वेदी निवासी वार्ड क्रमांक 05 ब्यौहारी की रिपोर्ट पर से 29 मई को अज्ञात आरोपी के द्वारा उसके घर मे घुसकर चोरी की गई है , अपराध सदर कायम कर विवेचना की गई । चोरी गये मशरुका मे उक्त आरोपी के कब्जे से जेवरात एव घरेलू बर्तन कीमती करीबन 10000 रुपये की सामग्री बरामद की गई है । फरियादी राजेन्द्र सिंह बैस पिता भागवत प्रसाद बैस उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम सूखा की रिपोर्ट पर की उसके घर में 19 मई की रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोडक़र घुसकर एक मोबाईल एव नगदी रकम चोरी की गई है, कायमी की गई थी । अज्ञात आरोपी की पता रसी कर उक्त आरोपी सुमित सेन के कब्जे चोरी की गई नगदी रकम बरामद किया गया है। फरियादी दसई पाल पिता पितरा पाल उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम सूखा की अज्ञात व्यक्ति व्दारा घर मे ताला तोडक़र 05 मई की रात्रि मे घुसकर चोरी की गई है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 06 मई को अपराध सदर कायम कर विवेचना की गई । चोरी गई मशरूका मे से गिरफ्तार उक्त आरोपी के कब्जे से जेवरात, घरेलू बर्तन एवं 06 नग साड़ी कुल कीमती करीब 10 हजार रुपये का मशरुका बरामद किया गया है।

*अन्य आरोपियों तलाश जारी*

फरियादी अंकित गुप्ता पिता प्रदीप गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08 ब्यौहारी की रिपोर्ट पर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर मे घुसकर घरेलू खाने पीने का समान चोरी किया गया है, फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना की गई, विवेचना के आधार पर उक्त आरोपी के मेमोरण्डम से चोरी किया गया घरेलू खाने पीने का समान कीमती करीबन 5 हजार रुपये का जप्त किया गया है । ब्यौहारी पुलिस द्वारा चोरी के आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसमें एक आरोपी को चिन्हित कर उसकी पता-तलाश की गई, जो सुमित सेन उर्फ गोलू पिता सुखनंदन सेन निवासी ब्यौहारी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई। जिसमें उसने उक्त चोरियां करना स्वीकार किया। प्रकरण मे अन्य साथी आरोपी की तलाश जारी है। पूछताछ एवं थाना रिकार्ड के अवलोकन पर उक्त आरोपी को पूर्व में भी नकबजनी के प्रकरण मे जेल निरूद्ध किया जा चुका है। 

 संचालित अवैध क्लीनिको को डी.एच.ओ. ने किया सील


शहडोल

कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद, कलेक्टर तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. लाल के निर्देशन में जिले में संचालित अवैध क्लीनिको के विरुद्ध सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज डी.एच.ओ. डॉ. राजेष मिश्रा द्वारा  संभागीय मुख्यालय शहडोल के पुरानी बस्ती में अवैध  रूप से संचालित संजीवनी क्लीनिक तथा केयर पैथालॉजी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जांच में पाया गया कि उक्त क्लीनिक बिना लाइसेंस व बिना चिकित्सक के संचालित हो रही थी जिसे मौके पर ही डीएचओ एवं रूजोपचार टीम द्वारा सिलिंग की कार्यवाही की गई।

कोयला के अवैध उत्खनन रोकने 30 गढ्ढों को किया गया बंद


शहडोल

कलेक्टर तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शहडोल जिले के अंतर्गत  खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग के संयुक्त  कार्यवाही द्वारा ग्राम बटुरा तहसील बुढार में अवैध रूप खनिज कोयला उत्खनन हेतु बनाये गये 30 गढ्ढो को बंद किया गया तथा अधिकारियों द्वारा कहा गया कि पुनः अवैध कोयला उत्खनन हेतु गढ्ढे निर्मित किये जाने पर खनिज विभाग को तत्काल सूचना दें। जिससे अवैध कोयला अवैध उत्खनन परिवहन की रोकथाम की जा सकें।

मारपीट के 3 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 फरार


शहडोल 

जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के रहवासी नूरुल हसन उर्फ गुड्डू पिता स्व. सकील अहमद उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं 04 बाणगंगा तिराहा के पास सोहागपुर थाना सोहागपुर जिला शहडोल पर कुछ लोगों के द्वारा हमला कर मारपीट एवं गाली- गलौच करने संबंधी वीडियो वायरल हुआ था। घटना के संबंध में फरियादी की शिकायत पर 05 लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। सोहागपुर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए 03 आरोपीयों क्रमशः उमर अंसारी, अब्दुल करीम, सादिक खान को घटना के चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। शेष 02 आरोपी अब्दुल रहमान एवं औरंगजेब की तलाश पुलिस द्वारा जारी है। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में सउनि. रामनारायण पाण्डेय, संतोष कोल, प्रआर. रामनिवास पाण्डेय, संतोष सिंह, सुरेश पटेल, म.प्र.आर. रागिनी पट्टा एवं चालक हरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

दहेज के लिए ससुराल पक्ष महिला के साथ करते थे मारपीट मामला हुआ दर्ज


शहड़ोल

वर्तमान समय में ऐसे रहे संबंधी मामले लगभग आधुनिक शिक्षा के दौर में भी कुछ जगहों पर इस प्रकार देखने को मिलते हैं जो की आपसी सामंजस्य वह विश्वास के रिश्ते को तार तार कर देते हैं, जहां एक और बेटी के मां-बाप उसके विवाह किसने अपने पुत्र समान दामाद के साथ इस विश्वास के साथ विदा करते हैं, कि वह आजीवन से जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में सहकारिता निभाएंगे किंतु कुछ कलयुगी पति और साथ ससुर के व्यवहार एवं पात्र लोगों किसी के घर की बेटी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ बनकर रह गया है।

ऐसा ही कुछ मामला जनपद मुख्यालय अंतर्गत आने वाले ग्राम कुदरी से सामने आया है जहां पीड़ित महिला द्वारा इस आशय से थाने में शिकायत दर्ज की गई कि उसके पति वह परिजनों द्वारा उसे आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है व मारपीट करने का घृणित कार्य किया जाता है हाल ही में पीड़िता रूप अहिरवार ने बताया कि उसके पति मनोज अहिरवार, ससुर दीनबंधु अहिरवार, सास शकुंतला अहिरवार वह उनके इशारे पर घर के अन्य सदस्य भी आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर दहेज के लिए उलाहना देते रहते हैं व मारपीट करने लगते हैं एवं अभी हाल ही में रस्सी से बांधकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।

उक्त घटना की लिखित रिपोर्ट फरियादिया द्वारा थाने में कराई गई वह समाचार लिखने तक फरियादिया का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में चल रहा है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 2023/85, 2023/296, 2023/115(2), 2023/3(5) वह दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961-3,4 के अंतर्गत मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस कर्मियो ने बचाई डूबते वृद्ध की जान, झूला पुल तालाब में डूब रहा था


शहडोल

शहडोल। जिला मुख्यालय में पुलिस के दो जांबाज जवानों ने तालाब में डूब रहे एक वृद्ध की जान बचाकर बहादूरी की मिशाल कायम कर दी है पुलिस जवानो की इस साहस भरी कार्यवाई की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। वरिष्ठ अधिकारियो ने भी पुलिस जवानो को जहा शाबासी दी है वहीं वृद्ध के परिजनो ने दोनो पुलिस जवानो को साधुवाद दिया है। सोमवार की दोपहर शहडोल के हृदय स्थल पर स्थित झूला पुल वाले तालाब में एक वृद्ध ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की खातिर पानी में छलांग लगा दिया। उसी दौरान रास्ते से गुजर रहें उपनिरीक्षक (रेडियो) आशुतोष व सहायक उपनिरीक्षक (रेडियो) सुशील तिवारी की खुद‌कुशी की कोशिश करने वाले वृद्ध पर नजर पड़ गई। आनन-फानन में दोनो पुलिस कर्मियों नें तत्परता दिखाते हुये नजदीकी एफआरव्ही सहित पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया। बिना देर किये उपनिरीक्षक आशुतोष पाण्डेय और डायल 100 के पायलट धीरेन्द्र सिंह तालाब में कूद गये और पानी में डूबते वृद्ध को सुरक्षित बाहर निकाल लिये। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वृद्ध को अस्पताल लाया और प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी है, बताया जाता है कि वृद्ध की उसके घर में किसी बात को लेकर नोक-झोक हुई थी। इसी बात से व्यथित होकर उसने खुदकुशी करने की कोशिश कर डाली। लेकिन मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है यह तो गनीमत रही कि जांबाज पुलिस वालो की उस पर समय रहते नजर पड़ गई जिसके फलस्वरूप वृद्ध की जान बच गई। बहरहाल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने उपनिरीक्षक आशुतोष पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक सुशील तिवारी और पायलट धीरेन्द्र सिंह के साहसिक एवं मानवीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। बता दें कि शहडोल पुलिस की इस जांबाजी ने यह सिद्ध कर दिया है हमारी पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है।

कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि पुलिसकर्मी रास्ते से गुजर रहे थे तभी यह घटना देख जानकारी डायल हंड्रेड एवं पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी,नजदीक में डायल हंड्रेड मौजूद थी घटना स्थल पुलिसकर्मी पहुंचे और उसे सुरक्षित बाहर निकल गया है अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें घर छोड़ दिया है।

सुंदर एजेंसी की सहायता राशि पर वाहवाही लूट रहे नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष


शहडोल 

जिले के नगर परिषद बकहों अभी हाल ही में स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य कराया गया है जिसमें साप्ताहिक बाजार के दिन स्ट्रीट लाइट के लगे पूरे इलेक्ट्रिक खंभे में अचानक करंट आ गया जिसमें चंदा केवट चपेट में आ गए और उनका दुखद मृत्यु हो गया बकहो क्षेत्र में  समाजसेवी संजय सिंह और उनके साथियों के द्वारा जमकर विरोध किया गया रात्रि से लेकर दोपहर 4 बजे तक समाजसेवी संजय सिंह ने बताया कि हम लोगों ने अथक प्रयास किया जिससे परिषद बकहो के पदाधिकारी घबरा उठे और ठेकेदार भी घबरा उठा कार्यवाही के डर से ठेकेदार ने सहायता राशि देने का जुगाड़ बनाकर मदद के तौर पर नगर परिषद बकहो के पदाधिकारी के हाथों में दे दिया। उस सहयोग राशि पर बकहो के अध्यक्ष उपाध्यक्ष वाहवाही लूटने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। ऐसा लगता हैं कि इनके द्वारा ही सहयोग राशि दिया गया हो। जब कि चार लाख की सहायता राशि जिसको बकहो क्षेत्र में ग्रामीण जनो और समाज सेवियो के सहयोग से ₹400000/- नगद की राशि  ठेकेदार खंभे में कार्य कर रहे ठेकेदार सुंदर एजेंसी के द्वारा दिलाया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget