अवैध रेत परिवहन पर दो ट्रैक्टर जप्त, खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज 


शहड़ोल

थाना ब्यौहारी अंतर्गत मुखबिर की सूचना मिली कि एक नीले रंग का पावर ट्रक ट्रैक्टर जिसमें 434 प्लस लिखा है देवी मन्दिर के पास अवैध रेत परिवहन कर ले जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुचकर ट्रेक्टर को रोककर ट्राली मे लोड रेत एवं वाहन के कागजात चालक से चाहे गये जो कागजात नही होने पर एक नीले रंग का पावर ट्रक ट्रैक्टर जिसमें 434 प्लस लिखा है जिसका जिसका इंजन नम्बर E3441625 एवं चेचिस नं.  TO53392842CG है को मय अवैध रेत लोड ट्राली कुल कीमती 455000 रू. के आरोपी ट्रैक्टर चालक दद्दी कोल उर्फ लवकेश कोल पिता ददन कोल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बरकछ से जप्त किया गया । वाहन चालक दद्दी कोल उर्फ लवकेश कोल पिता ददन कोल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बरकछ एवं वाहन मालिक बीरेन्द्र कुमार बर्मन पिता छोटेलाल बर्मन निवासी ग्राम तेन्दुआढ़ के विरूद्ध थाना मे अप.क्र. 455/24 धारा 303(2),317(5) भा.न्या.सं. एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

वही दूसरे मामले में मुखबिर की सूचना मिली कि एक नीले रंग पावर ट्रक ट्रैक्टर जिसमें 439 DS लिखा है देवी मन्दिर के पास अवैध रेत परिवहन कर ले जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुचकर ट्रेक्टर को रोककर ट्राली मे लोड रेत एवं वाहन के कागजातचालक से चाहे गये जो कागजात नही होने पर एक नीले रंग पावर ट्रक ट्रैक्टर जिसमें 439 लिखा है जिसका जिसका इंजन नम्बर  E3381739 व चेचिस नं. TO53340527BF है को मय अवैध रेत लोड ट्राली कुल कीमती 455000 रू. के आरोपी ट्रैक्टर चालक  सोनू कोल पिता भागवत कोल उम्र 21 वर्ष निवासी तेन्दुआढ़ से जप्त किया गया । वाहन चालक सोनू कोल पिता भागवत कोल उम्र 21 वर्ष निवासी तेन्दुआढ़ एवंवाहन मालिक बीरेन्द्र कुमार बर्मन पिता छोटेलाल बर्मन निवासी ग्राम तेन्दुआढ़ के विरूद्ध थाना मे अप.क्र. 456/24 धारा 303(2),317(5) भा.न्या.सं. एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

थाना प्रभारी ने देशी कट्टा व जिंदा कारतूस जप्त कर 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार


शहडोल 

जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिये लगातार थानों की समीक्षा कर अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियो एवं राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस क्रम में थाना सोहागपुर में अपराध विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सानू कोल एवं लाला सोनी दोनो निवासी होमगार्ड कार्यालय के पीछे सोहागपुर के ओव्हर ब्रिज पाली रोड सोहागपुर में अपने मोटर सायकल में कट्टा लिए खड़े हैं। सूचना पर भूपेन्द्रमणि पाण्डेय और स्टाफ मौके पर पहुँच कर आरोपियों से उक्त कटटा एवं कारतूस के संबंध में दस्तावेज मांगा गया। जिस पर उन्होनें कोई दस्तावेज नही होना बताया। जिस पर उक्त 315 बोर का देशी कट्टा तथा एक 315 बोर का जिंदा कारतूस एवं मोटर सायकल क्र. एमपी 18 एमबी 7648 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।  सानू कोल पिता होरीलाल कोल उम्र 23 वर्ष, राजू उर्फ लाला सोनी पिता रामकिशोर सोनी उम्र 21 वर्ष दोनो निवासी होमगार्ड कार्यालय के पीछे सोहागपुर थाना सोहागपुर जिला शहडोल आरोपी सानू कोल पिता होरीलाल कोल वर्ष 2020 में थाना पाली क्षेत्रांतर्गत बंधवाबाड़ा व अमिलिया के बीच जंगल में 03 आरोपियों के साथ 01 व्यक्ति को चाकू से मारकर हत्या किया था। उक्त प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में सउनि० रामनारायण पाण्डेय, प्रआर सुरेन्द्र पटेल, प्रआर संतोष सिंह परिहार, आर सुनील कुमार त्रिपाठी एवं कपिल अयाम की सराहनीय भूमिका रही।

गुणवत्ता विहीन मध्यान्ह भोजन, कैसे होगा बच्चों का विकास शासकीय योजनाओं पर लग रहा है पलीता


शहडोल 

जिले के जनपद शिक्षा केंद्र से महज कुछ ही दुरी पर प्री प्राइमरी स्कूल बुढार, प्राइमरी स्कूल बुढार, माध्यमिक स्कूल बुढार के बच्चों को इन दिनों खाने की मात्रा और खाने की गुणवत्ता विहीन मिलने से बच्चों में तनावपूर्ण की स्थिति देखने को मिलती है भूखे प्यासे रहकर बच्चे शिक्षा ग्रहण करने को बेखबर गुणवत्ता विहीन खाना मिलने से कैसे होगा बच्चों में उन्नति आखिरकार शिक्षा को ग्रहण करने के लिए नई सोच तब मिलती है जब बच्चों के पेट भरे हो बच्चों के हक को ढाका डाल रहे स्व सहायता समूह के संचालक बच्चों का हक छीन रहे तो सहायता समूह के संचालक गुणवत्ता विहीन खाना परोसने से और खिलाने से बच्चों का विकास रुक रहा है आखिरकार कुछ ही दूरी पर विकासखंड शिक्षा कार्यालय हैं कुछ ही दूरी पर जनपद शिक्षा केंद्र के कार्यालय हैं महज कुछ ही दुरी पर तहसीलदार और एसडीएम के अधिकारी बैठे हुए हैं सभी अधिकारियों की नजर इस पर क्यों नहीं जाती है कि किस प्रकार का संचालन स्व सहायता समूह कर रहे हैं आए दिन अपने समूह के पैसे बढ़ाने और समय को नियमित रूप से लेने के लिए समय-समय पर ज्ञापन देते रहते हैं केवल अपने हक के लिए लेकिन बच्चों की हक के लिए कौन लड़ेगा। यह एक सोचने का विषय है बच्चों के हक को कौन दिलाएगा ऐसे स्व सहायता समूह का लाइसेंस कैंसिल करके दंडनीय कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है जिससे बच्चों के हक को षड्यंत्र के तहत डकार लिया जाता है। स्व सहायता समूह शहरी क्षेत्र में बड़ी धांधली भरोसा जा रहा गुणवत्ता विहीन खाना दिया जा रहा है बच्चों को चावल, कढ़ी  संचालित करने वाले स्व सहायता समूह शासन को अपनी चालाकी से प्रशासनिक  के अधिकारीयों के आंखों में धूल झोंकते दिखाते नजर आते हैं और अपने आप को साफ सुथरा बता कर बच्चों के हक पर डाका मार रहे हैं। कढ़ी को भी केमिकल युक्त चीजों से बनाई जाती है जिससे बच्चों के हारमोंस को प्रभावित करती हैं जो कि बच्चों के ब्रेन को डेवलपमेंट करने में रोकती है आखिरकार प्रशासनिक अमला बेखबर कैसे।

 रेत के अवैध परिवहन पर की गई कार्यवाही


शहडोल

कलेक्टर तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु गुरूवार के मध्यरात्रि में खनिज सर्वेक्षक समय लाल गुप्ता व उनकी टीम द्वारा ग्राम बुढ़वा तहसील ब्यौहारी में हाईवा क्रमांक एमपी 18 एच 5440 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा जाकर थाना ब्यौहारी में सुपुर्द किया गया एवं ग्राम समान तहसील ब्यौहारी के खसरा क्रमाक 913 रकवां 0.222 हे. जो की निजी भूमि है, जिसके भूमिस्वामी इन्द्रावति पति बृजेन्द्र सिंह के नाम दर्ज है की भूमि पर 80 घनमीटर (चार हाईवा) खनिज रेत का भंडारण होना पाया गया, जिसको लावारिस हालत में जप्त किया जाकर ग्राम समान के सरपंच के बेटे विक्रम सिंह वैश्य पिता बृजनंदन प्रसाद वैश्य निवासी समान की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त दोनों प्रकरणों में खनिज नियमों के अनुसार कार्यवाही की जा रही है।

नपा की मुँह देखी कार्यवाही, सैकड़ो दुकानों पर लगा शेड, केवल चार पर चलाया बुलडोजर

*सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर हुई कार्यवाही, शराब दुकान व अन्य पर दिखाई मेहरबानी*


शहड़ोल

जिला मुख्यालय में नगरपालिका का दोहरा चेहरा देखने को मिला। जहां नगरपालिका ने शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले राजेंद्र टॉकीज के सामने स्थित केवल चार दुकानों पर लगे शेड पर बुल्डोजर चला कर इति श्री कर लिया। जबकि वहीं से लगे अंग्रेजी शराब की दुकान सहित शहर में ऐसे सैकड़ों दुकानें आज भी मौजूद हैं जहां शेड लगे हैं। लेकिन नगर पालिका इस ओर कार्यवाही नहीं कर रहा। इस दोहरे नीति वाली कार्रवाई से लोगो में काफी रोष है। वहीं शेड अतिक्रमणमुक्त कार्रवाई करने पहुंचे कर्मचारियों का कहना था कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर केवल चार दुकानों पर ही शेड अतिक्रमणमुक्त कार्रवाई की गई। 

आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिला मुख्यालय स्थित राजेंद्र टॉकीज के सामने स्थित 4 छोटी पान दुकान व डेरी नीड्स दुकान पर ही नगरपालिका का बुलडोजर चला कर दुकान में लगे शेड को तोड़ दिया। हैरत की बात यह रही की अतिक्रमणमुक्त कार्यवाही करने गए नगरपालिका के अमले ने दुकानदारों की मौजूदगी में तोड़फोड किया। इस दौरान अंदर मौजूद लोगों की जान का खतरा बना रहा। जिस छोटी दुकान से लोग अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करते थे उसे बर्बाद कर दिया गया। दुकान में रखा सामान पूरी तरह से खराब हो गया। जिस तरह से नगर पालिका के अमला ने केवल चार दुकानों को ही टारगेट कर शेड तोड़ा है। उसने इस कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर दिया है। लेकिन उसी से सटे शराब दुकान पर मेहरबानी दिखाई गई।

बहरहाल मामला चाहे जो भी हो, लेकिन नगरपालिका शहडोल के सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत पर केवल चार दुकानों पर बुल्डोजर चला कर मुस्तैदी से की गई कार्यवाही की पूरे शहर में चर्चा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शहर में लगे ऐसे सैकड़ों दुकान जिन पर आज भी शेड लगे हैं, उन पर भी नपा का बुल्डोजर चलेगा या फिर उन्हें इसे ही अभयदान दिया जाएगा। शेड अतिक्रमणमुक्त कार्रवाई का शिकार हुए दुकानदार हुन्दराज आसवानी का आरोप है कि उनके साथ ज्यादती हुई है। इस भरी बरसात में सिर्फ उनकी दुकानों का शेड तोड़ा गया है। जबकि पूरे शहर की दुकानों में शेड लगे हुए हैं। लेकिन उन पर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। 

वहीं इस पूरे मामले में अतिक्रमणपुक्त कार्यवाही कराने पहुंचे नपा के एआरआई राम चरण का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत के आधार पर केवल चार दुकानों के  शेड हटवाने की कार्यवाही नपा के अधिकारियों के कहने पर की गई है। नगरपालिक सीएमओ अक्षत बुंदेला का कहना है कि उन्हें इस शेड हटाने की कार्यवाही की जानकारी नहीं है। रही बात केवल 4 दुकानों पर ही कार्यवाही की गई है। उसका पता लगाते है। लेकिन ये ड्राइव शेड मुक्त कार्यवाही जारी रहेगी।

डीएचओ ने अवैध संचालित क्लीनिक को किया सील, मेडिकल स्टोरों पर की कार्यवाही


शहडोल

कलेक्टर तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके लाल के निर्देशन में जिले में संचालित अवैध क्लीनिको के विरुद्ध सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज डी.एच.ओ. डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा संभागीय मुख्यालय शहडोल के (रीवा होटल) के पास अश्वत्थामा क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त क्लीनिक दिव्यांगत पिता डॉ. वी. एस. अश्वत्थामा के नाम से संचालित हो रही थी जिसका कोई लाइसेंस व रूजोपजार अधिनियम के अनुसार पंजीकृत नहीं  होने पर मौके पर ही क्लीनिक को शील कर दी गई। इसी प्रकार जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम कोतमा में संचालित आरोग्य वैलनेस सेंटर का निरीक्षण कर जांच में पाया गया कि  आरोग्य वैलनेस सेंटर का पंजीयन रूजोपउचार अधिनियम के अंतर्गत फिजियोथैरेपी क्लिनिक के रूप में किया गया है, तथा फिजियोथैरेपी से संबंधित कोई उपकरण व व्यवस्थाएं नहीं थी। साथ ही क्लीनिक की दवाइयां की दुकानें संचालित थी जिसमें भारी मात्रा में आयुर्वेदिक दवाएं भण्डारित की गई थी लेकिन मेडिकल स्टोर का किसी भी प्रकार का लाइसेंस प्राप्त नहीं किया गया था जिस पर डी.एच.ओ. ने आवश्यक कार्यवाही की।

ग्रामीण बैंक में अचानक बजने लगा साइरन, घंटों खोजबीन करती रह गई पुलिस


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम टिहकी में स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक का सायरन अचानक बीती रात करीब साढ़े 12 बजे बजने लगा। इससे आस-पास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि उन्हें लगा कि बैंक में कोई बड़ी अनहोनी घटित हुई है। ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने तुंरत मौके पर पहुँचकर बैंक के मुख्य द्वार का ताला चेक किया, जो बंद मिला। इसके बाद बैंक परिसर में चारों ओर बारीकी से जांच की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, जिससे यह पता चले कि बैंक के अंदर कोई अनहोनी हुई है या किसी ने अंदर प्रवेश किया है। पुलिस ने बैंक प्रबंधन को भी इस मामले से अवगत कराया, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी वहां कोई बैंक कर्मचारी नहीं पहुंचा।

*तकनीकी खराबी का मामला*

पुलिस ने अंततः यह निष्कर्ष निकाला कि सायरन तकनीकी खराबी के कारण बज रहा है और वहां कोई अनहोनी नहीं हुई। इसके बाद पुलिस वापस लौट गई। यह मामला तब और गंभीर हो जाता है जब यह साफ होता है कि बैंक प्रबंधन को सूचना देने के बावजूद वहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं पहुंचा।

*लापरवाही के सवाल*

इस घटना ने बैंक प्रबंधन की लापरवाही को उजागर किया है। सहायक बैंक प्रबंधक सौरभ शुक्ला से जब इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने कोई सकारात्मक उत्तर नहीं दिया। यह स्थिति स्थानीय निवासियों और अन्य लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है कि ऐसी तकनीकी खामियों पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता और सुरक्षा उपायों की अनुपालना क्यों नहीं होती है।

दुष्कर्म का आरोपी व बाइक चुराने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहडोल 

पीड़िता थाना उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश की कि आरोपी आकिब खांन पिता कासिम खांन उम्र 34 साल निवासी आलमगंज अमलाई थाना अमलाई के व्दारा पीड़िता के साथ जबरजस्ती शारीरिक संबंध गलत काम (दुष्कर्म) किया है व जान से मारने की धमकी दिया है जो पीडिता की रिपोर्ट पर आरोपी आकिब खांन के विरूद्ध अपराध क्र. 226/2024 धारा 376, 376(2), 506 ताहि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी के दौरान विवेचना टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी आकिब खांन पिता कासिम खांन उम्र 34 साल निवासी आलमगंज अमलाई थाना अमलाई को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय पेश किया गया है। 


धनपुरी पुलिस ने चोरी के आरोपी को 12 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार चोरी गई मोटर सायकल बरामद


शहडोल 

फरियादी राजेन्द्र सिंह पिता स्व. माधव सिंह उम्र 32 साल निवासी धनपुरी नं. 04 का थाना धनपुरी में रिपोर्ट किया कि, दिनांक 12.07.2024 को रात्रि करीबन 10.30 बजे उसकी होण्डा साइन मोटर सायकल क्रमांक MP 65 ME 9248 झिल्ली दफाई धनपुरी से किसी व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ली गई है। जिस पर थाना धनपुरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना तत्काल पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई। दौरान तलाश के आज दिनांक को आरोपी साईराज सोनी पिता राजकुमार सोनी उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं. 15 मीट मार्केट धनपुरी के कब्जे से होण्डा साइन मोटर सायकल क्रमांक MP 65 ΜΕ 9248 कीमती 70,000 रूपये की जप्त की गई व आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही एस.डी.ओ.पी धनपुरी अभिनव मिश्रा के नेतृत्व में की गई है जिसमें थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो के साथ सउनि० राजेन्द्र शुक्ला, आर० अजय सिंह एवं सतवंत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है !

आरटीई के तहत प्राइवेट विद्यालयों में सैकड़ो सीट खाली, हजारों बच्चों का भविष्य लगा दाव पर

 *मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से  पत्रकार विकास परिषद प्रदेश संगठन सचिव जुनैद खान ने की मांग* 

 *आरटीई के दूसरा चरण का नए प्रवेश आवेदन करने बच्चे अभिभावक कर रहे इंतजार* 


शहडोल

पत्रकार विकास परिषद प्रदेश संगठन सचिव जुनैद खान ने प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव से की मांग प्रदेश संगठन सचिव जुनैद खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव से मांग करते हुए लिखा कि जिला सहित प्रदेश के गरीब बच्चे RTE के तहत होने वाले प्रवेश की द्वितीय चरण अभी तक कोई भी डेट नहीं आई है। जिन विद्यालयों में सीट खाली हैं, या गरीब बच्चे जो छुट गए हैं, उनके भविष्य को देखते हुए आरटीई के दूसरा चरण का प्रवेश आवेदन करने की तिथि शीघ्र से शीघ्र घोषित करने का कष्ट करें। मध्य प्रदेश के मुखिया डां. मोहन यादव जी से निवेदन करता हूं की जल्द से जल्द दूसरा चरण प्रवेश प्रक्रिया चालू करें और पोर्टल पर आवेदन करवाएं जिससे प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का प्रवेश आरटीई के तहत हो सके। पत्रकार विकास परिषद संगठन मध्य प्रदेश संगठन सचिव जुनैद खान ने बताया कि शिक्षा विभाग ने एक आदेश पुर्व में जारी किया था जिसमें आरटीई योजना के अंतर्गत दूसरे चरण के आवेदन 2 अप्रैल 2024 से लेकर 4 अप्रैल 2024 तक लिये जाएंगे। इसमें जिन बच्चों ने आरटीई 2024 के लिए पहले से आवेदन किया था उन्हें स्कूल चॉइस फिर से भरने का अवसर दिया जा रहा हैं।आरटीई 2024 के दूसरे चरण के लिए केवल वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका आवेदन पहले से हो रखा हैं। दूसरे चरण में केवल विद्यालय सूची में बदलाव किया जा सकता हैं। इसमें नये आवेदन नहीं लिये जाएंगे। आज शहडोल सहित प्रदेश में हजारों बच्चे एवं उनके अभिभावक इस इंतजार में बैठे हैं कि आरटीई के तहत दूसरे चरण का आवेदन की तिथि आ सकती है वही शहडोल जिला सहित प्रदेश के कई प्राइवेट विद्यालयों में सैकड़ो सीट अभी भी खाली है।

 *शिक्षा का अधिकार* 

संविधान (छियासीवां संशोधन) अधिनियम, 2002 ने भारत के संविधान में अंत: स्‍थापित अनुच्‍छेद 21-क, ऐसे ढंग से जैसाकि राज्‍य कानून द्वारा निर्धारित करता है, मौलिक अधिकार के रूप में छह से चौदह वर्ष के आयु समूह में सभी बच्‍चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान करता है। नि:शुल्‍क और अनिवार्य बाल शिक्षा (आरटीई) अधिनियम, 2009 में बच्‍चों का अधिकार, जो अनुच्‍छेद 21क के तहत परिणामी विधान का प्रतिनिधित्‍व करता है, का अर्थ है कि औपचारिक स्‍कूल, जो कतिपय अनिवार्य मानदण्‍डों और मानकों को पूरा करता है, में संतोषजनक और एकसमान गुणवत्‍ता वाली पूर्णकालिक प्रांरभिक शिक्षा के लिए प्रत्‍येक बच्‍चे का अधिकार है।

अनुच्‍छेद 21-क और आरटीई अधिनियम 1 अप्रैल, 2010 को लागू हुआ। आरटीई अधिनियम के शीर्षक में ''नि:शुल्‍क और अनिवार्य'' शब्‍द सम्मिलित हैं। 'नि:शुल्‍क शिक्षा' का तात्‍पर्य यह है कि किसी बच्‍चे जिसको उसके माता-पिता द्वारा स्‍कूल में दाखिल किया गया है, को छोड़कर कोई बच्‍चा, जो उचित सरकार द्वारा समर्थित नहीं है, किसी किस्‍म की फीस या प्रभार या व्‍यय जो प्रारंभिक शिक्षा जारी रखने और पूरा करने से उसको रोके अदा करने के लिए उत्‍तरदायी नहीं होगा। 'अनिवार्य शिक्षा' उचित सरकार और स्‍थानीय प्राधिकारियों पर 6-14 आयु समूह के सभी बच्‍चों को प्रवेश, उपस्थिति और प्रारंभिक शिक्षा को पूरा करने का प्रावधान करने और सुनिश्चित करने की बाध्‍यता रखती है। इससे भारत अधिकार आधारित ढांचे के लिए आगे बढ़ा है जो आरटीई अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार संविधान के अनुच्‍छेद 21-क में यथा प्रतिष्‍ठापित बच्‍चे के इस मौलिक अधिकार को क्रियान्वित करने के लिए केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों पर कानूनी बाध्‍यता रखता है।

मिलावटी दूध बेचने पर होगी कार्रवाई, खाद्य अधिकारी ने लिए गए सैंपल


शहड़ोल

ब्यौहारी नगर  में काफी दिनों से मिलावटी दूध विकने खबरें आ रही थी समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों पर संग्यान लेते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के तिवारी द्वारा कई दुध विक्रेताओं के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया जिन लोगों के सैंपल लिए गए उनमें कमलेश पाल ग्राम ताला मझौली, हीरालाल लाल यादव पिता रामप्रसाद यादव अनहरा पोस्ट जगमल ब्यौहारी-जिला शहडोल, शंकर यादव पिता चुनुआ यादव रतवार तहसील चुरहट जिला सीधी मप्र के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजे गए हैं ईसके अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा संदीप ट्रेडर्स में भी जाकर खाद्य पदार्थों की जांच की एवं सभी ग्राहकों को खाद्य सामग्री के साथ बिल देने के निर्देश दिए खाद्य विभाग कि कार्रवाई से दूध विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति बन गई और कई लोग अपना दूध का डब्बा लेकर इधर-उधर गायब हो गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के तिवारी ने दुग्ध विक्रेताओं मिलावट  करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही उन्होंने कहा कि कोई भी दुग्ध विक्रेता केमिकल ना मिलाये अपना लाइसेंस बनवा ले लाइसेंस एमपी ऑनलाइन के किसी भी दुकान से बन सकता है दुग्ध विक्रेता दूध बेचते समय अपना लाइसेंस और आधार कार्ड अपने साथ रखें बिना लाइसेंस दूध बेचते पाए जानें पर कड़ी करवाई की जाएगी।

 खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण, दिए गए निर्देश


शहडोल 

कलेक्टर तरुण भटनागर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन शहडोल की टीम के द्वारा गोह्पारु एवं जयसिंहनगर के खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। खाद्य अधिकारी एस. के. तिवारी द्वारा गोहपारू में संचालित लक्ष्मी जोधपुर मिष्ठान भंडार का निरीक्षण कर दुकान में स्वक्छ्ता बनाये रखने, खाद्य सामग्री को उचित संसाधनों से ढककर ही भंडारित करने के निर्देश दिए गए। जैतपुर रोड पर संचालित नारायणदास गुप्ता होटल एवं बाबूलाल गुप्ता होटल का भी निरीक्षण किया गया और दुकान से खाद्य सामग्री मैदा,बेसन, आयोडाएड नमक के नमूने एकत्र किये गए. इसी प्रकार जयसिंह नगर में बस स्टैंड पर संचालित स्वरुचि रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण किया गया और वहां भीं दुकान में स्वक्छ्ता बनाये रखने के निर्देश दिए गए. यहाँ से खाद्य सामग्री क्रीम, लेमन जूस , एप्पल जूस के नमूने लिए गए। सभी नमूनों को विश्लेषण हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है।

एडीजीपी ने पुलिस के दो विजेता खिलाड़ी को किया सम्मानित


शहड़ोल

एडीजीपी शहडोल ज़ोन डी.सी. सागर ने प्रधान आरक्षक संतोष कटारिया एवं आरक्षक सुदीप मिश्रा द्वारा जोनल पुलिस वेट लिफ्टिंग में स्‍वर्ण पदक जीतने पर 1500-1500 रुपये से पुरस्‍कृत किया। यह उल्‍लेखनीय है कि 23वीं पूर्वी जोन अंतर्जिला मध्‍य प्रदेश पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2024 में जिला शहडोल के प्रधान आरक्षक संतोष कटारिया और आरक्षक सुदीप मिश्रा द्वारा पॉंच पदक कांटे की टक्‍कर में जीते जिनमें से 2 स्‍वर्ण और 3 रजत पदक हैं।  प्रधान आरक्षक संतोष कटारिया ने वेट लिफ्टिंग में गोल्‍ड पदक, पावर लिफ्टिंग में सिल्‍वर पदक और रेसलिंग में सिल्‍वर पदक प्राप्‍त किया। इसी प्रकार आरक्षक सुदीप मिश्रा ने पावर लिफ्टिंग में गोल्‍ड पदक और वेट लिफ्टिंग में सिल्‍वर पदक प्राप्‍त किया। डी.सी. सागर ने एडीजीपी कार्यालय में दोनों पुलिस के अधिकारियों को सम्‍मानित किया और हौसला-अफजाई के लिए 1500-1500 रुपये के नगद ईनाम से पुरस्‍कृत किया।  

तू खुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश है : तीनों नए कानून हमेशा तेरे साथ

*रोड शो के दौरान नए कानून के कुछ प्रावधानों पर नुक्‍कड़ नाटक कर रंगमचीय अंदाज दी जानकारी*


शहड़ोल

नए कानून भारतीय न्‍याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) एवं भारतीय साक्ष्‍य अधिनियम (बीएसए) के जनता में प्रचार-प्रसार के लिए शहडोल शहर के अनेक मार्गों, चौराहों, बस स्‍टैण्‍ड, रेलवे स्‍टेशन के बाहर रोडशो किया गया। इस रोडशो में एडीजीपी शहडोल ज़ोन डी.सी. सागर, पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्‍यालय राघवेन्‍द्र द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा विकास पाण्‍डेय, थाना प्रभारी कोतवाली शहडोल निरीक्षक राघवेन्‍द्र तिवारी, थाना प्रभारी आरपीएफ शहडोल निरीक्षक मनीष कुमार, अन्‍य पुलिस बल एवं जनता शामिल हुए। 

रोड शो के दौरान एडीजीपी, पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक ने नए कानून के कुछ प्रावधानों पर नुक्‍कड़ नाटक कर रंगमचीय अंदाज में जानकारी दी। डीसी सागर द्वारा बताया गया कि बीएनएसएस की धारा 173 में एफआईआर दर्ज कराने के तीन तरीके दिए हुए हैं, मौखिक, लिखित एवं इलेक्‍ट्रॉनिक कम्‍युनिकेशन। साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया कि ई-एफआईआर और जीरो की एफआईआर कराने के बाद में फरियादी को संबंधित थाने में जाकर स्‍वयं के हस्‍ताक्षर 3 दिन में करना अनिवार्य है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि तीनों नए कानून न्‍याय केन्द्रित हैं और बीएनएसएस की धारा 193(3)(ii) के तहत् प्रकरण की प्रगति 90 दिन के भीतर फरियादी को बताने का प्रावधान है। उप पुसिल अधीक्षक मुख्‍यालय शहडोल ने बताया कि बीएनएसएस की धारा 173 में जीरो पर एफआईआर एवं बीएनएसएस की धारा 180 में गवाहों के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग करने का प्रावधान है। उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शहडोल ने बताया कि अंग्रेजों के समय के कानून को बदलकर स्‍वदेशी कानून लागू किया गया है। थाना प्रभारी कोतवाली शहडोल ने बताया किया नए कानून जनता को सरल, सुलभ, पारदर्शी एवं त्‍वरित न्‍याय प्रदान करने के लिए लागू किया गया है। थाना प्रभारी आरपीएफ शहडोल ने बताया कि इलेक्‍ट्रॉनिक माध्‍यम से एफआईआर कहीं से भी दर्ज कराई जा सकती है परंतु एफआईआर की पुष्टि हेतु 3 दिवस के भीतर संबंधित थाने में जाकर हस्‍ताक्षर करना अनिवार्य है। अंत में एडीजीपी डीसी सागर द्वारा जनता को बताया गया कि तीनों नए कानून स्‍वदेशी हैं और न्‍याय प्रधान हैं। इन तीनों नए कानूनों में पुलिस, कार्यपालिक दण्‍डाधिकारी एवं न्‍यायालय के लिए फरियादी को पार‍दर्शिता और जवाबदेही से निर्धारित समयावधि में न्‍याय दिलाने के प्रावधान अंतर्निहित है। 

नीट, नर्सिंग परीक्षा मे हुई धांधली व अवैध कारोबार के खिलाफ काँग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन


शहड़ोल

शहडोल जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता के नेतृत्व व जिला प्रभारी नीरज सिंह बघेल के मुख्य आतिथ्य मे, नीट व नर्सिंग परीक्षा मे हुई भारी धांधली एवं जिले मे रेत व कोयला के अवैध उत्खनन, बेखौफ कबाड़ माफिया एवं नशे के निरंकुश हो रहे कारोबार के खिलाफ काँग्रेस द्वारा, जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंप कर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ शीघ्र कार्यवाई करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि, मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज की मान्यता संबंधी बड़ा घोटाला हुआ है जिसमें अस्तित्वहीन नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता एवं नर्सिंग कॉलेज से संबंधित छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने की घटना विस्तृत रूप से उजागर हुई है जिसमें मध्यप्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। उक्त नर्सिंग घोटाले में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के कार्यकाल की घटनाएं उजागर हुई है जिसके लिए मंत्री श्री सारंग सीधे सीधे जिम्मेदार है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि मंत्री श्री विश्वास सारंग आज भी अपने पद पर काबिज है।

उपरोक्त नर्सिंग कॉलेज घोटाला छात्र-छात्राओं के भविष्य के अंधकारमय करने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव मोहम्मद सुलेमान, तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत बरबडे सहित कई अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों की संलिप्तता उजागर हो रही है। ऐसी स्थिति में प्रदेश में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों सहित आम जनता में भारी रोष व्याप्त है। अतः महामहिम आपसे निवेदन है कि प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले जैसे कलंक की सम्पूर्ण जांच कराकर कार्यवाही की जावे एवं जांच पूर्ण होने के पूर्ण प्रथम दृष्टा अपराध में संलिप्त प्रतीत हो रहे प्रदेश के चिकित्सा मंत्री श्री विश्वास सारंग, अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान एवं श्री निशांत बरबडे को तत्काल निलंबित कर जांच कार्यवाही कराई जावे एवं मंत्री विश्वास सारंग को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त किया जावे जो कि न्यायोचित होगा।

जिला प्रभारी नीरज सिंह बघेल, नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेसी महमूद अहमद, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने भी मंच के माध्यम से भ्रष्ट भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। धरना प्रदर्शन के उपरांत जब काँग्रेसजन ज्ञापन सौंपने के लिए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे तब पूर्व सूचना के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी आधे घंटे इंतजार के बाद भी ज्ञापन लेने के लिए उपस्थित नहीं हुए, तब काँग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा वहाँ उपस्थित महिला पुलिस कर्मचारी को ज्ञापन देकर दिया गया, इसकी सूचना मिलने के उपरांत प्रशासनिक अधिकारी ज्ञापन लेने के लिए उपस्थित हुए। उक्त कार्यक्रम की जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने प्रदान की।

इनर व्हील क्लब विराट ने किया वृक्षारोपण, चार्टर अकॉउंट को किया सम्मानित


शहड़ोल   

रश्मि जसवानी की अध्यक्षता मे इनर व्हील क्लब ने 14 फलदार एवं छायादार वृक्षों को लगाया  जिसमे जामुन, आवला, नीम, गुल मोहर जैसे अन्य पौधों का रोपण किया  जिसमे फॉरेस्ट विभाग के एम. एस. मार्को (डिप्टी रेंजर), मयंक अग्निहोत्री (बीट प्रभारी), राजकुमार त्रिपाठी, भाल चंद पटेल, रामेश्वर प्रसाद यादव, नरेश प्रसाद तिवारी एवं जितेंद्र सिंह सम्मलित रहें। ततपश्चात इनर व्हील क्लब ने सी. ए. डे के उपलक्ष्य मे सी ए पूनम छाबड़ा, सी ए पंकज ओचानी एवं सी ए दलजीत सिंह अरोरा का मोमेंटो एवं पुष्पगुच्छ से सम्मान किया। कार्यक्रम मे अध्यक्ष रश्मि जसवानी, सचिव ज्योतिका श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष नीलम गुप्ता, एडिटर दसमीत कौर, आई एस ओ रुखसाना खान, अध्यक्ष गीतिका खोडियार, रीनू कटारे, मोनिका दुबे, अदिति तिवारी, अंतिमा श्रीवास्तव, संध्या शर्मा, कंचन दुबे, वसुधा मिश्रा, अंजलि बाजपेई, सुनीता गौतम  झलक दुबे एवं अन्य सम्मलित रहीं।।

बिजली विभाग की लापरवाही से हुई थी युवक की मौत, कर्मचारी पर मामला दर्ज


शहडोल

जिले के ब्यौहारी के पपरेड़ी में बीते दिनों बिजली विभाग की लापरवाही से 29 साल के युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच कर बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया है। युवक अपने खेत से वापस घर लौट रहा था, इस दौरान वह नीचे झूल रहे 11 हजार केवी की लाइन की चपेट में आया गया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने घटना के बाद बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए प्रदर्शन किया था, ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में गांव के प्रभारी बिजली विभाग के कर्मचारियों को मामले की जानकारी दी थी कि बिजली का तार खेत में नीचे झूल रहा है। इससे कोई बड़ा हादसा न हो जाए इसलिए इसे जल्द सही कराया जाए। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसे पपरेड़ी गांव में रहने राम प्रभु वैश्य की मौत हो गई थी। घटना 22 जून की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उसमें सामने आया कि बिजली विभाग के कर्मचारी तरुण सिंह की लापरवाही की वजह से युवक की जान गई है। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी तरुण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

5 दिनों से लापता मास्टर ट्रेनर युवती का पानी में उतराता मिला शव


शहडोल 

जिले में पांच दिन से लापता युवती का शव संदिग्ध अवस्था में सोन नदी में उतरता हुआ मिला है। युवती ब्यौहारी में रहकर मास्टर ट्रेनर का कार्य करती थी। पांच दिन से वह घर से अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने ब्यौहारी थाने में केस दर्ज कराया था। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की थी।  पांच दिन बाद युवती का शव देवलौंद थाना क्षेत्र के चचाई गांव में स्थित सोन नदी में मिला है। थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया कि मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति ने नदी के किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकलवाया गया और पहचान के प्रयास शुरू किए। कुछ घंटे बाद युवती की पहचान रीना द्विवेदी जिला उमरिया थाना पाली के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि रीना ब्यौहारी में रहकर मास्टर ट्रेनर का कार्य करती थी, बीते दिनों वह लापता हो गई थी, परिजनों की शिकायत पर उसकी तलाश की जा रही थी। चचाई गांव में स्थित सोन नदी में उसका शव मिला है। परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या कर उसके शव नदी में फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रेमिका के भाई ने दोस्त के साथ मिलकर एसईसीएल कर्मचारी को लात, घूसों व पाइप से पीटा


शहडोल 

जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वो खुद कानून अपने हाथ में लेकर जानलेवा हमला कर रहे हैं। ऐसा लगता है मानों जैसे उन्हें किसी का कोई खौफ नहीं है। ताजा मामला जिले के अमलाई थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां प्रेमिका के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक एसईसीएल कर्मचारी को लात घूसों और पाइप से बेरहमी से पीटा। वहीं युवक हाथ पैर पकड़ कर रिहाई की भीख मांगता रहा। दरअसल, जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में प्रेमिका के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक एसईसीएल कर्मचारी की बेहरमी से खूब पिटाई की। इस दौरान युवक हाथ पैर जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा। लेकिन बेरहम युवक उसे पीटते रहे। पिटाई करने वाले शख्स ने इस पीटाई का खुद विडियो बनवाया और अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पिटाई से कर्मचारी युवक के कान व अंदरूनी गंभीर चोट आई है। मारपीट की शिकायत युवक ने अमलाई थाने में की है। पीड़ित की शिकायत पर अमलाई पुलिस ने मारपीट करने वाले बदमाश युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बेखौफ बदमाश युवक अभी भी पुलिस गिरफ्त से कोसो दूर है।

अमलाई के बकहो का रहने वाला दुर्गेश शाहू वर्तमान में छत्तीसगढ़ कुसमुंडा एसईसीएल में काम कर रहा है। दुर्गेश का उसी के समाज की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा,लेकिन कुछ कारणों से उनकी शादी नहीं हो पा रही है। इस दौरान रिश्ते का चाचा बड़कू ने फोन कर मिलने के लिए कोतमा रोड बुलाया। जहां पहले से प्रेमिका का भाई मुकुल शाहू अपने मित्र मनोज शाहू ले साथ माैजूद था। युवक ने बताया कि, प्रेमिका का भाई मुकुल ने अपने बाइक पर बैठकर जबरन सोन नदी ढाबा के पास ले गया। फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर लात घुसों और गैस पाइप से बेरहमी से पीटते रहे। घटना में युवक में युवक हाथ पैर जोड़कर रहम की भीख मांगत रहा। लेकिन बेरहम युवक उसे पीटते रहे। बदमाश ने एक वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पिटाई से कर्मचारी युवक के कान और अंदरूनी गंभीर चोट आई है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वही इस पूरे मामले में एएसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि, मारपीट का एक मामला सामने आया था , जिस पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

नकली पुलिस ने मोबाइल व नगदी लूटे, अब उनकी तलाश में जुटी असली पुलिस


शहडोल। 

जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां जिले की ब्यौहारी थाना अंतर्गत कुछ बदमाशों ने पुलिस कर्मी बन कर लोगों को पुलिसिया रौब दिखाते हुए उनके साथ गाली गलौज करते हुए नगदी और मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गए हैं पीड़ित लोगों ने ब्यौहारी थाना पहुंचकर इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार चार की संख्या में बदमाशों ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर चार लोगों के साथ रुपए और मोबाइल लूट करने की घटना को अंजाम दिया है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तल शुरू कर दिया है।

*ऐसे हुई घटना*

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरि सिंह गोड, निवासी सीधी, अपने तीन साथियों के साथ बीती ब्यौहारी स्थित जैन धर्म कांटा के समीप रात में बैठे थे और वापस सभी कुछ बातें कर रहे थे इसी दौरान वहां पर दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार लोग आई और मोटरसाइकिल से उतरकर गाली गलौज करने लगे उन्होंने खुद को पुलिस वाला बताया और चारों लोगों की तलाशी लेने लगे इस दौरान लुटेरे में नगदी ₹1000 और मोबाइल जेब से निकलकर अपने पास रख लिया इसके बाद गाली गलौज करते हुए वहां से चले गए।

*नकली पुलिस की तलाश में जुटी असली पुलिस*

पीड़ित फरियादी हरि सिंह गोड़ ने ब्यौहारी थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि चार लोग बाइक से आए खुद को पुलिस बताया उनका और उनके अन्य साथियों के मोबाइल और लगभग एक हजार रुपये छीनकर यह कहे कि तुम लोग थाना आओ, वहीं पूछताछ करेंगे तब हम लोग थाना आए हैं घटना की जानकारी सामने आने पर पुलिस के भी होश उड़ गए इस घटना को गंभीरता से लेते हुए ब्यौहारी थाना पुलिस ने प्रकरण कायम कर चारों बदमाशों का पीड़ित लोगों से हुलिया लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।

टाइम कोचिंग संस्थान से 300 छात्र एमबीबीएस, 120 छात्र आईआईटी में हुए चयनित

*ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे रच रहे है इतिहास मैत्री व अर्जुन संस्थान व परिवार को किया गौरवान्वित*


शहडोल

संभागीय मुख्यालय में निरंतर 18 वर्ष से संचालित टाइम पब्लिक स्कूल कोचिंग के बढ़ते कदम जिला शहडोल सहित अनूपपुर, उमरिया जिले के शहरी एवं ग्रामीण छात्र छात्राओं के लिए इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में कोटा से भी बढ़कर वरदान साबित हो रहा है। संस्था के संचालक जितेंद्र शुक्ला की कड़ी मेहनत एवं कुशल मार्गदर्शन में अभी तक इस संस्था से अध्ययन कर लगभग 300 से अधिक बच्चे नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर एमबीबीएस डॉ बनकर काम कर रहे यहा तक कि टाइम संस्थान से पढ़कर कुछ ऐसे छात्र है जो एम्स जैसी संस्थानों में अपनी सेवा दे रहे जो अपने शहडोल संभाग के लिए बड़े ही गर्व का विषय है। इतना ही नही जेई की परीक्षा में भी अभी तक में टाइम पब्लिक संस्थान के 120 से  अधिक छात्रों ने अच्छे रैंक लाकर साबित कर चुके है कि राजस्थान में अगर कोटा का नाम कोचिंग व पढ़ाई के नाम पर मशहूर है तो शहडोल जिले में संचालित टाइम पब्लिक भी कोटा से कम नही कारण की इस संभाग में आदिवासी बाहूल्य होने की वजह से गरीब तपके के लोग निवास करते है जिनकी स्थिति कोटा या अन्य जगह पहुंच कर पढ़ाई करने के लिए नही बन पाती और उन्हें कम खर्च में संस्थान द्वारा बेहतर सुविधाओं के साथ अच्छी शिक्षा दी जा रही है ।

संभाग भर के छात्र छात्राओं को यह बिल्कुल एहसास नही हो रहा कि हम घर से कही दूर परदेस में पढ़ाई कर रहे है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त बताए गए आंकड़े में 80% बच्चे ऐसे है जो गांव से आकर जितेंद्र सर के कुशल मार्गदर्शन में अध्धयन कर आज पूरी तरह से अपने लक्ष्य तक पहुंचे है। वहां से अध्ययन कर निकलने वाले छात्रों की अगर बात करें तो उनका मानना है कि संस्था प्रमुख जितेंद्र शुक्ला के कड़ी मेहनत का परिणाम है जो हम आज इस मुकाम तक पहुंच कर एम्स जैसी संस्थानों में काम करने का अवसर प्राप्त किये है।

*हॉस्टल सुविधा भी है उपलब्ध*

टाइम पब्लिक के सँचालक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि हमारे संस्थान में हॉस्टल की सुविधा भी है ,जो नाम मात्र के खर्चे पर गरीब एवं दूर दराज के बच्चों को उपलब्ध कराई जाती है जिसमें छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था बेहतर ढंग से की गई है वहां रहकर बच्चे बहुत आसानी के साथ लाइब्रेरी से किताब का उपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं।

*300 गरीब छात्रों ने की निःशुल्क पढ़ाई*

संचालक टाइम पब्लिक के द्वारा बहुत ऐसे छात्र छात्राएं जो गरीब घर के होते है या जिनके माता पिता नही है ऐसे असहाय बच्चो की पढ़ाई भी अपने खर्चे से कराते हुए उन्हें निःशुल्क शिक्षा प्रदान कराये जाने का काम लगभग प्रत्येक वर्ष ही किया जा रहा उनमें से भी बहुत से छात्र निकलकर आज अपने पैरों में खड़े होकर एक अच्छी जिंदगी जीने का उदाहरण पेश करते हुए मिशाल बन रहे है।

*अर्जुन पटेल मैत्री त्रिपाठी ने मारी बाजी*

बीते सत्र के दौरान की अगर बात करे तो ग्रामीण क्षेत्र से निवास करने वाले अंतरा निवासी अर्जुन पटेल 662 अंक , मैत्री त्रिपाठी 669 अंक ,प्रांशु पटेल 615 अंक ,अंशिका केशरी 543 अंक ,कृष्ण प्रताप सिंह 553, श्रेया अग्रवाल 1900 रैंक प्रखर मुंद्रा 2100 रैंक और नीट में एम्स के लिए अरण्य कुमार दास ये सभी 12वी के साथ सफल हुए थे। वहीं मैत्री त्रिपाठी ने ड्रॉप लेकर टाइम में ही जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन में पढ़कर सबसे ज्यादा 669 अंक प्राप्त की नाम रोशन किया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget