टोल प्लाजा के पास मोटरसाइकिल पत्थर से टकराया पति, पत्नी, बच्ची घायल
अनूपपुर/बिजुरी
बिजुरी के पास टोल प्लाजा हाईवे के पास बाइक सवार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जा रह थे अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई जिससे तीनो लोग घायल हो गए से टकराकर घायल हो गए थे पति, पत्नी और 6 वर्ष की बच्ची तीनो को चोट आई है जिसकी सूचना डायल 100 को मिलने के तुरंत बाद डायल 100 में तैनात आरक्षक मनोज उपाध्याय व चालक मो. काशिम बड़े सूझ बूझ के साथ मौके में पहुंचकर घायल व्यक्ति रमेश सिंह लक्ष्मी बाई व 6 साल की छोटी बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी लाया गया और उनका इलाज कराया गया जो अभी ठीक तीनो ठीक है।0