किराना, पान मसाला की दुकान 3 दिन के लिए सील शटर खोलकर बेच रहे थे सामान

किराना, पान मसाला की दुकान 3 दिन के लिए सील शटर खोलकर बेच रहे थे सामान


अनूपपुर/बिजुरी

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन में बिजुरी थाना प्रभारी सुमित कौशिक के द्वारा थाने के समस्त स्टाफ़ व राजस्व विभाग सहित नगर के प्रत्येक चौराहे व मेन मार्केट में नाके बंदी कर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को समझाइश देते हुए व मास्क न पहनने वालों पर चालानी कार्यवाही कर 1100 रु. का सम्मान शुल्क वसूले ।वोही दूसरी ओर कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन न करने और शटर खोलकर सामान बेचने पर कैलाश किराना व पान मसाले की दुकान 3 दिनों के लिए सील की गई.....और साथ ही व्यापारियों से अपील की गई कोविड-19 गाईड लाइन का पालन करे  दुकान न खोले घर घर समान पहुचाने की परमिशन माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा दी गई है आदेश के अनरूप कार्य करे.... बिजुरी पुलिस के द्वारा की जा रही कार्यवाही से अनावश्यक रूप से घूमने वालो पर काफी अंकुश लगा है लॉक डाउन का पूर्ण तरह पालन किया जा रहा है केवल जरूरतमंद लोग ही बाहर  निकल रहे है अनावश्यक घूमने वाले लोगों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget