केवई नदी पर छतई में बांध का निर्माण रोकने सहित मांगो पर अडानी के खिलाफ शिवसेना ने सौपा ज्ञापन


अनूपपुर

शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे संभाग प्रमुख पवन पटेल के आदेश पर शिवसेना जिला अध्यक्ष राजेश महाराणा ने कोतमा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की है।

अडानी ग्रुप द्वारा कोतमा की जीवनदायिनी केवई नदी पर कोठी छतई में बांध का निर्माण किया जा रहा है। इस बांध के बनने के कारण नदी का प्राकृतिक प्रवाह प्रभावित होगा, जिससे कोतमा क्षेत्र में जल संकट गहरा सकता है। इस बांध के निर्माण से आने वाले समय में बारिश के समय को छोड़कर नदी का पानी आगे नहीं जा पाएगा, जिससे कोतमा, भालूमाड़ा, जमुना क्षेत्र में पेयजल संकट होगा । नदी के प्राकृतिक प्रवाह में परिवर्तन से पारिस्थितिकी तंत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। नदी के पानी की कमी से कृषि उत्पादन प्रभावित हो सकता है। अडानी कंपनी को निर्देश दिया जाए कि कोठी छतई केवाई नदी में बनाए जा रहे बांध निर्माण पर तुरंत रोक लगाई जाए।

कॉलरी के ठेकेदारों द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, जिससे मजदूरों को HPC रेट के हिसाब से मजदूरों को मजदूरी ना दे कर मात्र 240 या 250 रुपए ही भुगतान किए जा रहे है और राधा खदान साइडिंग में आए दिन ट्रेन के डिब्बों में चढ़कर (जिससे कभी कोई भी दुर्घटना हो सकती है) चोरों के द्वारा कोयला चोरी कर ईंट भट्टो में कोयले की बिक्री की जाती है। कॉलरी सुरक्षा प्रभारी मार्कण्डेय और अरुण सिंह मानो पूरी तरह से चोरों के सुरक्षा प्रभारी बने हैं कॉलरी महाप्रबंधक को निर्देश दिया जाए कि ठेकेदारों के द्वारा किए जा रहे मजदूरों का शोषण बंद किया जाए और कोयला चोरों पर कार्यवाही की जाए। 

कोठी में अडानी ग्रुप, जे एम एस कंपनी, और रेऊला में खुले पावर प्लांट को निर्देश दिया जाए कि वे स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करें और क्षेत्र के विकास में योगदान दें। इसके अलावा, कोतमा क्षेत्र से हो रहे पलायन और मजदूरों के शोषण को रोकने के लिए भी उचित कार्रवाई की जाए। शिवसेना अनूपपुर जिला इकाई ने जल्द से जल्द इन सभी मांगों को पूरा ना करने पर शिवसेना उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।

अमरकंटक में ठंड का रिकॉर्ड, सफेद चादर में लिपटा मैदान, अलाव और चाय बना सहारा

*रात में O डिग्री पहुँच रहा है तापमान*


अनूपपुर

मध्य प्रदेश का प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक विगत चार दिनों से भीषण ठंड और शीत लहर के आगोश में है। लगातार चल रही ठंडी हवाओं के कारण नगर का तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुँच गया है। ठंड ने अब अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। नगर के मैदानी क्षेत्रों में घास, फूस, पेड़-पत्तियां, टीन की छतें और तिरपाल पर बर्फ जमने लगी है। सुबह के समय ओस की शबनमी बूंदें घास और पत्तियों पर सफेद रुई की तरह बिछी नजर आती हैं, जिससे पूरा मैदान मानो सफेद चादर ओढ़े हुए दिखाई देता है। विगत 10 दिनों से अमरकंटक में अच्छी-खासी ठंड पड़ रही है, वहीं बीते पांच दिनों से लगातार बर्फ जमने की स्थिति बन रही है।

शाम होते ही तापमान तेजी से गिरने लगता है और रात्रिकाल व तड़के पारा लुढ़ककर 0 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुँच जा रहा है। इस कड़ाके की ठंड के बीच अमरकंटक की शीत लहर मानो नववर्ष के स्वागत के लिए और अधिक तीव्र हो गई है। भीषण ठंड के बावजूद पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों, दर्शनार्थियों और श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी जा रही है। नर्मदा उद्गम स्थल, मंदिर परिसर, बाजार क्षेत्र और प्रमुख मार्गों पर लोग अलाव तापते और गरमा-गरम चाय की चुस्कियों के साथ ठंड से राहत पाते नजर आ रहे हैं। बाहर से बिना तैयारी के आए कई पर्यटक स्थानीय दुकानों से स्वेटर, साल, मफलर, टोपी और अन्य गर्म कपड़ों की खरीदारी करते दिख रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर परिषद अमरकंटक को सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि जरूरतमंदों और यात्रियों को राहत मिल सके। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी दिनों में ठंड का असर और बढ़ सकता है। ऐसे में अमरकंटक आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आवश्यक सतर्कता बरतने तथा पर्याप्त गर्म कपड़े साथ लाने की सलाह दी जा रही है।

ट्रक व मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर, बाइक घुसी ट्रक के नीचे एक कि हुई मौत


अनूपपुर

जिले में रविवार की रात्रि कोतवाली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कोतमा रोड ग्राम पसला में सड़क दुघर्टना में मिनी ट्रक में सामने से आ रहे दो पहिया वाहन चालक 18 वर्षीय युवा की सीधी टक्कर से युवा मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस मौके में पहुंचकर शव को जिला चिकित्सालय में भेजा जहां सोमवार की सुबह पोस्टमार्डम करा परिजनों को सौंप कर जांच में जुट गई हैं।

कोतवाली थाना प्रभारी अविंद जैन ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कोतमा रोड ग्राम पंचायत पसला ननका ढाबा के सामने रविवार की रात मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमपी 1345 और दो पहिया वाहन की आमने-सामने की सीधी से टक्कर हो गई, दुघर्टना इतनी जबरदस्त थी कि दो पहिया वाहन चालक राज पटेल पुत्र अरविंद पटेल निवासी ग्राम पसला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक टीम के साथ पहुंच कर घटना का निरीक्षण कर शव को जिला चिकित्सालय में भेजा जहां सोमवार की सुबह पीएम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई हैं।

प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि कोतमा की तरफ से बारूद वाहन (मिनी ट्रक) आ रहा था सामने से राज पटेल दो पहिया वाहन चलाते हुए अचानक सीधे मिनी ट्रक के नीचे आ गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget