ट्रक व मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर, बाइक घुसी ट्रक के नीचे एक कि हुई मौत
अनूपपुर
जिले में रविवार की रात्रि कोतवाली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कोतमा रोड ग्राम पसला में सड़क दुघर्टना में मिनी ट्रक में सामने से आ रहे दो पहिया वाहन चालक 18 वर्षीय युवा की सीधी टक्कर से युवा मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस मौके में पहुंचकर शव को जिला चिकित्सालय में भेजा जहां सोमवार की सुबह पोस्टमार्डम करा परिजनों को सौंप कर जांच में जुट गई हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी अविंद जैन ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कोतमा रोड ग्राम पंचायत पसला ननका ढाबा के सामने रविवार की रात मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमपी 1345 और दो पहिया वाहन की आमने-सामने की सीधी से टक्कर हो गई, दुघर्टना इतनी जबरदस्त थी कि दो पहिया वाहन चालक राज पटेल पुत्र अरविंद पटेल निवासी ग्राम पसला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक टीम के साथ पहुंच कर घटना का निरीक्षण कर शव को जिला चिकित्सालय में भेजा जहां सोमवार की सुबह पीएम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई हैं।
प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि कोतमा की तरफ से बारूद वाहन (मिनी ट्रक) आ रहा था सामने से राज पटेल दो पहिया वाहन चलाते हुए अचानक सीधे मिनी ट्रक के नीचे आ गया।
