केवई नदी पर छतई में बांध का निर्माण रोकने सहित मांगो पर अडानी के खिलाफ शिवसेना ने सौपा ज्ञापन
अनूपपुर
शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे संभाग प्रमुख पवन पटेल के आदेश पर शिवसेना जिला अध्यक्ष राजेश महाराणा ने कोतमा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की है।
अडानी ग्रुप द्वारा कोतमा की जीवनदायिनी केवई नदी पर कोठी छतई में बांध का निर्माण किया जा रहा है। इस बांध के बनने के कारण नदी का प्राकृतिक प्रवाह प्रभावित होगा, जिससे कोतमा क्षेत्र में जल संकट गहरा सकता है। इस बांध के निर्माण से आने वाले समय में बारिश के समय को छोड़कर नदी का पानी आगे नहीं जा पाएगा, जिससे कोतमा, भालूमाड़ा, जमुना क्षेत्र में पेयजल संकट होगा । नदी के प्राकृतिक प्रवाह में परिवर्तन से पारिस्थितिकी तंत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। नदी के पानी की कमी से कृषि उत्पादन प्रभावित हो सकता है। अडानी कंपनी को निर्देश दिया जाए कि कोठी छतई केवाई नदी में बनाए जा रहे बांध निर्माण पर तुरंत रोक लगाई जाए।
कॉलरी के ठेकेदारों द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, जिससे मजदूरों को HPC रेट के हिसाब से मजदूरों को मजदूरी ना दे कर मात्र 240 या 250 रुपए ही भुगतान किए जा रहे है और राधा खदान साइडिंग में आए दिन ट्रेन के डिब्बों में चढ़कर (जिससे कभी कोई भी दुर्घटना हो सकती है) चोरों के द्वारा कोयला चोरी कर ईंट भट्टो में कोयले की बिक्री की जाती है। कॉलरी सुरक्षा प्रभारी मार्कण्डेय और अरुण सिंह मानो पूरी तरह से चोरों के सुरक्षा प्रभारी बने हैं कॉलरी महाप्रबंधक को निर्देश दिया जाए कि ठेकेदारों के द्वारा किए जा रहे मजदूरों का शोषण बंद किया जाए और कोयला चोरों पर कार्यवाही की जाए।
कोठी में अडानी ग्रुप, जे एम एस कंपनी, और रेऊला में खुले पावर प्लांट को निर्देश दिया जाए कि वे स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करें और क्षेत्र के विकास में योगदान दें। इसके अलावा, कोतमा क्षेत्र से हो रहे पलायन और मजदूरों के शोषण को रोकने के लिए भी उचित कार्रवाई की जाए। शिवसेना अनूपपुर जिला इकाई ने जल्द से जल्द इन सभी मांगों को पूरा ना करने पर शिवसेना उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।
