पूर्व पार्षद ने झूठी शिकायत के खिलाफ खोला मोर्चा, कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत


अनूपपुर

नगर पालिका परिषद अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 02 के पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने अपने खिलाफ लगातार फैलाए जा रहे भ्रामक आरोपों और झूठी शिकायतों के विरुद्ध कोतवाली अनूपपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में उन्होंने उल्लेख किया कि वे पिछले 15 वर्षों से लगातार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर तीन बार पार्षद निर्वाचित होकर वार्ड क्रमांक 02 के जनप्रतिनिधि के रूप में सेवाएँ दे चुके हैं। इतना लंबा जनसेवा का अनुभव और प्रतिष्ठा होते हुए भी उनके विरुद्ध जानबूझकर सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में झूठी खबरें प्रसारित की गई हैं।

पूर्व पार्षद ने बताया कि संजय चौधरी द्वारा 08.10.2025 को अवैध भूमि क्रय के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी को झूठी शिकायत की गई थी, जिसकी जांच राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की गई। जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट रूप से शिकायत पूरी तरह झूठी पाई गई है। पुरुषोत्तम चौधरी ने कहा कि संजय चौधरी द्वारा निराधार शिकायतें और भ्रामक सूचनाएँ फैलाकर उनकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। इससे उन्हें मानसिक तनाव और आर्थिक क्षति भी हुई है।

इसी आधार पर पूर्व पार्षद ने थाना प्रभारी से मांग की है कि संजय चौधरी, पार्षद वार्ड क्रमांक 02 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए, और निराधार, असत्य एवं झूठी शिकायतें करने के लिए उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। शिकायत के साथ पूर्व पार्षद ने जांच प्रतिवेदन की प्रति भी संलग्न की है, जिससे झूठी शिकायत की पुष्टि होती है और घटना की गंभीरता सामने आती है।

रेलवे स्टेशन बदहाल, टिकट काउंटर से प्लेटफॉर्म तक गंदगी, यात्रियों को बैठना भी मुश्किल

*नही है रोशनी, पानी, शौचालय, चारो तरफ घास*


अनूपपुर

जिले के मौहरी और हरद के बीच स्थित धुरवासिन रेलवे स्टेशन बदहाली की कगार पर है। स्टेशन परिसर में फैल रही गंदगी, दुर्गंध और अव्यवस्थाओं से यात्री बेहद परेशान हैं। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के दावों के विपरीत यहां स्टेशन प्रबंधन की लापरवाही साफ दिखाई देती है। स्टेशन परिसर के चारों ओर बड़ी-बड़ी गाजर घास, झाड़ियाँ और कचरे के ढेर जमा हैं। स्थानीय यात्रियों के अनुसार इन झाड़ियों में सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता है। साफ-सफाई न होने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर बैठना तक मुश्किल हो गया है।

कोतमा–बिजुरी–चिरमिरी क्षेत्र से कोयले के माध्यम से सरकार को हर साल करोड़ों का राजस्व मिलता है, लेकिन धुरवासिन स्टेशन को बुनियादी सुविधाएँ तक नहीं मिल रहीं। इस स्टेशन पर दर्जनों गांवों — कोटमी, तितरीपोड़ी, रक्सा, कोलमी, पडोर, देखल, धुरवासिन, फूनगा, बिजौरी, छोहरी आदि के लोग यात्रा के लिए निर्भर हैं, लेकिन सुविधा नाम की कोई व्यवस्था मौजूद नहीं है।

स्टेशन पर लगे दो हैंडपंपों से जंगयुक्त लाल पानी निकल रहा है, जिससे यात्री पीने के पानी के लिए अपने घरों से बोतल लेकर आने को मजबूर हैं। वहीं स्टेशन परिसर में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। कुछ ही बल्ब जलते हैं, जिससे रात में असुरक्षा का वातावरण बनता है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह कोतमा से आने वाला कर्मचारी टिकट जारी करता है, पर शाम को वह चंदिया–चिरमिरी ट्रेन से वापस लौट जाता है। इसके कारण रात में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट तक उपलब्ध नहीं हो पाता।

स्टेशन पर शौचालय की सुविधा बिल्कुल नहीं है। मजबूरन यात्रियों को झाड़ियों में ही पेशाब करना पड़ता है, जहाँ सांप-बिच्छू का खतरा रहता है। स्टेशन में यात्री प्रतीक्षालय भी उपलब्ध नहीं है, जिससे बरसात और गर्मी के दिनों में यात्रियों की परेशानी और बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने रेलवे प्रबंधन से धुरवासिन स्टेशन की स्थिति सुधारने तथा तत्काल साफ-सफाई, रोशनी और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

जमीन पर कब्जे की कोशिश, दो पक्षों में विवाद, जान से मारने की धमकी, हुई शिकायत


अनूपपुर

कोतमा में हाईवे रोड बनने के बाद से आसपास की जमीनों के दाम बढ़े हैं, जिसके साथ विवादों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को हाईवे के समीप वन डिपो के पास जमीन पर कब्जे और जान से मारने की धमकी देने को लेकर थाने में शिकायत दर्ज हुई है।

आवेदक आशीष सराफ निवासी कोतमा ने पुलिस को बताया कि उनके स्वामित्व वाली भूमि पर आलोक कुमार गोयनका निवासी बाजार वार्ड क्रमांक–2 द्वारा जबरन मजदूर लगाकर कब्जा किया जा रहा है रोकने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और रसूख का दबदबा भी दिखाया गया।

जानकारी के अनुसार, विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी मामला अदालत में विचाराधीन रहा है। रविवार को आलोक गोयनका द्वारा दो दर्जन से अधिक मजदूरों को लगाकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया, जिसके बाद आशीष सराफ ने इसका फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर कब्जे का आरोप लगाया और थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्षों के दस्तावेज तलब कर लिए हैं और प्रकरण की विवेचना जारी है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget