जमीन पर कब्जे की कोशिश, दो पक्षों में विवाद, जान से मारने की धमकी, हुई शिकायत
अनूपपुर
कोतमा में हाईवे रोड बनने के बाद से आसपास की जमीनों के दाम बढ़े हैं, जिसके साथ विवादों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को हाईवे के समीप वन डिपो के पास जमीन पर कब्जे और जान से मारने की धमकी देने को लेकर थाने में शिकायत दर्ज हुई है।
आवेदक आशीष सराफ निवासी कोतमा ने पुलिस को बताया कि उनके स्वामित्व वाली भूमि पर आलोक कुमार गोयनका निवासी बाजार वार्ड क्रमांक–2 द्वारा जबरन मजदूर लगाकर कब्जा किया जा रहा है रोकने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और रसूख का दबदबा भी दिखाया गया।
जानकारी के अनुसार, विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी मामला अदालत में विचाराधीन रहा है। रविवार को आलोक गोयनका द्वारा दो दर्जन से अधिक मजदूरों को लगाकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया, जिसके बाद आशीष सराफ ने इसका फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर कब्जे का आरोप लगाया और थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्षों के दस्तावेज तलब कर लिए हैं और प्रकरण की विवेचना जारी है।
