कोदो की रोटी खाने से 5 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती
उमरिया
उमरिया एक ही परिवार के पांच सदस्य कोदो दाना पीसकर उससे बने आटा की रोटी खाने के कारण गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। उल्टी दस्त चक्कर आना पेट में दर्द की शिकायत का मामला जिला अस्पताल में आने के बाद सभी लोगो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ सभी का इलाज चल रहा है। सभी पांच लोग ग्राम बदरेहल धमोखर के निवासी है, जिसमें तीन महिलाएं दो पुरुष है, सभी एक ही परिवार के है, जिनके नाम मनोहर सिंह 35 वर्ष, पत्नी मुकुंदी बाई 30 वर्ष, मां पान बाई 50 वर्ष, नरसिंह पिता मर्दन सिंह 56 वर्ष, मुकुंदी बाई की हालत गंभीर होने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
