पूर्व पार्षद ने झूठी शिकायत के खिलाफ खोला मोर्चा, कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत
अनूपपुर
नगर पालिका परिषद अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 02 के पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने अपने खिलाफ लगातार फैलाए जा रहे भ्रामक आरोपों और झूठी शिकायतों के विरुद्ध कोतवाली अनूपपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में उन्होंने उल्लेख किया कि वे पिछले 15 वर्षों से लगातार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर तीन बार पार्षद निर्वाचित होकर वार्ड क्रमांक 02 के जनप्रतिनिधि के रूप में सेवाएँ दे चुके हैं। इतना लंबा जनसेवा का अनुभव और प्रतिष्ठा होते हुए भी उनके विरुद्ध जानबूझकर सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में झूठी खबरें प्रसारित की गई हैं।
पूर्व पार्षद ने बताया कि संजय चौधरी द्वारा 08.10.2025 को अवैध भूमि क्रय के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी को झूठी शिकायत की गई थी, जिसकी जांच राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की गई। जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट रूप से शिकायत पूरी तरह झूठी पाई गई है। पुरुषोत्तम चौधरी ने कहा कि संजय चौधरी द्वारा निराधार शिकायतें और भ्रामक सूचनाएँ फैलाकर उनकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। इससे उन्हें मानसिक तनाव और आर्थिक क्षति भी हुई है।
इसी आधार पर पूर्व पार्षद ने थाना प्रभारी से मांग की है कि संजय चौधरी, पार्षद वार्ड क्रमांक 02 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए, और निराधार, असत्य एवं झूठी शिकायतें करने के लिए उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। शिकायत के साथ पूर्व पार्षद ने जांच प्रतिवेदन की प्रति भी संलग्न की है, जिससे झूठी शिकायत की पुष्टि होती है और घटना की गंभीरता सामने आती है।
