विद्यालय के शौचालय में गंदगी का अंबार, बच्चों को खुले में शौच जाने को मजबूर 


अनूपपुर

जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंघौरा में स्कूल के शौचालयों के अंदर और बाहर कचरे के ढेर और गंदगी फैली हुई है, शौचालयों की हालत बेहद खराब स्कूल के शौचालयों में सफाई का अभाव है, अंदर और बाहर कचरा पड़ा हुआ है, जिससे बदबू फैल रही है, मच्छर-मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है, स्वच्छ शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, शिक्षा विभाग और प्रशासन की लापरवाही के कारण स्कूल की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है, गंदगी के चलते छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल का शौचालय इतना गंदा और उपेक्षित है कि बच्चों को मजबूरन खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है, शौचालय में कचरे के ढेर, दीवारें बदहाल है।

स्थानीय अभिभावकों और छात्रों ने बताया कि स्कूल के शौचालयों में वर्षों से सफाई नहीं हुई है, कचरे के ढेर गंदगी और बदबू के कारण बच्चे शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, इसके अलावा स्कूल की दीवारें भी वर्षों से लिपाई-पुताई के अभाव में जर्जर हो चुकी हैं, जिससे स्कूल का माहौल उदासीन और अस्वच्छ लगता है, पानी की व्यवस्था न होना बना बड़ी समस्या शौचालयों में पानी की उचित व्यवस्था न होने से स्थिति और भी बिगड़ गई है, अभिभावकों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण उनके बच्चों को स्वच्छता के अभाव में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, जिला प्रशासन से मांग की है कि स्कूल में तुरंत सफाई शौचालयों की मरम्मत और पानी शुद्ध की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, स्कूल भवन की पुताई कराकर वातावरण को बच्चों के अनुकूल बनाया जाए।

बिरयानी सेंटर में हुआ विवाद, युवक ने मारी गोली, दहशत का माहौल


अनूपपुर

जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 05 माइंस कालोनी में गोली चलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 अगस्त की रात्रि लगभग 10:00 बजे बिजुरी माइन्स कॉलोनी वार्ड क्रमांक 05 में स्थित बाबू खान के बिरियानी सेंटर में एक युवक आया और बाबू खान के साथ वाद विवाद करने लगा, इस दौरान उस युवक ने बाबू खान पर गोली चला दी, जिससे उसके पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल भारी संख्या में पहुंचकर घायल को तत्काल केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ उपचार के लिए ले जाया गया, बिजुरी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जानकारी मिली है कि बिजुरी कालरी रिजनल वर्कशॉप में ड्राइवर शिवमंगल केवट का पुत्र है जो इस गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया।

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौके पर मौत, महिला घायल


उमरिया

जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घुनघुटी चैकी के पास 43 कन्नाबहरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उमरिया से शहडोल की ओर जा रही बाइक क्रमांक एमपी 18 एमएस 7627 सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक एचआर 55 एए 7401 से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया गया है कि युवक के साथ एक महिला भी थी, जो गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल महिला को शहडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। हादसे के बाद जब महिला से युवक की पहचान पूछी गई तो उसने मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे का प्रमुख कारण सामने से आ रहे वाहनों की तेज रोशनी हो सकती है, जिसकी वजह से बाइक सवार को सड़क किनारे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि घुनघुटी क्षेत्र में संचालित ढाबों के दोनों ओर दिन-रात ट्रक खड़े रहते हैं, जिससे सामने से आने वाले वाहन चालकों को सड़क साफ नजर नहीं आती और लगातार जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे खड़े ट्रकों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं पर रोक लग सके।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget