सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौके पर मौत, महिला घायल
उमरिया
जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घुनघुटी चैकी के पास 43 कन्नाबहरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उमरिया से शहडोल की ओर जा रही बाइक क्रमांक एमपी 18 एमएस 7627 सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक एचआर 55 एए 7401 से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया गया है कि युवक के साथ एक महिला भी थी, जो गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल महिला को शहडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। हादसे के बाद जब महिला से युवक की पहचान पूछी गई तो उसने मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे का प्रमुख कारण सामने से आ रहे वाहनों की तेज रोशनी हो सकती है, जिसकी वजह से बाइक सवार को सड़क किनारे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि घुनघुटी क्षेत्र में संचालित ढाबों के दोनों ओर दिन-रात ट्रक खड़े रहते हैं, जिससे सामने से आने वाले वाहन चालकों को सड़क साफ नजर नहीं आती और लगातार जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे खड़े ट्रकों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं पर रोक लग सके।
