बिरयानी सेंटर में हुआ विवाद, युवक ने मारी गोली, दहशत का माहौल
अनूपपुर
जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 05 माइंस कालोनी में गोली चलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 अगस्त की रात्रि लगभग 10:00 बजे बिजुरी माइन्स कॉलोनी वार्ड क्रमांक 05 में स्थित बाबू खान के बिरियानी सेंटर में एक युवक आया और बाबू खान के साथ वाद विवाद करने लगा, इस दौरान उस युवक ने बाबू खान पर गोली चला दी, जिससे उसके पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल भारी संख्या में पहुंचकर घायल को तत्काल केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ उपचार के लिए ले जाया गया, बिजुरी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जानकारी मिली है कि बिजुरी कालरी रिजनल वर्कशॉप में ड्राइवर शिवमंगल केवट का पुत्र है जो इस गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया।