विद्यालय के शौचालय में गंदगी का अंबार, बच्चों को खुले में शौच जाने को मजबूर

विद्यालय के शौचालय में गंदगी का अंबार, बच्चों को खुले में शौच जाने को मजबूर 


अनूपपुर

जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंघौरा में स्कूल के शौचालयों के अंदर और बाहर कचरे के ढेर और गंदगी फैली हुई है, शौचालयों की हालत बेहद खराब स्कूल के शौचालयों में सफाई का अभाव है, अंदर और बाहर कचरा पड़ा हुआ है, जिससे बदबू फैल रही है, मच्छर-मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है, स्वच्छ शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, शिक्षा विभाग और प्रशासन की लापरवाही के कारण स्कूल की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है, गंदगी के चलते छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल का शौचालय इतना गंदा और उपेक्षित है कि बच्चों को मजबूरन खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है, शौचालय में कचरे के ढेर, दीवारें बदहाल है।

स्थानीय अभिभावकों और छात्रों ने बताया कि स्कूल के शौचालयों में वर्षों से सफाई नहीं हुई है, कचरे के ढेर गंदगी और बदबू के कारण बच्चे शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, इसके अलावा स्कूल की दीवारें भी वर्षों से लिपाई-पुताई के अभाव में जर्जर हो चुकी हैं, जिससे स्कूल का माहौल उदासीन और अस्वच्छ लगता है, पानी की व्यवस्था न होना बना बड़ी समस्या शौचालयों में पानी की उचित व्यवस्था न होने से स्थिति और भी बिगड़ गई है, अभिभावकों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण उनके बच्चों को स्वच्छता के अभाव में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, जिला प्रशासन से मांग की है कि स्कूल में तुरंत सफाई शौचालयों की मरम्मत और पानी शुद्ध की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, स्कूल भवन की पुताई कराकर वातावरण को बच्चों के अनुकूल बनाया जाए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget