पत्नी के मारपीट की शिकायत के बाद पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी


शहडोल 

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद और कथित मानसिक प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के कुछ घंटे पहले ही पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी।

जैतपुर नगर में रहने वाले रामनारायण कहार (34) ने 12 जनवरी को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या से कुछ घंटे पहले रामनारायण की पत्नी लक्ष्मी कहार ने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जैतपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जब रामनारायण को यह जानकारी मिली कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, तो वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गया। इसी मानसिक दबाव और तनाव के चलते उसने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि जब पत्नी ने पति को फांसी के फंदे पर लटका देखा, तो वह तुरंत थाने पहुंची और घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद वह अपने मायके चली गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

विवेचना के दौरान मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मी कहार आए दिन रामनारायण के साथ गाली-गलौज करती थी और कई बार मारपीट भी करती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के एक दिन पहले भी पत्नी ने विवाद की शुरुआत की थी और मारपीट के बाद उल्टा थाने जाकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी थी। रामनारायण का विवाह धनपुरी की रहने वाली लक्ष्मी के साथ 2017 में हुआ था, शादी के कुछ समय बाद ही दोनों परिवार से अलग रहने लगे थे। अलग रहने के दौरान पति पत्नि का विवाद रोज होता था। 

तीन हाथियों का समूह मकान में किया तोड़ फोड़, घर में घुसे दो चोर पकड़े गए, चोरी का माल बरामद


अनूपपुर

तीन हाथियों को समूह बुधवार के दिन वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी के पचौहा पंचायत के पाठबाबा के जंगल में दिन भर विश्राम करने बाद देर रात कुसुमहाई टकहुली चांदपुर गुवारी अमगवां होते हुए, 22 जनवरी गुरुवार की सुबह वन परिक्षेत्र थाना एवं तहसील अनूपपुर के ग्राम पंचायत छुलहा के छुलहा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं गोंडान टोला के पीछे लेंटाना की झाड़ियो के बीच पहुंचकर विश्राम कर रहे है, हाथियों के द्वारा विगत रात दो मकान में तोड़फोड़ कर ग्रामीणों के खेत एवं बाडिंयों में लगे विभिन्न तरह के फसलों को अपना आहार बनाया है हाथियों का समूह विगत 29 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से प्रवेश कर अनूपपुर जिले के जैतहरी क्षेत्र से अनूपपुर क्षेत्र में प्रवेश कर विचरण कर रहा है, वन विभाग का गस्ती दल हाथियों के विचरण पर निगरानी रखते हुए ग्रामीण जनों को हाथियों से दूरी बनाए रखने हाथियों के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी नहीं करने की अपील की है।

*घर में घुसे दो चोर पकड़े गए, चोरी का माल बरामद*


शहडोल जिले के थाना जैतपुर क्षेत्र अंतर्गत रसमोहनी गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसे चोरों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पकड़ लिया। घटना 20 जनवरी 2026 की रात की है, जब विवेक सोनी के घर में एक व्यक्ति चोरी के इरादे से घुसा। आहट मिलने पर गृहस्वामी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रात्रि गश्त पर तैनात सउनि लालदास चौधरी व आरक्षक अहमद मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर थाने लाए। पूछताछ में आरोपी के एक अन्य साथी के मोटरसाइकिल से फरार होने की जानकारी मिली। विवेचना के दौरान रसमोहनी में पूर्व में हुई दो छोटी चोरियों को भी आरोपियों ने स्वीकार किया। साक्ष्यों के आधार पर सूरज सिंह गोड उर्फ छोटू (22) एवं अनिल प्रजापति (20), दोनों निवासी ग्राम बरगवां-24 को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल सहित चोरी गया मशरूका बरामद कर जप्त किया गया। 

प्रलेस के दिवंगत स्तम्भों को दी गई श्रद्धांजलि, दूषित पेयजल आपूर्ति के बारे में होगी महत्वपूर्ण बैठक 


अनूपपुर

प्रलेस की जनवरी माह की बैठक सी पी आई कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रलेस के हाल ही में दिवंगत साहित्यकारों- ज्ञानरंजन,अवधेश प्रीत, विनोद शुक्ल, वीरेंद्र यादव,राजेंद्र कुमार, नासिर अहमद सिकंदर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और इसी क्रम में प्रलेस अनूपपुर की उपाध्यक्ष सुधा शर्मा के सुपुत्र विष्णुशरण पाण्डेय जिनका दुर्घटना में निधन हो गया था, उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सभी की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट मौन रह कर प्रार्थना की गई।

प्रलेस अनूपपुर के अध्यक्ष गिरीश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अनूपपुर नगरपालिका के द्वारा जिस पेयजल की आपूर्ति की जा रही है उसमें दूषित जल आकर मिलता है। अभी हाल ही में इंदौर और गांधीनगर में तमाम लोग दूषित पेयजल के उपयोग के कारण अकाल ही कालकलवित हो गए हैं। कुछ दिन पूर्व ही अनूपपुर नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जीवेंद्र सिंह ने पेयजल आपूर्ति की पूरी प्रणाली का गंभीरता पूर्वक निरीक्षण किया और पाया कि यह बहुत गंभीर मामला है, यदि समय पर न चेता गया तो इसके गंभीर परिणाम आ सकते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए दिनांक 25 जनवरी को सायं 4 बजे एक वृहत बैठक सी पी आई कार्यालय में आयोजित की गई है जिसमें नगर के प्रबुद्ध और चिंतक नागरिकों से अपील की गई है कि इसमें शिरकत करके इसके समाधान हेतु सहभागी बनें।

अनूपपुर नगरपालिका द्वारा संचालित पुस्तकालय व वाचनालय वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। इसके लिए नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका अध्यक्ष, कलेक्टर और कमिश्नर सभी से मिलकर आवेदन किया गया पर सिवा आश्वासनों के और कुछ भी नहीं मिला और न ही पुस्तकालय प्रारंभ हुआ, जबकि जैतहरी में नई ई लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ है तथा शहडोल में भी इस हेतु लाखों रूपए आबंटित किये गये हैं पर अनूपपुर में चालू लायब्रेरी बंद कर दी गई है। इस विषय पर भी चर्चा होनी है।अस्तु इस हेतु बैठक में उपस्थित होने के लिए अपील की गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget