बच्चों की सुरक्षा खतरे में स्कूल प्रांगण में सालों से खुला पड़ा है गहरा गड्ढा, दुर्घटना का बना रहता है खतरा


अनूपपुर

जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघौरा के शासकीय पूर्व प्राथमिक विद्यालय में नन्हे-मुन्ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। यहां स्कूल के हैंड पंप के पास सोखपीट का एक गहरा गड्ढा खोदा गया था, जिसे अधूरा छोड़ दिया गया। तब से लेकर आज तक यह गड्ढा खुला पड़ा है, जिससे बच्चों के लिए लगातार दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

स्थानीय अभिभावकों और शिक्षकों का कहना है कि यह गड्ढा स्कूल प्रांगण में एक बड़े जाल की तरह है। छोटे बच्चे दौड़ते-खेलते हैं और उनका इस खुले गड्ढे में गिरना किसी भी समय एक बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे सकता है। अभिभावकों में इसको लेकर रोज डर बना रहता है, ग्रामीणों के मुताबिक, यह कार्य पंचायत एजेंसी द्वारा कराया गया था, लेकिन कार्य शुरू करने के बाद इसे बीच में ही छोड़ दिया गया। लगातार शिकायतों के बावजूद न तो गड्ढे को ढंका गया और न ही सोखपीट के कार्य को पूरा किया गया 

ग्रामवासियों और शिक्षक ने बताया हम लगातार इस मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाते और बताते हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। कागजों में कार्य पूरा दिखाया जा सकता है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि यह गड्ढा बच्चों की जान के लिए खतरा बना हुआ है, अभिवावकों ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैतहरी (सीईओ) को अवगत कराते हुए  तत्काल इस खुले गड्ढे को ढंकने या सोखपीट के कार्य को पूरा करने का आग्रह किया है, ताकि किसी बड़े हादसे को होने से पहले रोका जा सके।

झाड़-फूंक से इलाज के नाम विकलांग युवक से ठगी, झांसा देकर ठगों ने उड़ाए 35 हजार

*बकरा, 60 किलो चना, कंबल व शराब भी ले लिए*


शहडोल

जिले से एक ऐसा ठगी का मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को हैरान कर दिया है। झाड़फूंक और चमत्कारी इलाज का झांसा देकर एक विकलांग युवक से न केवल हजारों रुपये बल्कि अनोखी सामग्री तक ठग ली गई। आरोप है कि एक बंटी और दो बबली से मिलकर बने गिरोह ने विकलांग युवक को झांसे में लेकर 35 हजार रुपये नगद, एक काला बकरा, 60 किलो चना, एक कंबल और शराब की बोतल हड़प ली। मामला पुलिस की अनदेखी के चलते लंबे समय तक दबा रहा, लेकिन आखिरकार पीड़ित की जिद और लगातार प्रयास के बाद मामला दर्ज हो सका।

 मामला गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम बरेली का है। यहां रहने वाला विकलांग महेंद्र सिंह बीते 27 तारीख को अपने पिता का इलाज कराने  कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल पहुंचा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात दो महिलाओं और एक पुरुष से हुई। आरोपियों ने खुद को चमत्कारी झाड़फूंक करने वाला बताकर महेंद्र को भरोसे में ले लिया। उन्होंने महेंद्र को विश्वास दिलाया कि उनकी विशेष विधि और इलाज से उसकी विकलांगता पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।

ग्रामीण और सीधी सोच वाले महेंद्र को यह दावा सच लगा। अपनी विकलांगता से मुक्ति पाने की उम्मीद में उसने आरोपियों को 35 हजार रुपये नगद, एक काला बकरा, 60 किलो चना, एक कंबल और शराब की बोतल तक दे डाली। महेंद्र को भरोसा था कि उसे जीवन भर की बीमारी से छुटकारा मिलेगा। लेकिन आरोपियों ने पैसे और सामग्री हथियाने के बाद वहां से रफूचक्कर हो गए। महेंद्र कई दिनों तक आरोपियों का इंतजार करता रहा और बार-बार दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क करता रहा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ठगी का एहसास होने पर उसने गोहपारू थाने का रुख किया और पूरी आपबीती सुनाई। लेकिन यहां उसे न्याय नहीं मिला। कई दिनों तक थाने के चक्कर काटने के बावजूद पुलिस ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया।

लगातार निराशा मिलने के बाद महेंद्र ने हिम्मत जुटाई और लगभग 40 किलोमीटर का सफर तय कर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के पास पहुंचा। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। इसके बाद करीब दो माह की देरी के बाद आखिरकार गोहपारू पुलिस ने दो महिलाओं और एक पुरुष  के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामले ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित महेंद्र का कहना है कि यदि शुरूआत में ही उसकी बात सुनी जाती तो आरोपियों तक समय रहते पहुंचा जा सकता था। वहीं जिलेभर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि चमत्कारी इलाज और झाड़फूंक के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेलकर इस तरह की ठगी कितनी आसानी से हो जाती है।

 विवाहित महिला के साथ पड़ोस का रहने वाले युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

*खेत मे आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम*


शहडोल

जिले के सीधी थाना क्षेत्र में एक बार फिर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां खेत में काम करने गई 30 वर्षीय विवाहित महिला के साथ पड़ोस का रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना उस समय हुई जब महिला खेत में अकेली निंदाई का काम कर रही थी। मौके का फायदा उठाकर आरोपी मनीष खान वहां पहुंचा और महिला के कपड़े फाड़कर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत पर शहडोल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सीधी थाना क्षेत्र की रहने वाली 30 वर्षीय शादीशुदा बाल बच्चो वाली किसान महिला सुबह खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान वहां मनीष खान पहुंच गया और महिला को अकेली देख उसकी नीयत डोल गई। मौके का फायदा उठाकर आरोपी मनीष खान वहां पहुंचा और महिला के कपड़े फाड़कर उसके साथ बलपूर्वक बलात्कार किया। पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद साहस जुटाकर उसने महिला थाना शहडोल में शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जीरो में अपराध दर्ज कर केस डायरी सीधी थाना पुलिस को सौंप दी। सीधी थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक मनीष खान को हिरासत में लिया। उसके खिलाफ धारा 64(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर, आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।वही इस पूरे मामले में शहडोल ASP अभिषेक दिवान का कहना है कि, खेत में काम कर रही एक महिला के साथ पड़ोस का ही रहने वाले एक व्यक्ति उसके साथ जबरन दुराचार किया। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget