विवाहित महिला के साथ पड़ोस का रहने वाले युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
*खेत मे आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम*
शहडोल
जिले के सीधी थाना क्षेत्र में एक बार फिर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां खेत में काम करने गई 30 वर्षीय विवाहित महिला के साथ पड़ोस का रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना उस समय हुई जब महिला खेत में अकेली निंदाई का काम कर रही थी। मौके का फायदा उठाकर आरोपी मनीष खान वहां पहुंचा और महिला के कपड़े फाड़कर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत पर शहडोल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सीधी थाना क्षेत्र की रहने वाली 30 वर्षीय शादीशुदा बाल बच्चो वाली किसान महिला सुबह खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान वहां मनीष खान पहुंच गया और महिला को अकेली देख उसकी नीयत डोल गई। मौके का फायदा उठाकर आरोपी मनीष खान वहां पहुंचा और महिला के कपड़े फाड़कर उसके साथ बलपूर्वक बलात्कार किया। पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद साहस जुटाकर उसने महिला थाना शहडोल में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जीरो में अपराध दर्ज कर केस डायरी सीधी थाना पुलिस को सौंप दी। सीधी थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक मनीष खान को हिरासत में लिया। उसके खिलाफ धारा 64(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर, आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।वही इस पूरे मामले में शहडोल ASP अभिषेक दिवान का कहना है कि, खेत में काम कर रही एक महिला के साथ पड़ोस का ही रहने वाले एक व्यक्ति उसके साथ जबरन दुराचार किया। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है।