अवैध देशी पिस्टल से फायरिंग करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले में बीते दिवस गोली चलाने वाले घटित गंभीर अपराध पर बिजुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई है। बिजुरी पुलिस को थाना क्षेत्र के वार्ड क्र. 06 में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना तस्दीक पर फऱियादी अफरोज अली निवासी वार्ड क्र. 06 माईनस कालोनी बिजुरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी बिरयानी की दुकान के पास आरोपी कृष केवट आया और उसके छोटे भाई सरफराज उर्फ बाबू को बुलाया, अपने पास रखी अवैध पिस्टल दिखाया पिस्टल दिखाने के दौरान आरोपी की लापरवाही के कारण गोली चल गई जो आहत सरफराज उर्फ बाबू को लगी, जिससे उसके बांए जांघ में और दाहिने जांघ में चोट लगी है, जिसे ईलाज हेतु मनेन्द्रगढ छ.ग. में अस्पताल में भर्ती किया गया है, रिपोर्ट पर थाना बिजुरी में अपराध क्र. 257/25 धारा 125 बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
प्रकरण सदर की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल टीम बनाकर बिजुरी पुलिस द्वारा अनुंसंधान किया गया और आरोपी कृष केवट को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त देशी पिस्तौल और 01 जिन्दा कारतूस बरामद कराया। आरोपी कृष केवट के विरुद्ध थाना बिजुरी में पूर्व में भी अपराध क्र. 172/24 ,92/25 धारा 296,115(2),351(2) BNS के पंजीबद्ध है, इस प्रकार शातिर अपराधी को बिजुरी पुलिस द्वारा घटना के 6 घंटे के भीतर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, साक्ष्य संकलन कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है।