समाचार 01 फ़ोटो 01
अवैध देशी पिस्टल से फायरिंग करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले में बीते दिवस गोली चलाने वाले घटित गंभीर अपराध पर बिजुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई है। बिजुरी पुलिस को थाना क्षेत्र के वार्ड क्र. 06 में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना तस्दीक पर फऱियादी अफरोज अली निवासी वार्ड क्र. 06 माईनस कालोनी बिजुरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी बिरयानी की दुकान के पास आरोपी कृष केवट आया और उसके छोटे भाई सरफराज उर्फ बाबू को बुलाया, अपने पास रखी अवैध पिस्टल दिखाया पिस्टल दिखाने के दौरान आरोपी की लापरवाही के कारण गोली चल गई जो आहत सरफराज उर्फ बाबू को लगी, जिससे उसके बांए जांघ में और दाहिने जांघ में चोट लगी है, जिसे ईलाज हेतु मनेन्द्रगढ छ.ग. में अस्पताल में भर्ती किया गया है, रिपोर्ट पर थाना बिजुरी में अपराध क्र. 257/25 धारा 125 बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
प्रकरण सदर की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल टीम बनाकर बिजुरी पुलिस द्वारा अनुंसंधान किया गया और आरोपी कृष केवट को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त देशी पिस्तौल और 01 जिन्दा कारतूस बरामद कराया। आरोपी कृष केवट के विरुद्ध थाना बिजुरी में पूर्व में भी अपराध क्र. 172/24 ,92/25 धारा 296,115(2),351(2) BNS के पंजीबद्ध है, इस प्रकार शातिर अपराधी को बिजुरी पुलिस द्वारा घटना के 6 घंटे के भीतर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, साक्ष्य संकलन कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
विद्यालय के शौचालय में गंदगी का अंबार, बच्चों को खुले में शौच जाने को मजबूर
अनूपपुर
जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंघौरा में स्कूल के शौचालयों के अंदर और बाहर कचरे के ढेर और गंदगी फैली हुई है, शौचालयों की हालत बेहद खराब स्कूल के शौचालयों में सफाई का अभाव है, अंदर और बाहर कचरा पड़ा हुआ है, जिससे बदबू फैल रही है, मच्छर-मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है, स्वच्छ शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, शिक्षा विभाग और प्रशासन की लापरवाही के कारण स्कूल की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है, गंदगी के चलते छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल का शौचालय इतना गंदा और उपेक्षित है कि बच्चों को मजबूरन खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है, शौचालय में कचरे के ढेर, दीवारें बदहाल है।
स्थानीय अभिभावकों और छात्रों ने बताया कि स्कूल के शौचालयों में वर्षों से सफाई नहीं हुई है, कचरे के ढेर गंदगी और बदबू के कारण बच्चे शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, इसके अलावा स्कूल की दीवारें भी वर्षों से लिपाई-पुताई के अभाव में जर्जर हो चुकी हैं, जिससे स्कूल का माहौल उदासीन और अस्वच्छ लगता है, पानी की व्यवस्था न होना बना बड़ी समस्या शौचालयों में पानी की उचित व्यवस्था न होने से स्थिति और भी बिगड़ गई है, अभिभावकों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण उनके बच्चों को स्वच्छता के अभाव में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, जिला प्रशासन से मांग की है कि स्कूल में तुरंत सफाई शौचालयों की मरम्मत और पानी शुद्ध की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, स्कूल भवन की पुताई कराकर वातावरण को बच्चों के अनुकूल बनाया जाए।
समाचार 03 फ़ोटो 03
विवाहित महिला के साथ पड़ोस का रहने वाले युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
*खेत मे आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम*
शहडोल
जिले के सीधी थाना क्षेत्र में एक बार फिर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां खेत में काम करने गई 30 वर्षीय विवाहित महिला के साथ पड़ोस का रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना उस समय हुई जब महिला खेत में अकेली निंदाई का काम कर रही थी। मौके का फायदा उठाकर आरोपी मनीष खान वहां पहुंचा और महिला के कपड़े फाड़कर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत पर शहडोल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सीधी थाना क्षेत्र की रहने वाली 30 वर्षीय शादीशुदा बाल बच्चो वाली किसान महिला सुबह खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान वहां मनीष खान पहुंच गया और महिला को अकेली देख उसकी नीयत डोल गई। मौके का फायदा उठाकर आरोपी मनीष खान वहां पहुंचा और महिला के कपड़े फाड़कर उसके साथ बलपूर्वक बलात्कार किया। पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद साहस जुटाकर उसने महिला थाना शहडोल में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जीरो में अपराध दर्ज कर केस डायरी सीधी थाना पुलिस को सौंप दी। सीधी थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक मनीष खान को हिरासत में लिया। उसके खिलाफ धारा 64(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर, आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।वही इस पूरे मामले में शहडोल ASP अभिषेक दिवान का कहना है कि, खेत में काम कर रही एक महिला के साथ पड़ोस का ही रहने वाले एक व्यक्ति उसके साथ जबरन दुराचार किया। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
झाड़-फूंक से इलाज के नाम विकलांग युवक से ठगी, झांसा देकर ठगों ने उड़ाए 35 हजार
*बकरा, 60 किलो चना, कंबल व शराब भी ले लिए*
शहडोल
जिले से एक ऐसा ठगी का मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को हैरान कर दिया है। झाड़फूंक और चमत्कारी इलाज का झांसा देकर एक विकलांग युवक से न केवल हजारों रुपये बल्कि अनोखी सामग्री तक ठग ली गई। आरोप है कि एक बंटी और दो बबली से मिलकर बने गिरोह ने विकलांग युवक को झांसे में लेकर 35 हजार रुपये नगद, एक काला बकरा, 60 किलो चना, एक कंबल और शराब की बोतल हड़प ली। मामला पुलिस की अनदेखी के चलते लंबे समय तक दबा रहा, लेकिन आखिरकार पीड़ित की जिद और लगातार प्रयास के बाद मामला दर्ज हो सका।
मामला गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम बरेली का है। यहां रहने वाला विकलांग महेंद्र सिंह बीते 27 तारीख को अपने पिता का इलाज कराने कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल पहुंचा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात दो महिलाओं और एक पुरुष से हुई। आरोपियों ने खुद को चमत्कारी झाड़फूंक करने वाला बताकर महेंद्र को भरोसे में ले लिया। उन्होंने महेंद्र को विश्वास दिलाया कि उनकी विशेष विधि और इलाज से उसकी विकलांगता पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।
ग्रामीण और सीधी सोच वाले महेंद्र को यह दावा सच लगा। अपनी विकलांगता से मुक्ति पाने की उम्मीद में उसने आरोपियों को 35 हजार रुपये नगद, एक काला बकरा, 60 किलो चना, एक कंबल और शराब की बोतल तक दे डाली। महेंद्र को भरोसा था कि उसे जीवन भर की बीमारी से छुटकारा मिलेगा। लेकिन आरोपियों ने पैसे और सामग्री हथियाने के बाद वहां से रफूचक्कर हो गए। महेंद्र कई दिनों तक आरोपियों का इंतजार करता रहा और बार-बार दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क करता रहा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ठगी का एहसास होने पर उसने गोहपारू थाने का रुख किया और पूरी आपबीती सुनाई। लेकिन यहां उसे न्याय नहीं मिला। कई दिनों तक थाने के चक्कर काटने के बावजूद पुलिस ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया।
लगातार निराशा मिलने के बाद महेंद्र ने हिम्मत जुटाई और लगभग 40 किलोमीटर का सफर तय कर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के पास पहुंचा। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। इसके बाद करीब दो माह की देरी के बाद आखिरकार गोहपारू पुलिस ने दो महिलाओं और एक पुरुष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामले ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित महेंद्र का कहना है कि यदि शुरूआत में ही उसकी बात सुनी जाती तो आरोपियों तक समय रहते पहुंचा जा सकता था। वहीं जिलेभर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि चमत्कारी इलाज और झाड़फूंक के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेलकर इस तरह की ठगी कितनी आसानी से हो जाती है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
परिषद की लापरवाही से तालाब जा रहा मल-मूत्र युक्त पानी, नहीं हुई कार्यवाही तो होगा आंदोलन
*सीएमओ व नप अध्यक्ष मौन*
अनूपपुर
कांग्रेस पार्टी के नेता रमेश सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखकर नगर परिषद जैतहरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि परिषद भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है। भ्रमण के दौरान वार्ड सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने अवगत कराया कि वार्ड क्रमांक 05 में स्थित फूटहा तालाब में पूरे नगर का सीवरेज का गंदा पानी लगातार डाला जा रहा है।
रमेश सिंह ने स्वयं तालाब का निरीक्षण कर वीडियोग्राफी कराई। स्थानीय निवासियों के अनुसार नगर से बाहर जाने वाले नाले का निर्माण तकनीकी रूप से गलत किया गया है, जिसमें भ्रष्टाचार की बू आती है। इसी को छुपाने के लिए नाले को तोड़कर उसका पानी फूटहा तालाब में छोड़ा जा रहा है। इस कारण तालाब की गंदगी दिन-प्रतिदिन विकराल रूप ले रही है, जिसका सीधा असर आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ना तय है। नगर परिषद अध्यक्ष व सीएमओ की सहमति से तालाब में गन्दा पानी जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि जान बूझकर ऐसा किया गया है, तालाब का पुरी तरह प्रदूषित हो गया हैं, जिम्मेदारों को यह सब दिखाई ही नही देता।
उन्होंने कलेक्टर को पत्र में लिखा कि इस पूरे मामले में नगर परिषद जैतहरी के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिकारी दोषी हैं। यह कानून का उल्लंघन और लोक-प्रदूषण की श्रेणी में आता है। अतः प्रशासन को तत्काल कार्रवाई कर जिम्मेदारों पर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए, साथ ही तालाब से प्रदूषण हटाने की व्यवस्था करनी होगी।
रमेश सिंह ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिवस के अंदर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे आमजन के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होंगे। ऐसी स्थिति में सम्पूर्ण जवाबदारी नगरीय निकाय और प्रशासन की होगी।
समाचार 06 फ़ोटो 06
बच्चों की सुरक्षा खतरे में स्कूल प्रांगण में सालों से खुला पड़ा है गहरा गड्ढा, दुर्घटना का बना रहता है खतरा
अनूपपुर
जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघौरा के शासकीय पूर्व प्राथमिक विद्यालय में नन्हे-मुन्ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। यहां स्कूल के हैंड पंप के पास सोखपीट का एक गहरा गड्ढा खोदा गया था, जिसे अधूरा छोड़ दिया गया। तब से लेकर आज तक यह गड्ढा खुला पड़ा है, जिससे बच्चों के लिए लगातार दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
स्थानीय अभिभावकों और शिक्षकों का कहना है कि यह गड्ढा स्कूल प्रांगण में एक बड़े जाल की तरह है। छोटे बच्चे दौड़ते-खेलते हैं और उनका इस खुले गड्ढे में गिरना किसी भी समय एक बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे सकता है। अभिभावकों में इसको लेकर रोज डर बना रहता है ग्रामीणों के मुताबिक, यह कार्य पंचायत एजेंसी द्वारा कराया गया था, लेकिन कार्य शुरू करने के बाद इसे बीच में ही छोड़ दिया गया। लगातार शिकायतों के बावजूद न तो गड्ढे को ढंका गया और न ही सोखपीट के कार्य को पूरा किया गया
ग्रामवासियों और शिक्षक ने बताया हम लगातार इस मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाते और बताते हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। कागजों में कार्य पूरा दिखाया जा सकता है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि यह गड्ढा बच्चों की जान के लिए खतरा बना हुआ है पत्रकार ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैतहरी (सीईओ) को अवगत कराते हुए तत्काल इस खुले गड्ढे को ढंकने या सोखपीट के कार्य को पूरा करने का आग्रह किया है, ताकि किसी बड़े हादसे को होने से पहले रोका जा सके।
समाचार 07 फ़ोटो 07
ज्ञान निकेतन स्कूल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
शहडोल
स्कूल खेल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित जिला शहडोल की विकासखंड वॉलीबॉल प्रतियोगिता जो 20 अगस्त दिन बुधवार को U 14, U 17 बुढार ज्ञान निकेतन स्कूल में सफलता पूर्वक संपन्न हुई, यहां से चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता जो कि ब्यौहारी में आयोजित हो रही, सभी चयनित खिलाड़ी जिला स्तर में भाग लेंगे, खेल प्रशिक्षक मोहम्मद इमरान ने बताया इसमें सेवेन ओसियन पब्लिक स्कूल ग्रीन बेल्स पब्लिक स्कूल ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल विद्यासागर स्कूल आदि बुढार ब्लॉक के अंतर्गत लगभग 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया, यहां से चयनित खिलाड़ी 69 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन में भाग कर सकेंगे।
समाचार 08
अपहृता नाबालिग बालिका दस्तयाब, अपहरणकर्ता को भेजा जेल
अनूपपुर
फरियादिया द्वारा थाना उपस्थित आकर जुवानी रिपोर्ट लेख कराई कि मेरी नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना बिजुरी में अपराध क्र. 230/25 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध सदर कायम कर अनुसंधान मे लिया गया । विवेचना के दौरान बिजुरी पुलिस द्वारा उपरोक्त नाबालिग बालिका को अमलाई से दस्तयाब कर उसके माता पिता को सुपुर्दगी मे दिया गया, दस्तयाब नाबालिग बालिका द्वारा बताया गया कि उसके पडोस का रहने वाला दुर्गेश कोल पिता स्व. दशरथ कोल उम्र 22 वर्ष निवासी गलैया टोला बिजुरी का नाबालिग बालिका को शादी करने की मोबाईल फोन से बात कर जम्मू बुलाया था तथा उसे लेकर लगभग एक माह तक अपने पास रखा रहा। अपरहृता के कथन एवं सरंक्षण अपहता की मां के कथन पर पाया गया कि दुर्गेश कोल संरक्षक मां की बिना मर्जी के नाबालिग बालिका को शादी करने की बात कहकर बुला रखा था जो मामले में धारा 87 बीएनएस का ईजाफा कर आरोपी को गिरिफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
समाचार 09
दो फरार फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तारी
थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे दो स्थाई गिरफ्तारी वारंट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनूपपुर द्वारा धारा 279, 337,338 भारतीय दंड विधान में फरार चल रहे आरोपी रामकरण बैगा पिता प्रेमलाल बैगा उम्र करीब 29 साल निवासी बकही थाना चचाई का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इसी तरह न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर द्वारा राज वंशकार पिता ब्रजेश वंशकार उम्र करीब 19 साल निवासी चंदासटोला, अनूपपुर के विरुद्ध धारा 294, 323 327, 506 भारतीय दंड विधान में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। दोनों फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारंट को माननीय न्यायालय पेश करने पर जेल भेजा गया है
समाचार 10
बिना परमिट चल रही स्कूल बस पर कार्यवाही
अनूपपुर
सुरक्षित स्कूल बस अभियान 2.0 के तहत जिले में यातायात पुलिस द्वारा निरंतर जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज 3 स्कूल बसों पर कार्यवाही की गई, जो नियम विरुद्ध संचालित हो रही थीं। डिवाइन वैदिक हाई स्कूल, कोतमा की बस क्रमांक MP-18-P-0223 बिना परमिट पाई गई, जिस पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया। यह विशेष अभियान 19 से 28 अगस्त तक* जिले में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराना है।